
जब भी आरामदायक कपड़े पहनने की बात आती है, तो हम अक्सर कुछ ऐसे कपड़ों को सर्च करते हैं, जो लूज होते हैं। साथ ही जो देखने में अच्छे लगे। इस बार आप सिल्क फैब्रिक को खरीदकर इसका पैंट सूट टेलर से तैयार करवाएं। कपड़ा लेकर पैंट सूट सिलवाने के लिए आप डिजाइन और कलर अपनी पसंद का चूज करके इसे तैयार करा सकती हैं। इससे आपके मन का डिजाइन पैंट सूट में तैयार हो जाएगा। साथ ही इसकी फिटिंग भी अच्छी आएगी। आइए आर्टिकल में आपको बताते हैं पैंट सूट फैब्रिक खरीदकर आप किस तरह से इसे डिजाइन करा सकती हैं।
जब भी हम मार्केट में सिल्क फैब्रिक से बने पैंट सूट को लेने जाते हैं, तो वो 1,500 से 3,000 रुपये से कम नहीं मिलते हैं। यह वो सूट होते हैं, जो सिंपल डिजाइन में बने होते हैं। ऐसे में आप चाहें को 100 से 200 रुपये मीटर का कपड़ा लेकर इसे अपने टेलर से तैयार करा सकती हैं। टेलर से सूट बनवाने से फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही आप अपनी पसंद का डिजाइन भी क्रिएट कर पाएंगी। इसके लिए आपको डिजाइन और साइज को सही तरीके से टेलर को बताना है, ताकि सूट जब आप पहनें तो सुंदर नजर आएं।

अगर आपको कुछ अलग ट्राई करना है, तो आप बाजार से सिल्क फैब्रिक लेकर अपने लिए पैंट सूट को डिजाइन करा सकती हैं। पैंट सूट सिंपल फैब्रिक में सिलने के बाद अच्छा लगता है। इस तरह के सूट के लिए ऊपर का कुर्ता अलग फैब्रिक से डिजाइन किया जाता है। नीचे की पैंट के लिए फैब्रिक अलग होता है। साथ ही दुपट्टा भी अलग डिजाइन का लिया जाता है, ताकि सूट पहनने के बाद अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट आपको रेडीमेड भी बाजार में मिल जाएंगे, लेकिन कपड़ा लेकर इसे डिजाइन करवाएंगी, तो यह ज्यादा अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Pant Suit Fashion: इन पैंट सूट के सामने आपको नहीं पसंद आएंगे लेगिंग्स और चूड़ीदार, ऑफिस में भी कर सकती हैं वियर
अगर आपको कुछ हैवी पैटर्न में सूट सिलवाना है, तो ऐसे में आप प्रिंटेड सिल्क फैब्रिक में पैंट सूट को डिजाइन करा सकती हैं। पैंट सूट सिलवाने के बाद अच्छा लगेगा। इसमें आपको ऊपर की कूर्ती में प्रिंटेड डिजाइन मिलेगा। पैंट आपको प्लेन डिजाइन में मिलेगी। इसके साथ स्टाइल करना वाला दुपट्टा आपको प्रिंटेड डिजाइन में मिलेगा। इससे सूट काफी अच्छा लगेगा। इसे आप अपनी पसंद की नेकलाइन के साथ डिजाइन करा सकती हैं। इससे लुक काफी सुंदर नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit Design: दोस्त की सगाई में पहनें एक्ट्रेसेस जैसे अनारकली सूट, देखें एक से बढ़कर एक डिजाइंस
इस बार आप रेडीमेड डिजाइन वाले पैंट सूट को खरीदने की बताए कपड़ा लेकर इसे टेलर से डिजाइन करवाएं। इससे लुक अच्छा लगेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Myntra/ Jaipur Kurti
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।