हिना खान से लें स्टाइल इंस्पिरेशन और शादी के अलग-अलग फंक्शन में दिखें लाजवाब

हिना खान अपने अलग अंदाज और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। आइए आज उनके कुछ एथनिक वियर से अपने वेडिंग फंक्शन के लिए कुछ टिप्स लें।

take style inspiration from hina khan

अभिनेत्री हिना खान अपने स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से कभी नहीं चूकती हैं। वेस्टर्न हो या एथनिक वियर, वह दोनों को खूबसूरती से कैरी करना जानती हैं। उनके स्टाइल में एक क्रिस्प एलिमेंट हमेशा रहता है, जो उनके सभी लुक्स को खास बनाता है।

अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने एथनिक वियर में कई लाजवाब तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिनमें आप उनके हर लुक में एक फ्रेशनेस देख सकते हैं। अभी वैसे भी शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और महिलाएं हर फंक्शन के लिए कुछ नया और शानदार ढूंढने की जद्दोजहद में लगी रहेंगी।

ऐसे में क्यों न आप भी हिना खान से थोड़ी इंस्पिरेशन लें और उनकी तरह ही अपनी अच्छी और बोल्ड चॉइसेस से शादी के हर फंक्शन में दूसरों से हटके लगें? चलिए देखें हिना के ऐसे ही कुछ सुपर गॉर्जियस लुक्स को, जिनसे आप भी कुछ आइडियाज ले सकती हैं।

मेहंदी के लिए थ्रेड वर्क एंब्रॉयडरी लहंगा

lehenga inspired by hina khan for mehndi function

हिना खान ने एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ब्लू कलर के इस गॉर्जियस लहंगे में शिरकत की थी। उनके इस लहंगे की खास बात यह है कि इसमें ओवरऑल थ्रेड वर्क किया गया है और साथ ही सीक्वन वर्क इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। आप मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह का लहंगा चुन सकती हैं। रेगुलर ग्रीन से यह थोड़ा अलग लगेगा और आपको मेहंदी की शाम में दूसरों से ज्यादा अलग और सुंदर दिखाएगा। अगर आप प्लंजिंग नेक ब्लाउज से कंफर्टेबल न हों, तो नेकलाइन को अपने हिसाब से बोट नेक, स्वीटहार्ट नेक में बनवा सकती हैं। इसके साथ हिना की तरह पाउडर ब्लू कुंदन में चोकर सेट खूब जंचेगा। आप भी चाहें तो मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल रखें और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा करें।

हल्दी के लिए विंटेज को-ऑर्ड चुनें

haldi function vintage look by hina khan

हल्दी की रस्म में पीला पहना जाता है, तो आप भी क्या बाकी लोगों की तरह रेगुलर साड़ी या सूट के बारे में सोच रही हैं? हल्दी के फंक्शन में क्यों न फ्यूजन करें। आप हिना खान की तरह इस तरह का कोई को-ऑर्ड सेट चुन सकती हैं और इसके ऊपर ब्राइट येलो या गोल्डन रंग का लॉन्ग जैकेट ट्राई कर सकती हैं। यह एथनिक के साथ वेस्टर्न का तड़का भी देगा और आपके लुक को शानदार दिखाएगा। इसके साथ आप बोहो इयररिंग्स चुन सकती हैं या फिर ऑक्सीडाइज्ड चोकर सेट को मैच कर सकती हैं। हेयरस्टाइल को खुला रखने की बजाय पोनीटेल या मैसी बन (शॉर्ट हेयर पर खूब जंचेंगे ये पांच Bun Hairstyle) ट्राई करें। मेकअप को मिनिमल रखें तो अच्छा लगेगा। आप चाहें तो अपनी आंखों को सेमी स्मोकी लुक भी दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लंच डेट पर जाना हो या डिनर पार्टी पर एक्ट्रेस निया शर्मा से लें थोड़ा फैशन इंस्पिरेशन

शादी के लिए सिल्वर बीड्स एंब्रॉयडरी लहंगा

wedding function lehenga inspired by hina khan

शादी वाले दिन के लिए बाकी दिनों से खास दिखना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर आप शादी वाले दिन के लिए अपनी आउटफिट चुन नहीं पा रही हैं, तो हिना खान के इस पिंक लहंगे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस गुलाबी लहंगे पर सिल्वर बीड्स की कढ़ाई की गई है। वहीं ब्लाउज के कोल्ड-शोल्डर स्लीव्स ने आउटफिट को एक सैसी टच दिया है। इसके साथ हिना की तरह एक खूबसूरत चोकर और मांग टीका बहुत खूबसूरत लगेगा। मेकअप की बात करें, तो आप इस लुक में अपने चीक पर पिंक ब्लश और हाईलाइटर को लगाएं। आप भी हिना की तरह वेवी कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा टाइट कर्ल्स, स्लीक स्ट्रेट हेयर और साइड स्वेप्ट हेयरस्टाइल्स भी आप पर खूब जंचेगी।

इसे भी पढ़ें :इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के शरारा ड्रेस से लें फैशन टिप्स

रिसेप्शन पर लगाएं ग्लैमर का तड़का

embellished gown inspired by hina khan

अगर बात करें रिसेप्शन पार्टी की तो उसमें अपने लुक को थोड़ा ग्लैमरस रखें। आप हिना खान की तरह रॉयल ब्लू बॉडी हगिंग स्ट्रैपलेस गाउन चुनें। हिना खान के बॉडी-हगिंग रॉयल ब्लू एम्बेलिश्ड गाउन में इंट्रिकेट सेक्विन वर्क देखा जा सकता है। आप इसके साथ सिंपल डायमंड ब्रेसलेट और नेकलेस को चुनें। हिना की तरह ही मेटेलिक आई मेकअप रखें और अपने लिप्स को न्यूड रखें। आप चाहें तो एक एम्बेलिश्ड क्लच इसके साथ कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट में साइड स्वेप्ट और स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल बहुत खूब दिखेगी। इस ग्लैमरस अवतार में आप रिसेप्शन पार्टी में एक अलग की जान डाल देंगी।

हमें उम्मीद है अब आपकी आउटफिट चुनने की कंफ्यूजन कम होगी। हिना खान के इन लुक्स को आजमाकर आप भी शादी के हर फंक्शन में बेहद खूबसूरत दिखेंगी। ये लुक्स जरूर ट्राई करें और यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। फैशन से जुड़े ऐसे अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit : instagram@realhinakhan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP