herzindagi
Pant Suit design for women

Suit Design: परफेक्ट लुक के लिए पहनें ये पैंट सूट, लगेंगी खूबसूरत

अगर आप एथनिक वियर में पैंट सूट सर्च कर रही हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए बेस्ट हैं आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-08-28, 17:21 IST

Suit Sets For Women: मार्केट में आपको सूट के कई सारे अलग-अलग डिजाइन मिलेंगे। जिन्हें आप ऑफिस, कॉलेज या फिर किसी फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं। इस बार आप पैंट सूट डिजाइन को ट्राई करें। ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इसमें आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन और ऑप्शन मिल जाएंगे। आप चाहे तो इन सूट को ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं और मार्केट से जाकर भी इन्हें कम दाम में ले सकती हैं। इनकी खास बात ये होती है कि इस आप बिना एक्सेसरीज के भी पहन सकती हैं। चलिए जानते हैं पैंट सूट के अलग-अलग डिजाइन के बारे में।

प्लेन सूट विद हैवी दुपट्टा (Plain Suit With Heavy Duptta)

Plain suit with heavy duptta

अगर आपको ज्यादा हैवी सूट पहनने का मन नहीं है तो इसके लिए आप प्लेन सूट और हैवी दुपट्टा वियर कर सकती हैं। ये कॉम्बिनेशन भी सूट में काफी अच्छा लगता है। इसमें आपको कई तरह के अलग-अलग कलर मिल जाते हैं। ये आप ऑफिस में भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें नेक पर थोड़ा सा वर्क होता है और दुपट्टा हैवी प्रिंट का होता है। ऐसे में ये स्टाइल करने में भी काफी कम्फर्टेबल होता है। आपको इस तरीके के सूट मार्केट में 1000 से 1200 में मिल जाएंगे। 

HZ Tips: इस तरीके के सूट के साथ आप हैवी इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं और ओपन हेयर र सकती हैं।

प्रिंटेड पैंट सूट (Printed Pant Suit)

Printed Pant suit

प्रिंटेड कपड़े दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने में काफी क्लासी और कम्फर्टेबल होते हैं। आप भी इस तरीके के सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के प्रिंट वाले सूट मिल जाएंगे। इसके साथ आप प्लेन पैंट को वियर करें। इसे आप ऑफिस वियर सूट के लिए खरीद सकती हैं। मार्केट में आपको ये सूट 500 से 800 की रेंज में मिल जाएंगे। इसमें आप स्लीव्स का ध्यान खुद रख सकती हैं।

HZ Tips: इस तरीके के सूट के साथ आप सिंपल इयररिंग्स को वियर करें साथ में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाएं।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

सीक्वेंस वर्क पैंट सूट (Sequence Work Pant Suit)

Sequence work pant suit

कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें हैवी सूट पहनना पसंद होता है। अगर आपको भी ये पसंद है तो इसके लिए आप इस तरीके के सूट डिजाइन (शादीशुदा लड़कियों के लिए सूट डिजाइन) को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको सीक्वेंस वर्क पैंट सूट, पर्ल वर्क पैंट सूट, थ्रेड वर्क पैंट सूट मिल जाएंगे। जिन्हें स्टाइल करना भी आसानी है और वो दिखने में भी अच्छे लगते हैं। इसके साथ आप चाहे तो प्रिंटेड दुपट्टा ले सकती हैं या फिर प्लेन दुपट्टा स्टाइल करें।

HZ Tips: इसके साथ आप लाइट इयररिंग्स भी वियर कर सकती हैं इससे आपका लुक परफेक्ट बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस फॉर्मल लुक के लिए इन ट्रेंडी फुल स्लीव्स सूट डिजाइन को करें स्टाइल

इस तरीके के पैंट सूट डिजाइन को वियर करें और अपने लुक को परफेक्ट बनाएं। 

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit: Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।