पार्टी में दिखना है सबसे खास तो जान्हवी कपूर के इन लुक्स से लें आईडियाज

अगर आप पार्टी में अपने स्टाइल से रॉक करना चाहती हैं तो ऐसे में पहले जान्हवी कपूर के यह लुक्स देखें।

janhvi kapoor party wear looks m

बोनी कपूर की लाडली जान्हवी कपूर इन दिनों रूही फिल्म की प्रमोशन में जुटी है। इस दौरान वह ना सिर्फ अपने फिल्म को प्रमोट कर रही हैं, बल्कि अपने हर लुक से नए फैशन गोल्स सेट कर रही हैं। वैसे तो जान्हवी के वार्डरोब में इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर तक कई आउटफिट्स मौजूद हैं, लेकिन उनके लुक्स की खास बात यह है कि वह हर आउटफिट को अपने तरीके से पहनना पसंद करती हैं।

इतना ही नहीं, एक ही तरह के आउटफिट में भी वह वर्सिटैलिटी लाने की कोशिश करती हैं, जिसके कारण उनका हर लुक एकदम डिफरेंट होता है। यंग गर्ल्स अक्सर उनके स्टाइल को कॉपी करने की कोशिश करती हैं।

ऐसे में अगर आप भी जान्हवी के स्टाइलिंग सेंस को पसंद करती हैं और पार्टी में अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस करना चाहती हैं तो आप उनके कुछ लुक्स से आईडियाज लेकर अपना खुद का स्टाइल डेवलप कर सकती हैं। तो चलिए देखते हैं जान्हवी के कुछ पार्टी वियर लुक्स-

बो स्टाइल टॉप विद सीक्वेंस स्कर्ट

janhvi kapoor bow style sequence skirt

जान्हवी का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में जान्हवी ने ऑफ शोल्डर डार्क ब्लू टॉप पहना है, जिसका बो स्टाइल बेहद यूनिक लग रहा है। इसके साथ जान्हवी ने सीक्वेंस स्कर्ट पहनी है।

इसे जरूर पढ़ें:ऑफ शोल्डर ड्रेस की मदद से पाना है स्टाइलिश लुक, तो पढ़ें यह लेख

अगर आपको नाइट पार्टी फुल सीक्वेंस आउटफिट पहनना कंफर्टेबल नहीं लग रहा है तो आप ऐसे में सीक्वेंस को बैलेंस करके पहन सकती हैं। इसके अलावा जान्हवी ने इस लुक में नेकपीस को अवॉयड किया है, लेकिन आप एक खूबसूरत चोकर पहन सकती हैं या फिर लाइट पेंडेंट की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

पिंक कोरसेट आउटफिट

janhvi kapoor corset outfit

आमतौर पर लड़कियां कोरसेट को अलग से बेल्ट के साथ कैरी करती हैं, लेकिन इस लुक में जान्हवी ने कोरसेट लुक को अपने आउटफिट का हिस्सा बनाया है, जो उनके स्टाइल को एकदम डिफरेंट बना रहा है।

इस लुक में जान्हवी ने पिंक कलर की कोरसेट स्टाइल शार्ट ड्रेस को स्टाइल किया है। अगर आप दोस्तों के साथ पार्टी में जा रही हैं तो जान्हवी की तरह आउटफिट पहन सकती हैं। हालांकि इस लुक में हाई हील्स या ग्लेडिएटर स्टाइल फुटवियर को पेयर करके अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करें।

आइवरी साड़ी लुक

janhvi kapoor ivory saree

जब पार्टी की बात होती है तो अमूमन हम वेस्टर्न वियर पर ही फोकस करती हैं। लेकिन पार्टी में इंडियन वियर खासतौर से साड़ी का अपना ही एक ग्रेस होता है। इस लुक में जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा ब्रांड की प्लेन आइवरी साड़ी को स्टाइल किया है। इस साड़ी को उन्होंने स्लीवलेस सीक्वेंस ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

इसे जरूर पढ़ें:मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं कियारा आडवाणी, देखें तस्वीरें

आप भी पार्टी में प्लेन साड़ी के साथ हैवी स्टाइल या सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज को पेयर करके अपने लुक को बैलेंस कर सकती हैं। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप कुछ बैंगल्स अवश्य पहनें। यह एक सिंपल लुक है, लेकिन फिर भी बेहद ग्रेसफुल नजर आता है।

ब्लैक स्लिट गाउन लुक

janhvi kapoor black slit gown

डीजे नाइट पार्टी में अगर आप कुछ वेस्टर्न वियर पहनना चाहती हैं तो जान्हवी का यह लुक देखें। इस लुक में जान्हवी ने ब्लैक कलर की स्ट्राइप्स स्लिट गाउन को पहना है। जिसमें केवल ब्रेस्ट एरिया को सीक्वेंस लुक दिया गया है। आप भी जान्हवी की तरह एक स्लिट ब्लैक गाउन को नाइट पार्टी में पहन सकती हैं। हालांकि पार्टी लुक्स को ध्यान में रखते हुए आप मेकअप थोड़ा बोल्ड रख सकती हैं। वहीं एसेसरीज में आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स को स्टाइल करें। इससे आपका लुक और भी खास नजर आएगा।

Recommended Video

आपको जान्हवी का कौन सा लुक सबसे अच्छा लगा और आप किस लुक को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाना चाहेंगी, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP