herzindagi
image

फ्लोरल प्रिंट कपड़ा लेकर सिलवाएं Suit, फिटिंग आएगी एकदम परफेक्ट

Floral Print Fabric: सूट में परफेक्ट फिटिंग तभी आती है, जब आप कपड़ा लेकर अपने लिए सूट को सिलवाते हैं। इस बार फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े को खरीदकर सूट बनवाएं।
Editorial
Updated:- 2025-07-02, 10:30 IST

सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन इसमें लुक तभी अच्छा लगता है। जब आप कपड़ा लेकर इसे डिजाइन करवाते हैं। इससे फिटिंग भी काफी अच्छी लगती है। इस बार आप फ्लोरल प्रिंट वाले कपड़े को खरीदकर इसका सूट डिजाइन करा सकते हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी अच्छा लगेगा। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के सूट आप सिलावकर पहन सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट वाले सूट डिजाइंस

क्लासी लुक के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले सूट को टेलर से तैयार कराकर इसे वियर कर सकती हैं। इसमें आपकी फिटिंग भी अच्छी आएगी। साथ ही, आप सही डिजाइन पैटर्न को क्रिएट कर पाएंगी।

Floral print (3)

फ्लोरल प्रिंट वाले पैंट सूट को करें स्टाइल

आप लुक को क्रिएटिव बनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले पैंट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। पैंट सूट पहननेके बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के अलग-अलग सूट मिल जाएंगे। लेकिन आप कपड़ा लेकर इसे बनवाएंगी तो फिटिंग अच्छी आएगी। इसमें आपको पैंट प्लेन डिजाइन की बनवानी पड़ेगी। दुपट्टा भी आप प्लेन स्टाइल कर सकती हैं।

Floral print pant suit

इसे भी पढ़ें: Suit Design: परफेक्ट लुक के लिए पहनें ये पैंट सूट, लगेंगी खूबसूरत 

फ्लोरल प्रिंट को ऑर्ड सेट सूट करें स्टाइल

सुंदर नजर आने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट को ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको पूरे सूट में प्रिंट पैटर्न मिलेगा। साथ ही, आपका लुक क्लासी लगेगा। इसे आप किसी पार्टी या फंक्शन में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसे बस आप सही फिटिंग के साथ डिजाइन करवाएं।

Floral print co ord set (2)

इसे भी पढ़े: Co Ord Set Design: किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं ये को ऑर्ड सेट, देखें डिजाइंस

इस बार कपड़ा लेकर अपने सूट को डिजाइन करवाएं। इससे आपके सूट में फिटिंग अच्छी आएगी। साथ ही, आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। आपको अपने हिसाब से सूट के डिजाइन को क्रिएट करवाने का आइडिया मिल जाएगा। बस आपको सही फिटिंग के देकर टेलर से इसे डिजाइन करवाना है।

अपने हिसाब से नेकलाइन को डिजाइन करवाएं। इससे आपको ज्यादा ऑरप्शन सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका लुक अच्छा नजर आएगा। आपको इस तरह के कपड़े आपको मार्केट में 100 से 200 रुपये मीटर के हिसाब से मिल जाएंगे। जिसे पहनकर आप अच्छी लगेंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
फ्लोरल प्रिंट क्या होता है?
फ्लोरल प्रिंट में अलग-अलग पैटर्न में फूल पत्तियों के डिजाइन को क्रिएट किया जाता है।
फ्लोरल प्रिंट किस तरह के कपड़ों में आता है?
फ्लोरल प्रिंट कई तरह के कपड़ों में आता है, जिनमें कॉटन, सिल्क, लिनेन, रेयान, शिफॉन, और जॉर्जेट शामिल हैं। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।