छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हिना खान आज के समय में अपने स्टाइल के लिए जानी जाती है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें अपने फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं। उनका हर लुक बेहद ही स्टाइलिश होता है। हिना अपने हर स्टाइल में एक यूनिकनेस एड करती हैं, जिससे हर बार उनके लुक में एक फ्रेशनेस नजर आती है।
वह अपने आउटफिट ही नहीं, बल्कि मेकअप व हेयरस्टाइल में भी एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं और यही उनके स्टाइल की यूएसपी है। कई बार वह सिंपल आउटफिट को बोल्ड मेकअप से पार्टी लुक देती हैं तो कभी हैवी आउटफिट के साथ लाइट मेकअप के जरिए अपने लुक को बैलेंस करती हैं। ऐसे में अगर आप भी पार्टी में कुछ खास कैरी करने का मन बना रही हैं और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप हिना खान के डिफरेंट लुक्स से आईडिया ले सकती हैं-
व्हाइट वुलन क्रॉप टॉप लुक
इस लुक में हिना खान ने व्हाइट हाईनेक वुलन फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप कैरी किया है, जिसे उन्होंने ब्लैक बॉटम के साथ टीमअप किया है। ओपन हेयर के साथ सॉफ्ट मेकअप लुक उन पर काफी अच्छा लग रहा है। अगर आप दोस्तों या फैमिली के साथ पार्टी कर रही हैं तो हिना के इस लुक से आईडिया ले सकती हैं। आप चाहें तो इस लुक में लॉन्ग कोट और बूट्स को भी टीमअप कर सकती हैं।
View this post on Instagram
इसे जरूर पढ़ें- ये 4 आसान घरेलू नुस्खे अपनाएं हिना खान की तरह घने बाल पाएं
डेनिम लुक
अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में आप हिना खान का यह लुक देख सकती हैं। इस लुक में हिना ने डेनिम जंप सूट पहना है। अपने नेक एरिया को हाईलाइट करने के लिए उन्होंने रफल्स बो लुक कैरी किया है। अगर आप हिना के इस लुक को नाइट पार्टी में कैरी कर रही हैं तो बो लुक की जगह पेंडेंट को भी स्टाइल कर सकती हैं।
ऑल रेड लुक
हिना खान का यह लुक यकीनन काफी अट्रैक्टिव है। इसमें हिना ने रेड कलर के स्वेटर के साथ मैचिंग शॉर्ट फर जैकेट को स्टाइल किया है। वहीं मेकअप में रेड लिप्स लुक बेहद ही अपीलिंग लग रहा है। चूंकि अब ठंड बहुत अधिक नहीं है तो ऐसे में आप फर जैकेट की जगह रेड स्वेटर के साथ लॉन्ग कोट व बूट्स को टीमअप कर सकती हैं।
मोनोक्रोमेटिक लुक
हिना खान का यह लुक बेहद स्टनिंग हैं और डिस्क पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में हिना ने शिमरी ब्रैलेट के साथ मैचिंग पैंट और जैकेट को स्टाइल किया है। वहीं अपने लुक को खास बनाने के लिए उन्होंने गोल्ड टोन्ड स्टेटमेंट ईयररिंग्स और वेट हेयर लुक रखा है। हिना के इस लुक को कॉपी करते हुए अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन ब्रैलेट में कंफर्टेबल महसूस नहीं करती हैं तो ट्यूब टॉप को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इसके साथ नेकपीस की लेयरिंग भी की जा सकती है।
इसे जरूर पढ़ें- Hina Khan Hair Care Tips : जानें टीवी एक्ट्रेस हिना खान के अच्छे घने बालों का राज
इंडो-वेस्टर्न लुक
अगर आप फैमिली फंक्शन को अटेंड कर रही हैं और कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आपको स्टाइलिश दिखाने के साथ-साथ लुक को बैलेंस भी करे तो ऐसे में आप हिना खान का यह लुक देख सकती हैं। इस लुक में हिना ने इंडो-वेस्टर्न मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाया है। उन्होंने क्रीम कलर के ब्लाउज स्टाइल टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट और केप को कैरी किया है। आप हिना के इस लुक में बन की जगह ओपन हेयर कर्ल लुक या फिर ट्विस्टिड हेयर लुक रखेंगी तो और आपको एक गर्लिश लुक मिलेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों