herzindagi
malaika arora pantsuit fashion m

मलाइका के इस मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके लुक्स की कायल

हाल ही में मलाइका ने मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट पहना। जिसमें उनका स्टाइल एकदम जुदा था। आप भी देखें उनका यह लुक। 
Editorial
Updated:- 2019-11-20, 16:46 IST

मलाइका अरोड़ा उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो कभी भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं। इतना ही नहीं, उनका हर लुक्स पहले से बेहतर ही होता है। मलाइका अरोड़ा का स्टाइल उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ ही अपने स्टाइल व ड्रेसिंग पर ध्यान देना छोड़ देती है। मलाइका हमेशा ही अपने कपड़ों का चुनाव बेहद समझदारी से करती हैं और उनके हर स्टाइल में कुछ ना कुछ खास जरूर होता है। मलाइका ने फिल्मों में भले ही कम काम किया हो, लेकिन अपने स्टाइल और फिटनेस के कारण उन्होंने सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि अपने फैन्स के दिल में भी खास जगह बनाई है। आज भी हर उम्र की महिलाएं उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: मलाइका अरोड़ा चेहरे पर रंगत बनाएं रखने के लिए इन चीजों का करती हैं इस्‍तेमाल, जानें उनके ब्‍यूटी सीक्रेट

हाल ही में मलाइका ने प्रिंटेड मोनोक्रोमेटिक पैंट सूट पहना। इसमें मलाइका का लेडी बॉस अवतार नजर आया। हर बार की तरह इस बार भी मलाइका बेहद अलग और खूबसूरत नजर आ रही थी। अपने इस लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए मलाइका ने इसके साथ निऑन पम्पस पहने। यह पम्पस ना केवल उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे, बल्कि इससे उनके स्टाइल में कई कलर्स भी एड हो गए। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं मलाइका का यह मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट लुक-

कुछ ऐसा था लुक

malaika arora monochrome pantsuit ()

अपने इस लुक में मलाइका ने annakikiofficial ब्रांड का मोनोक्रोम पैंटसूट पहना। इस लुक में वह एक लेडी बॉस से कम नहीं लग रही थी। इस व्हाइट एंड ब्लैक पैंटसूट में ग्राफिक एल्फाबेट्स प्रिंट थे। इस double breasted ब्लेजर को मलाइका ने फिटेड ट्रॉउज़र के साथ टीमअप किया। वहीं अपने स्टाइल को एन्हांस करने के लिए मलाइका ने इस प्रिंटेड मोनोक्रोम पैंटसूट के साथ व्हाइट शीयर ब्लाउज पहना। धुव्र कपूर द्वारा डिजाइन किए गए इस टर्टल नेक ब्लाउज पर ब्लैक हार्ट डिजाइन था, जो उसे और भी अधिक स्टाइलिश बना रहा था।

 

 

यूं तो मलाइका का पूरा आउटफिट ही काफी ट्रेंडी लग रहा था, लेकिन जिस चीज पर सबकी नजर बार-बार जा रही थी, वह थे उनके फुटवियर। मलाइका ने अपने इस व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट को फिनिश लुक देने के लिए निऑन पम्पस को चुना। वहीं एसेसरीज में मलाइका ने रिंग्स व सिल्वर हूप्स ईयररिंग्स पहनें। मेकअप को मलाइका ने सटल ही रखा। न्यूड लिप्स के साथ स्मोकी आईज उनकी खूबसूरती को कहीं गुना बढ़ा रही थी।

malaika arora monochrome pantsuit ()

वहीं अगर मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात हो तो मलाइका अपनी फिटनेस को काफी महत्व देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फिटनेस वीडियो व पोस्ट इस बात को जाहिर करते हैं। मलाइका अपने वर्कआउट में यूं तो हर तरह की एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन योग से उनक एक अलग ही लगाव है। वैसे मलाइका खाने के मामले में भी काफी स्ट्रिक्ट हैं और यही कारण है कि चालीस की उम्र पार करने के बाद भी मलाइका यंग हीरोइन्स को टक्कर देती नजर आती हैं। 

 

इसे जरूर पढ़ें: स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल हो चुकीं है बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसस, हमेशा दिया करारा जवाब

malaika arora monochrome pantsuit

वैसे अपनी फिटनेस के अलावा इन दिनों मलाइका के चर्चे जिस चीज को लेकर बहुत अधिक है, वह है उनकी लव लाइफ। अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। इन दिनों की उम्र में करीबन बारह साल का अंतर हैं, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति काफी कमिटेड नजर आते हैं। वैसे खबर यह भी है कि मलाइका जल्द ही अर्जुन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले दिनों में पता ही चल जाएगा।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।