सलवार-सूट के कई डिजाइंस मार्केट में आपको देखने को मिल जाएंगे। वहीं फैंसी लुक पाने के लिए कई बार हम फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवाते हैं तो कभी रेडीमेड सूट खरीद लेते हैं। सिल्क फैब्रिक का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है।
किसी भी ओकेजन पर हम फैंसी डिजाइन के सूट बनवाते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क डिजाइन के लेटेस्ट सलवार-सूट के डिजाइंस और बताएंगे इन स्टाइलिश लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन
कुर्ती स्टाइल में आपको कई डिजाइन के सूट आसानी से मिल जाएंगे। इस खूबसूरत सिल्क सूट को डिजाइनर ब्रांड डेल्ही विंटेज द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह के सूट के साथ आप दुपट्टा कैरी न करें। रेडीमेड में इस तरह का सूट आपको लगभग 2,500 रुपये तक में मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल चुनें।
इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल
हैवी वर्क फैंसी सूट डिजाइन
फुल लेंथ की अनारकली के जगह आप घुटने तक के डिजाइन वाले कलीदार सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस हैवी वर्क वाले फैंसी सूट को डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किया है। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। आप चाहे तो गोल घेरे की जगह स्ट्रैट में भी इसे डिजाइन कर सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप कर्ल्स हेयर स्टाइल चुन चुनें और मेकअप के लिए लाइट कलर पैलेट को चुनें।
HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल करें।इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस
अनारकली स्टाइल सूट
अनारकली सूट में आपको अलग-अलग लेंथ में सूट के डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके का सूट आप प्लेन चंदेरी सिल्क फैब्रिक खरीदकर गोटा-पट्टी लेस लगवाकर खुद स्टाइल कर सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप स्लीक हेयर बन स्टाइल बना सकती हैं।
अगर डिजाइनर सिल्क सूट के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों