लेटेस्ट बोट नेक डिजाइन के आइडियाज जानने के लिए जरूर पढ़े यह आर्टिकल

अगर आप अपने ब्लाउज को बनाने के लिए कुछ शानदार बोट नेक डिजाइन्स तलाश रही हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

boat neck blouse designs

साड़ी एक ऐसा पारंपरिक परिधान है जो आपको मॉर्डन और एलिगेंट, स्मार्ट और ट्रेडिशनल दोनों बनाती है। साड़ी पहनने का तरीका भी बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसके साथ सबसे ज्यादा मायने रखता है कि आपका ब्लाउज कैसा है। साड़ी के साथ ब्लाउज अगर अलग और यूनिक होगा तो आपका पूरा लुक भी निखर कर आता है। वहीं डिजाइन्स के बारे में बात करें तो ब्लाउज के डिजाइन आप कई तरह से बनवा सकती हैं। लेकिन आजकल बोट नेक ब्लाउज डिज़ाइन काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि वे मॉर्डन और एलिगेंट टच के साथ आते हैं।

बोट शेप नेक ब्लाउज़ बेहद ही एलिगेंट और सिंपल दिखता है, यह आपके लुक को उभार सकता है। आप किसी भी तरह के साड़ी ब्लाउज़ पैटर्न को टीमअप कर सकती हैं। वर्सेटाइल और सिंपल बोट नेक को डिज़ाइनर साड़ियों, सिल्क साड़ियों, ट्रेडिशनल कॉटन साड़ियों और यहां तक कि लहंगे के ब्लाउज में बनाया जा सकता है। अगर आप लेटेस्ट बोट नेक के डिजाइन्स आइडियाज सोच रही हैं, तो हम आपके लिए ऐसे कुछ आर्टिकल्स लेकर आए हैं।

पेपलम ब्लाउज पैटर्न विद बोट नेक

peplum blouse pattern with boat neck

एक ट्रेडिशनल साड़ी और लहंगे की मोनोटनी को तोड़ने के लिए पेपलम ब्लाउज एक अच्छा विकल्प हो सकता है। सुंदर कट और तीन चौथाई आस्तीन का इस तरह का ब्लाउज आपके ऊपर बेहद आकर्षक लगेगा। यह आपके आउटफिट को इंडो वेस्टर्न तरह का फील देता है। इसे मैचिंग या कॉन्ट्रास्टिंग कलर की साड़ियों के साथ और यहां तक कि पट्टू साड़ियों के साथ भी पेयर किया जा सकता है। आप भी ऐसे ही हैवी जरी वर्क ब्लाउज को पेप्लम और बोट नेक दोनों का कॉम्बिनेशन देकर इसे शानदार बना सकती हैं।

मॉर्डन बोट नेक कॉलर ब्लाउज

modern boat neck collar

कौन कहता है कि कॉलर केवल टॉप और शर्ट में ही हो सकते हैं? इस तस्वीर में दिखाए गए ब्लाउज पर पीटर पैन कॉलर दिया गया है। इसे आप थ्री फोर्थ स्लीव्स के साथ बनवा सकती हैं। वहीं ऐसा ही पैच वर्क और प्रिंसेस कट बेहद शानदार लगेगा। इसमें आगे की बजाय बैक नेक बटन हैं जो इसे पहनना बहुत आसान बनाता है। आप इसे मैचिंग बॉर्डर वाली साड़ियों या यहां तक कि प्लेन साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं। यह आपके सिंपल लुक को एक मॉर्डन टच के साथ अपलिफ्ट करेगा।

इसे भी पढ़ें : साड़ी के साथ पहनें यह हाई नेक ब्लाउज डिजाइन, दिखेंगी बेहद ही खूबसूरत

कोल्ड शोल्डर के साथ बोट नेक ब्लाउज

cold shoulder with boat neck design

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज का चलन आज से नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रहा है। यह पार्टीज, फेस्टिवल्स और वेडिंग वियर के लिए अच्छे कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं। कोल्ड शोल्डर डिजाइन केवल मध्यम से छोटे आकार की लंबाई वाली आस्तीन के लिए नहीं होते हैं, बल्कि कोल्ड शोल्डर का कट नीचे और लंबाई तक बढ़ सकता है। कोल्ड शोल्डर के साथ आप बोट नेक बनवा सकती हैं। यह आपको एक सिंपल और सॉफिस्टिकेटेड टच देगा। आप शोल्डर कट जैसा चाहें, उसे अपने मुताबिक बनवा सकती हैं। यह पार्टी वियर साड़ियों के साथ खूब जंचेगा।

फ्लैट कॉलर बोट नेक

flat neck boat neck line

बोट नेकलाइन के साथ अच्छी चीज यह है कि आप जैसा चाहें वैसा प्रयोग इस पर कर सकती हैं। जैसे आप इसे थोड़ा और ब्रॉडन करवा सकती हैं, तो ऐसे में यह फ्लैट कॉलर या थोड़ा सा ऑफ शोल्डर का टच देगा। इस तस्वीरे में देखिए यह बोट नेकलाइन और कॉलर वाला एक सुंदर ब्लाउज है। इसमें प्रिंसेस कट पैटर्न बनाया गया है और जब आप सिल्क और नेट की साड़ियों के साथ इसे पहनेंगी तो यह वास्तव में और भी खूबसूरत लगेगा। प्लेन साड़ियों के साथ थोड़ा वर्क वाला ब्लाउज हो तो यह डिजाइन और भी खिलकर आएगा।

इसे भी पढ़ें : अगर बनवाना है डीप नेक ब्लाउज तो माधुरी दीक्षित के इन लेटेस्ट डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन


सिंपल बोट नेक विद बैक वी नेक

simple boat neck design

बोट नेक बनाने का यह मतलब कतई नहीं है कि आपका ब्लाउज एकदम सिंपल हो जाता है। आप इसमें आगे और पीछे की तरह अपनी पसंद के मुताबिक अन्य डिजाइन बनवा सकती हैं। आप अगर आगे से सिंपल बोट नेक बना रही हैं, तो पीछे डीप वी नेक, बैकलेस, बो, क्रिस क्रॉस पैटर्न बनवाए जा सकते हैं। वहीं आप पीछे जिपर या नेट भी लगवा सकती हैं। सिंपल और प्लेन साड़ियों के साथ-साथ जॉर्जेट और शिफॉन की साड़ियों (शिफॉन की साड़ियों की ऐसे करें देखभाल) में भी यदि हैवी ब्लाउज पर ऐसा ऐसा डिजाइन बना रही हैं, तो वह भी सुंदर लगेगा।

हमें उम्मीद है बोट नेक के ये डिजाइन आपको पसंद आए होंगे। इस लेख को लाइक और शेयर करें और साथ ही ऐसे ब्लाउज डिजाइन आइडियाज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: tipsandbeauty,talkcahrge, ipinimg & fashionaminoo

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP