herzindagi
hina khan dress style

इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के शरारा ड्रेस से लें फैशन टिप्स

एक्ट्रेस हिना खान वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ही आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। आप चाहें तो इस फेस्टिव सीजन उनसे फैशन टिप्स ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-03-17, 22:22 IST

हिना खान अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों में उनका ड्रेसिंग सेंस काफी कमाल का होता है। वेस्टर्न के अलावा वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी खूब नजर आती हैं। बता दें कि हिना खान के पास शरारा सूट का शानदार कलेक्शन है, ऐसा हम नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें बता रही हैं। हिना खान ने कई ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह शरारा सूट पहने डिफरेंट पोज देती नजर आईं हैं। आप चाहें तो फेस्टिव सीजन के लिए उनके इन लुक्स से आइडियाज लें सकती हैं।

शरारा सूट का फैशन कभी आउटडेटेड नहीं होता है, यह हमेशा ट्रेंड में बना रहता है। ऐसे में होली के लिए अगर आप ट्रेडिशनल लुक कैरी करना चाहती हैं तो शरार सूट बेस्ट ऑप्शन है। खास बात है कि शरारा शूट के साथ गोल्डन और ब्लैक मेटल की ज्वैलरी काफी जंचती है। वहीं शरारा सूट के साथ आप इन स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

चिकनकारी शरारा सूट

hina khan best dresses

शरारा सूट महिलाओं के बीच काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसे किसी भी ओकेशन पर कैरी किया जा सकता है। हालांकि इसे स्टाइल करते वक्त कुछ ऐसी कॉमन गलतियां होती हैं, जो कि लड़कियां अक्सर करती हैं। अगर आप सिंपल और कंफर्ट का खास ध्यान रखती हैं तो हिना खान की तरह चिकनकारी शरारा सूट को कैरी कर सकती हैं। अपने इस लुक को हिना खान ने बेहद सिंपल रखा है। रेड और व्हाइट चिकनकारी शरारा सूट के साथ उन्होंने ईयरिंग्स और एक हाथ में चूड़ियां पहनी हैं। लाइट मेकअप के साथ वह इस लुक में काफी रिफ्रेश नजर आ रही हैं।

फैशन टिप्स: आप चाहें तो चिकनकारी शरारा सूट के साथ कानों में हैवी ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। यह आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाता है। बात करें शरारा पैंट की तो वह कुर्ते के कलर से काफी अलग है, क्योंकि कुर्ते में रेड कलर से चिकनकारी डिजाइन बनायी गयी है। ऐसे में आप चाहें तो कुर्ते के साथ उस कलर की पैंट कैरी कर सकती हैं। अपने इस लुक के साथ आप अपने बालों को खुला भी रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ऑफिस में चाहिए लेडी बॉस लुक, तो प्रियंका चोपड़ा के इन ब्लेजर स्टाइल से लें आईडिया

येलो शरारा ड्रेस

hina khan dress design

हिना खान येलो कलर की इस शरारा ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने शॉर्ट कुर्ता कैरी किया है। इस शाइनी येलो ड्रेस के साथ उन्होंने मेकअप लाइट रखा है। इसके अलावा कानों में हैवी ईयरिंग्स कैरी किए हैं। होली में हिना खान के इस शरारा ड्रेस से आइडिया लिया जा सकता है। वहीं आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ कुछ डिफरेंट स्टाइल को भी फॉलों कर सकती हैं।

फैशन टिप्स: आप चाहें तो येलो कलर की शरारा ड्रेस के साथ शाइनी ईयरिंग्स कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा अपने बालों को खुला रखें। आप चाहें तो दुपट्टा साइड से ले सकती हैं। यह आपके लुक को न सिर्फ निखारेगा बल्कि आप स्टाइलिश भी नजर आएंगी।

सिंपल शरारा सूट

hina khan simple suit

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर लोग कॉटन और लाइट कपड़े पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आप हिना खान की इस शरारा ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। प्रिंटेड शरारा सूट में हिना खान का लुक काफी सोबर और सिंपल है। जिसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है। अपने इस लुक के साथ उन्होंने लाइट डिजाइनिंग ईयरिंग्स और बिंदी कैरी की हुई है। लाइट मेकअप और क्यूट अंदाज में स्माइल देती हिना खान इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। अपनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने व्हाइट जूती पहन रखी हैं।

फैशन टिप्स: गर्मियों में खुले बालों में काफी गर्मी लगती है। ऐसे में अगर आपके बाल लंबे हैं तो आप पोनी टेल बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसके साथ हैवी ब्लैक मेटल हैवी ईयरिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।

ब्लू और फिरोजी कलर कॉम्बिनेशन

hina khan beautiful dresses

हिना खान के वॉर्डरोब में अलग-अलग कलर के शरारा सूट है। उनकी इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है। इस ढीले-ढाले शरारा सूट को बेहद शानदार तरीके से उन्होंने कैरी किया है। इस लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने हेयरस्टाइल को थोड़ा डिफरेंट रखा है। उन्होंने हाफ हेयर पिन-अप करने के साथ फ्रंट से लटें निकाली है और इसके साथ ही हैवी ब्लैक मेटल ईयरिंग्स कैरी किए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक हाथ में बैंगल और दूसरे हाथ में अंगूठी भी पहन रखी है।

फैशन टिप्स: वैसे हिना खान ने अपनी इस ड्रेस के साथ दुपट्टा अलग-अलग तरीके से कैरी किया है, लेकिन आप चाहें तो बगैर दुपट्टे के भी इसे कैरी कर सकती हैं। वहीं इस ड्रेस के साथ एक छोटी बिंदी भी खूब जंचेगी। इस तरह आप अपने लुक में ट्विस्ट दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:पार्टी में दिखना है सबसे खास तो जान्हवी कपूर के इन लुक्स से लें आईडियाज

प्लम कलर शरारा ड्रेस

hina khan dress

फेस्टिव सीजन में हम अक्सर शाइनी कलर चुनते हैं। दरअसल यह आपकी खूबसूरती को निखारने का काम करते हैं। ऐसे में आप चाहें तो हिना खान के इस लुक से आइडियाज ले सकती हैं। प्लमकलर के इस शरारा ड्रेस के साथ हिना खान ने अपने लुक को सिंपल रखने की कोशिश की है। हैवी ईयरिंग्स, और बिंदी के साथ लाइट मेकअप किया है। नेट दुपट्टे को उन्होंने अलग-अलग तरीके से कैरी किया है, जो उनके इस लुक को खूबसूरत बना रहा है।

फैशन टिप्स: प्लम कलर की इस वाइन ड्रेस के लिए मैचिंग ईयररिंग्स के साथ गोल्डन चोकर भी कैरी किया जा सकता है। अगर आप इसे थोड़ा रॉयल टच देना चाहती हैं तो पासा पहन सकती हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के पासा डिजाइन मिल जाएंगे जिसमें कुंदन, सिल्वर, और गोल्डन आदि शामिल हैं। जिसे आप अपनी ड्रेस के साथ मैच कर कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।