herzindagi
image

Pant Suit Designs For Haldi Function: हल्दी फंक्शन में स्टाइल करें पैंट सूट, देखें सबसे अलग डिजाइन

हल्दी फंक्शन में कम्फर्टेबल नजर आएंगी। जब आप वियर करेंगी पैंट सूट। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। बस आपको इस तरह के सूट को लेते समय फिटिंग और डिजाइन का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि लुक अच्छा नजर आए।
Editorial
Updated:- 2025-11-06, 16:50 IST

Pant Suit Designs For women: सुंदर दिखना हम सभी को पसंद होता है। शादी का मौका ऐसा होता है कि इसमें ही हमारे अलग-अलग डिजाइन वाले सूट वॉर्डरोब से निकलते हैं। कई सारी लड़कियां तो मार्केट जाकर अपने लिए फंक्शन के हिसाब से सूट को खरीदती हैं, ताकि लुक अच्छा लगे। अगर आप भी हल्दी फंक्शन में सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकता है। आइए आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के पैंट सूट डिजाइंस को आप ट्राई कर सकती हैं।

हल्दी के फंक्शन के लिए पैंट सूट डिजाइंस

सुंदर नजर आएंगी, जब आप सिंपल एम्ब्राइडरी वर्क वाले पैंट सूट को वियर करेंगी। इस तरह के सूट डिजाइन में कुर्ती और दुपट्टे पर वर्क मिलेगा। इसकी पैंट आपको सिंपल डिजाइन में मिलेगी। आप चाहें तो फोटो देखकर फैब्रिक खरीदकर अपने टेलर से भी इसे तैयार करा सकती हैं। दुपट्टा आप कॉन्ट्रास्ट में खरीदें। इससे पैंट सूट अच्छा लगेगा। आप इस लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए ज्वेलरी थोड़ी हैवी स्टाइल करें। इससे आपका सूट लुक बैलेंस हो जाएगा।

Pant suit look (2)

फ्लोरल वर्क वाला पैंट सूट

लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लोरल वर्क वाले पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट डिजाइंस पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें नेकलाइन पर थ्रेड वर्क मिलेगा बाकी सूट आपको प्लेन डिजाइन में मिलेगा। इस तरह के सूट को पहनकर आपका लुक अच्छा नजर आएगा। इस तरह के सूट के साथ आप हैवी वर्क वाली ज्वेलरी को मिक्स मैच करके स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको सही दाम में मिल जाएंगे।

2 - 2025-11-06T160255.292

इसे भी पढ़ें: पैंट स्टाइल सूट में पाएं एलिगेंट लुक, जानें कौन-से डिजाइंस हैं बेस्ट

बांधनी प्रिंट पैंट सूट हल्दी फंक्शन में करें स्टाइल

हल्दी फंक्शन के मौके पर आप बांधनी प्रिंट डिजाइन सूट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट डिजाइंस पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही इसका लुक काफी सुंदर लगता है। इसमें नेकलाइन पर एम्ब्रॉयडरी वर्क मिलता है। साथ ही दुपट्टा प्रिंटेड वर्क में आता है। इससे लुक बैलेंस हो जाता है। आप भी इस तरह के सूट को हल्दी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं। सूट कलर को आप फंक्शन के थीम के हिसाब से चूज करें।

3 - 2025-11-06T160257.447

इसे भी पढ़ें: फ्लोरल प्रिंट कपड़ा लेकर सिलवाएं Suit, फिटिंग आएगी एकदम परफेक्ट

इस बार आप हल्दी फंक्शन के लिए स्टाइल करें ये सूट डिजाइंस। जिसे पहनने के बाद आप अच्छी नजर आएंगी। साथ ही आपका लुक काफी क्रिएटिव लगेगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra, FIORRA, indo street, KALINI

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।