मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। फिर चाहे बात अरबाज खान के साथ उनके तलाक की हो या फिर अर्जुन कपूर को डेट करने की। वहीं दूसरी ओर, जल्द ही मलाइका छोटे परदे पर इंडिया बेस्ट डांसर को जज करते हुए नजर आने वाली हैं। इन दिनों सोनी टीवी पर इस शो का प्रोमो नजर आ रहा है और जल्द ही यह शो ऑन एयर होगा। वैसे मलाइका सिर्फ अपनी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, बल्कि स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। चालीस की उम्र पार करने के बाद भी मलाइका बेहद ही खूबसूरती से हर स्टाइल को कैरी करती हैं और शायद यही कारण है कि आज भी वह हम उम्र की महिलाओं के लिए स्टाइल इंस्पिरेशन हैं।
अगर आप भी मलाइका अरोड़ा की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो आपको उनके इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर आप अपना भी वार्डरोब अपडेट कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना चाहती हैं आकर्षक तो मलाइका अरोड़ा के इन 3 लहंगों से लें इंस्पिरेशन
View this post on Instagram
मलाइका का यह साड़ी लुक किसी भी महिला के स्टाइल को पूरी तरह बदलने के लिए काफी है। इस लुक में मलाइका ने sangeetakilachandofficial ब्रांड की vintage patan patola साड़ी पहनी है। इस मल्टीकलर साड़ी पर intricate marodi एंब्रायडरी की गई है, जो इस साड़ी को एकदम डिफरेंट टच दे रही है। इसके साथ मलाइका ने EMBLAZE ब्रांड का ब्लैक कलर हाईनेक ब्लाउज टीमअप किया है। इस साडी लुक को जो और भी ज्यादा खास बना रहा है, वह है apalabysumitofficial ब्रांड की एसेसरीज। अपने इस लुक को मलाइका ने सटल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है। मलाइका का यह रेड tulle outfit देखकर आपकी आंखें भी रह जाएंगी खुली
इसे जरूर पढ़ें: मलाइका के इस मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके लुक्स की कायल
View this post on Instagram
@malaikaaroraofficial x @amitaggarwalofficial 📷 @rishabhkphotography
मलाइका अरोड़ा का यह निऑन ग्रीन आउटफिट यकीनन बेहद खूबसूरत है और अगर आप नाइट पार्टी के लिए वेस्टर्न लुक कैरी करना चाहती हैं तो मलाइका के निऑन ग्रीन आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इस लुक में मलाइका ने Amit Aggarwal द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट कैरी किया है। इसके साथ मलाइका ने निऑन ग्रीन पम्पस पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स से मलाइका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।मलाइका अरोड़ा का यह साड़ी लुक कॉकटेल पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट
View this post on Instagram
टॉप पैंट लुक को स्टाइलिश तरीके से कैसे पहना जा सकता है, यह कोई मलाइका से सीखे। इस लुक में मलाइका ने gauravguptaofficial द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है। ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट के साथ रफल्ड कोरसेट टॉप का लुक बेहद स्टाइलिश है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए मलाइका ने arvinofashions ब्रांड की एसेसरीज पहनी है। मलाइका के इस लुक को manekaharisinghani ने स्टाइल किया है।
View this post on Instagram
अगर आप नाइट पार्टी में कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो मलाइका की तरह शिमरी पैंट सूट पहन सकती हैं। इस लुक में मलाइका अरोड़ा ने amitaggarwalofficial द्वारा डिजाइन किया गया पर्पल कलर का पैंट सूट पहना है। अपने इस लुक को और भी खास बनाने के लिए मलाइका ने bellofox ब्रांड की लान्ॅग स्टेटमेंट ईयररिंग्स टीमअप की है। 19 साल पुरानी शादी खत्म कर तलाक के बाद ऐसी जिंदगी जी रही हैं मलाइका
साथ ही पैंट सूट के साथ मलाइका ने शर्ट या टॉप नहीं पहनी है। मेकअप को मलाइका ने काफी सटल रखा है। वहीं हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन रखा है। मलाइका के इस लुक को manekaharisinghani ने स्टाइल किया है।
मिताली जैन
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।