श्रद्धा कपूर के यह स्कर्ट लुक समर्स में आपके स्टाइल को करेंगे स्पाइसअप

अगर आप समर्स में स्कर्ट पहनकर अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप श्रद्धा कपूर के इस लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

main shraddha kapoor fashion tips in hindi

जब समर में खुद को स्टाइल करने की बात होती है तो लड़कियां अमूमन अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। इस मौसम में एक आउटफिट जो हर लड़की के वार्डरोब में होता है, वह है स्कर्ट। शॉर्ट स्कर्ट से लेकर लॉन्ग स्कर्ट, प्लेन स्कर्ट से लेकर प्रिंटेड स्कर्ट तक स्कर्ट के कई डिफरेंट स्टाइल्स मार्केट में अवेलेबल हैं और इन्हें केजुअल्स से लेकर पार्टी तक में पहना जा सकता है। हालांकि, कई बार लड़कियों को यह समझ नहीं आता कि वह एक स्टाइलिश और एलीगेंट लुक पाने के लिए स्कर्ट को किस तरह स्टाइल करें। ऐसे में आप बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के डिफरेंट लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं। दरअसल, श्रद्धा एक नहीं, बल्कि कई मौकों पर स्कर्ट पहने हुए नजर आ चुकी हैं। उनके वार्डरोब में डेनिम स्कर्ट से लेकर मैटेलिक स्कर्ट तक एक बड़ा कलेक्शन मौजूद है और इसलिए उनके डिफरेंट लुक्स यकीनन समर्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं। तो चलिए आज हम आपको श्रद्धा कपूर के कुछ स्कर्ट्स लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

फ्रंट स्लिट व्हाइट स्कर्ट

inside  frant still white scart

इस लुक में श्रद्धा ने ग्रीन व पिंक प्लंजिंग नेकलाइन फ्लोरल टॉप के साथ फ्रंट स्लिट व्हाइट स्कर्ट को कैरी किया है। उनका यह लुक डे टाइम में लंच डेट के लिए एकदम परफेक्ट है। श्रद्धा के इस लुक को रिक्रिएट करते समय आप लाइट पेंडेंट की लेयरिंग करके अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं।

मैटेलिक प्लीटेड स्कर्ट

inside  maitlik scrut

अगर आप पार्टी में स्कर्ट पहनने का मन बना रही हैं तो श्रद्धा का यह लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस लुक में श्रद्धा ने ट्यूब टॉप के साथ मैटेलिक प्लीटेड स्कर्ट को पेयर किया है। अगर आप पार्टी में इस स्कर्ट को पहन रही हैं तो इसके साथ व्हाइट शर्ट पहन सकती हैं। वहीं शर्ट विद स्कर्ट के साथ चोकर नेकपीस पहनकर अपने लुक को स्पाइस अप करें।

टाई डाई प्लीटेड स्कर्ट

inside  tai dai scru

इन दिनों टाई-डाई लुक काफी ट्रेंड में है और श्रद्धा ने टाई डाई स्कर्ट को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। उन्होंने मल्टीकलर टी-लेंथ टाई डाई स्कर्ट के साथ सिंपल टैंक टॉप को पहना है। साथ ही टाई डाई जैकेट से उन्होंने अपने आउटफिट की लेयरिंग की है। अगर आप टाई डाई लुक को बतौर टी-शर्ट नहीं कैरी करना चाहती हैं तो एक प्लेन टॉप के साथ इस तरह टाई डाई स्कर्ट को पहन सकती हैं। वहीं इस लुक में जैकेट को स्किप किया जा सकता है और आप लॉन्ग पेंडेंट पहन सकती हैं।

लॉन्ग फ्लेयर्ड स्कर्ट

inside  long scrut

अगर आप स्कर्ट लुक में एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर का यह लुक देखें। इस लुक में श्रद्धा ने ब्लू लॉन्ग फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लू क्रॉप टॉपको पहना है। इस तरह की लॉन्ग फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप बेस्ट लुक देते हैं। इसके अलावा आप हाई नेक या ऑफ शोल्डर टॉप भी पहन सकती हैं। इसमें आप मोनोक्रोमेटिक लुक के अलावा कलर ब्लॉकिंग भी कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-समर में कूल और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए उर्वशी ढोलकिया की तरह पहनें मैक्सी ड्रेस

फ्रिंज स्कर्ट

inside fring scurt

अगर आप स्कर्ट को एक यूनिक तरीके से कैरी करना चाहती हैं या अपने सिंपल आउटफिट को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो श्रद्धा की तरह फ्रिंज स्कर्ट पहन सकती हैं। श्रद्धा ने व्हाइट टी-शर्टके साथ ब्राउन फ्रिंज स्कर्ट को कैरी किया है। आप इस लुक को रिक्रिएट करते हुए एक खूबसूरत पेंडेंट पहन सकती हैं और हाई पोनीटेल बना सकती हैं।

डेनिम स्कर्ट

inside  denim scrut

समर में डेनिम स्कर्ट पहनना यकीनन एक बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप इसे एक स्टाइलिश तरीके से कैरी करना चाहती हैं तो श्रद्धा कपूर का यह लुक देखें। इन दिनों ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट स्कर्ट को पेयर करने का स्टाइल काफी ट्रेंड में है। इस तरह आप सिंपल डेनिम स्कर्ट में भी एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-गर्मियों में बेहद दिलकश लगेंगे ये ब्लाउज डिजाइन

तो आप श्रद्धा कपूर की किस स्कर्ट को अपने समर वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP