आउटफिट कोई भी हो जब ज्वेलरी वियर करने की बात आती है तो कई सारे डिजाइन ऐसे होते हैं जो पहले से ही हमारे पास मौजूद होते हैं। लेकिन हर बार उन्हें पहनकर हम बोर भी हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कलेक्शन में कुछ नए तरीके की ज्वेलरी को एड करें। इससे आपका लुक भी बिल्कुल रॉयल लगेगा और आप फैशन ट्रेंड के हिसाब से अपडेट भी रहेंगे।
इस बार आप ट्राई करें ग्रीन कलर ज्वेलरी डिजाइन। आजकल इसका काफी ट्रेंड हैं। ज्यादातर महिलाएं इस तरह की ज्वेलरी को रेड या फिर पेस्ट कलर आउटफिट के साथ ज्यादा पसंद करती हैं। वेडिंग लहंगे के साथ भी इस कलर की ज्वेलरी को सबसे ज्यादा वियर किया जाता है।
गोल्डन एंड ग्रीन नेकलेस सेट
अगर आप सिल्क साड़ी या फिर सिंपल सूट वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप इस गोल्डन और ग्रीन कलर के नेकलेस सेट को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन स्टोन स्टड और ग्रीन बीड्स का डिजाइन मिलेगा। इसकी खास बात ये है कि ये चोकर सेट है तो यह आपको पसंद भी काफी आएगा। आप चाहे तो इसके साथ दिए गए इयररिंग्स को वियर कर सकती हैं वरना अलग से खरीदकर भी इयररिंग्स पहन सकती हैं। मार्केट से इस तरह का सेट आपको 500 से 1000 रुपये में मिल जाएगा।
ग्रीन एंड व्हाइट गोल्ड ज्वेलरी
रॉयल लुक के लिए आप इस हैवी नेकलेस सेट को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको ग्रीन एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन मिलेगा। इसी के साथ (लेटेस्ट डिजाइन नेकलेस) आपको साइड में रेड छोटे-छोटे बीड्स दिए गए हैं। इसमें नीचे की तरफ बड़े ग्रीन बीड्स से डिजाइन क्रिएट किया गया है। इस तरह के सेट सिल्का या फिर गोल्डन वर्क साड़ी के साथ काफी अच्छा लगता है। मार्केट से आप इसे 1000 से 2000 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब
पर्ल क्रिस्टल स्टोन स्टड सेट
अगर आप पूरा ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आप इस नेकलेस सेट को वियर कर सकती हैं। इसमें पूरे सेट (नेकलेस सेट) में आपको ग्रीन और व्हाइट स्टोन दिए गए हैं। इयररिंग्स को भी उसी तरीके से डिजाइन किया गया है। इस तरह के नेकलेस को आप स्टाइलिश और रॉयल दोनों तरीके के लुक के लिए वियर कर सकती हैं। मार्केट से इस तरह के नेकलेस सेट आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: स्टेटमेंट ज्वैलरी को इस तरह करेंगी स्टाइल तो दिखेंगी बेहद गार्जियस
इस तरीके के ग्रीन ज्वेलरी आप अपने आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं और खूबसूरत लग सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों