मलाइका अरोड़ा उन चंद एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो कभी भी अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटतीं। इतना ही नहीं, उनका हर लुक्स पहले से बेहतर ही होता है। मलाइका अरोड़ा का स्टाइल उन महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ ही अपने स्टाइल व ड्रेसिंग पर ध्यान देना छोड़ देती है। मलाइका हमेशा ही अपने कपड़ों का चुनाव बेहद समझदारी से करती हैं और उनके हर स्टाइल में कुछ ना कुछ खास जरूर होता है। मलाइका ने फिल्मों में भले ही कम काम किया हो, लेकिन अपने स्टाइल और फिटनेस के कारण उन्होंने सिर्फ इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि अपने फैन्स के दिल में भी खास जगह बनाई है। आज भी हर उम्र की महिलाएं उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:मलाइका अरोड़ा चेहरे पर रंगत बनाएं रखने के लिए इन चीजों का करती हैं इस्तेमाल, जानें उनके ब्यूटी सीक्रेट
हाल ही में मलाइका ने प्रिंटेड मोनोक्रोमेटिक पैंट सूट पहना। इसमें मलाइका का लेडी बॉस अवतार नजर आया। हर बार की तरह इस बार भी मलाइका बेहद अलग और खूबसूरत नजर आ रही थी। अपने इस लुक को और भी अधिक खास बनाने के लिए मलाइका ने इसके साथ निऑन पम्पस पहने। यह पम्पस ना केवल उनके पूरे लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे थे, बल्कि इससे उनके स्टाइल में कई कलर्स भी एड हो गए। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं मलाइका का यह मोनोक्रोमेटिक पैंटसूट लुक-
कुछ ऐसा था लुक
अपने इस लुक में मलाइका ने annakikiofficial ब्रांड का मोनोक्रोम पैंटसूट पहना। इस लुक में वह एक लेडी बॉस से कम नहीं लग रही थी। इस व्हाइट एंड ब्लैक पैंटसूट में ग्राफिक एल्फाबेट्स प्रिंट थे। इस double breasted ब्लेजर को मलाइका ने फिटेड ट्रॉउज़र के साथ टीमअप किया। वहीं अपने स्टाइल को एन्हांस करने के लिए मलाइका ने इस प्रिंटेड मोनोक्रोम पैंटसूट के साथ व्हाइट शीयर ब्लाउज पहना। धुव्र कपूर द्वारा डिजाइन किए गए इस टर्टल नेक ब्लाउज पर ब्लैक हार्ट डिजाइन था, जो उसे और भी अधिक स्टाइलिश बना रहा था।
यूं तो मलाइका का पूरा आउटफिट ही काफी ट्रेंडी लग रहा था, लेकिन जिस चीज पर सबकी नजर बार-बार जा रही थी, वह थे उनके फुटवियर। मलाइका ने अपने इस व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट को फिनिश लुक देने के लिए निऑन पम्पस को चुना। वहीं एसेसरीज में मलाइका ने रिंग्स व सिल्वर हूप्स ईयररिंग्स पहनें। मेकअप को मलाइका ने सटल ही रखा। न्यूड लिप्स के साथ स्मोकी आईज उनकी खूबसूरती को कहीं गुना बढ़ा रही थी।
वहीं अगर मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात हो तो मलाइका अपनी फिटनेस को काफी महत्व देती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फिटनेस वीडियो व पोस्ट इस बात को जाहिर करते हैं। मलाइका अपने वर्कआउट में यूं तो हर तरह की एक्सरसाइज करती हैं, लेकिन योग से उनक एक अलग ही लगाव है। वैसे मलाइका खाने के मामले में भी काफी स्ट्रिक्ट हैं और यही कारण है कि चालीस की उम्र पार करने के बाद भी मलाइका यंग हीरोइन्स को टक्कर देती नजर आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल हो चुकीं है बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसस, हमेशा दिया करारा जवाब
वैसे अपनी फिटनेस के अलावा इन दिनों मलाइका के चर्चे जिस चीज को लेकर बहुत अधिक है, वह है उनकी लव लाइफ। अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। इन दिनों की उम्र में करीबन बारह साल का अंतर हैं, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति काफी कमिटेड नजर आते हैं। वैसे खबर यह भी है कि मलाइका जल्द ही अर्जुन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले दिनों में पता ही चल जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों