भारतीय महिलाओं के पसंदीदा परिधानों की बात की जाए तो, साड़ी का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है। खासतौर पर महिलाएं अगर साड़ी लवर हैं, तो वॉर्डरोब में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइनर साड़ी नजर आ जाएंगी। मगर कोई भी डिजाइनर साड़ी पहनने के बाद तब अच्छी लगती है, जब उसका ब्लाउज भी डिजाइनर हो और साड़ी को खूबसूरती के साथ ड्रेप किया गया हो।
मगर 30-35 वर्ष तक की महिलाओं को तो हम साड़ी में स्टाइलिश अंदाज में देखते हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाएं खूबसूरत साड़ी तो पहनना पसंद करती हैं, मगर साड़ी के साथ ब्लाउज की डिजाइन का चुनाव करना उनके लिए कठिन हो जाता है क्योंकि उन्हें लुक्स के साथ-साथ अपनी परिपक्वता का भी ध्यान रखना पड़ता है।
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं, जो साड़ी में लाजवाब नजर आती हैं। 'धक-धक गर्ल' यानि माधुरी दीक्षित भी उन्हीं में से एक हैं। माधुरी दीक्षित को कई अवसरों पर शानदार साड़ी लुक्स में देखा जा चुका है। साड़ी के साथ उनके ब्लाउज भी कमाल के होते हैं, जिन्में वह अधिक यूथफुल नजर आती हैं और उनकी उम्र भी घटी हुई नजर आती है।
15 मई को माधुरी दीक्षित का जन्मदिन हैं और इस अवसर पर हम 45 प्लस उम्र की महिलाओं के उनके कुछ ब्लाउज डिजाइंस की झलक दिखाएंगे, जो वे भी रीक्रिएट करा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 'कॉलर ब्लाउज' के साथ साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल सीखें
हाफ नेट ब्लाउज डिजाइन आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। आमतौर पर इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में आपने युवा महिलाओं को ही देखा होगा। मगर यदि आपकी उम्र 40 प्लस है या फिर आप उम्र के 45वें पड़ाव पर हैं, तो भी इस तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन आपको यूथफुल लुक देग। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप माधुरी दीक्षित के इस ब्लाउज डिजाइन को कैसे रीक्रिएट करा सकती हैं।
अगर आप हाफ नेट ब्लाउज डिजाइन बनवा रही हैं, तो प्लेट नेट की जगह आप प्रिंटेड नेट, स्पार्कल वाली नेट या फिर एंब्रॉयडरी वाली नेट का चुनाव करें। ऐसा इसलिए क्योंकि बढ़ती उम्र के साथ अगर बाजुओं की त्वचा ढीली पड़ गई है या फिर बाजू मोटी और थुलथुली हो गई है, तो साधारण नेट में यह सब कमियां बाहर झलकने लगेंगी।
स्लीवलेस ब्लाउज का चलन नया नहीं है। यह फैशन काफी समय से चला आ रहा है और आज भी महिलाओं में स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। आपको बता दें कि स्लीवलेस ब्लाउज आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस टच देते हैं। अगर आप 45 वर्ष की उम्र को पार कर चुकी हैं और आपको स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का मन तो होता है, मगर आप झिझक महसूस करती हैं, तो माधुरी दीक्षित का यह लुक एक बार गौर से दखें। आप भी उसे रीक्रिएट कर सकती हैं।
अगर आपकी बाजू मोटी है और आपको इस तरह के ब्लाउज पहनने में अटपटा लगता है, तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज के शोल्डर को ब्रॉड बनवाना चाहिए। इससे आपकी बाजुएं पतली नजर आएगी।
आप कितनी भी सिंपल साड़ी पहन लें, अगर आप साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज कैरी किया है, तो आप बहुत ही स्टाइलिश नजर आएंगी। बेस्ट बात तो यह है कि आप एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज किसी भी उम्र में कैरी कर सकती हैं। चलिए हम आपको एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज कैरी करने के कुछ टिप्स भी देते हैं-
एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज किसी भी फैब्रिक का हो सकता है। मगर इस बात का ध्यान रखें कि उसके साथ आप सेम फैब्रिक की साड़ी पहनें।
उम्मीद है कि आपको ये फैशन टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।