herzindagi
main urvashii dreess

समर में कूल और कंफर्टेबल लुक पाने के लिए उर्वशी ढोलकिया की तरह पहनें मैक्सी ड्रेस

अगर आप समर्स में ऐसा कुछ पहनना चाहती हैं जो कंफर्टेबल भी हो और स्टाइलिश भी, तो ऐसे में आप टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के इन मैक्सी ड्रेस से आईडियाज ले सकती हैं।
ANI
Updated:- 2021-05-23, 13:30 IST

जब गर्मियों में स्टाइलिंग की बात होती है तो कंफर्ट को सबसे उपर रखा जाता है। वैसे तो समर्स के लिए आप कई तरह के आउटफिट पहनकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन मैक्सी ड्रेस एक ऐसा आउटफिट है, जो सुपर कंफर्टेबल होने के साथ-साथ आपको स्टाइलिश लुक भी देता है। इतना ही नहीं, आप मैक्सी ड्रेस की लेंथ से लेकर डिजाइन, प्रिंट व पैटर्न आदि में एक्सपेरिमेंट करके अपने लुक को खास बना सकती हैं। टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को भी मैक्सी ड्रेस पहनना काफी पसंद है और वह समर्स में अक्सर इसी आउटफिट में नजर आती है। ऐसे में उनके मैक्सी ड्रेस लुक्स से आईडियाज लेकर अपना वार्डरोब अपडेट करना आपके लिए अच्छा आईडिया है। टीवी पर नेगेटिव किरदारों को बखूबी निभा चुकी उर्वशी ढोलकिया रियल लाइफ में स्टाइल के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको उर्वशी ढोलकिया के कुछ मैक्सी ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी पसंद आएंगे-

एनिमल प्रिंट मैक्सी ड्रेस

inside  dresss

अगर आप समर में आउटिंग पर जा रही हैं या डे टाइम में एक स्टाइलिश मैक्सी ड्रेसपहनना चाहती हैं तो ऐसे में उर्वशी का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में उर्वशी ने टी-लेंथ एनिमल प्रिंट मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। बूट्स, सनग्लासेस, हैट और पिंक लिप्स के जरिए उन्होंने अपने लुक को खास बनाया है। अगर आप एनिमल प्रिंट मैक्सी ड्रेस में अपने लुक को यूनिक टच देना चाहती हैं तो इसके साथ बीड्स एसेसरीज को पहन सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस के यह लुक्स वर्क फ्रॉम होम के लिए हैं एकदम परफेक्ट

फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस

inside  maxy

अगर आप कंफर्ट और स्टाइल का एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन ढूंढ रही हैं तो उर्वशी का यह लुक आपको जरूर पसंद आएगा। इस लुक में उर्वशी ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंट मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। जिसमें उनका लुक बेहद खास लग रहा है। स्टेटमेंट नेकपीस के जरिए उन्होंने अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाया है। आप उर्वशी के इस लुक को कई तरह से कैरी कर सकती हैं। मसलन, अगर आप फेमिनिन लुक चाहती हैं तो इस मैक्सी ड्रेस के साथ बेल्ट को पेयर कर सकती हैं। वहीं फुटवियर में व्हाइट हील्स आपके लुक को कॉम्पलीमेंट करेंगे। इसी तरह अगर आप एक स्पोर्टी टच चाहती हैं तो इसके साथ स्नीकर्स व बॉडी क्रॉस बैग को पेयर कर सकती हैं।

व्हाइट शर्ट स्टाइल मैक्सी ड्रेस

inside  white shirt

समर्स में व्हाइट कलर पहनना सबसे अच्छा माना जाता है और उर्वशी ढोलकिया ने भी व्हाइट मैक्सी ड्रेस को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। हालांकि, उन्होंने इसे एक इंटरस्टिंग तरीके से कैरी किया है। उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन शर्ट स्टाइल मैक्सी ड्रेस को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसके साथ उन्होंने ग्रीन लेयर्ड नेकपीस और येलो शेड्स से अपने लुक को यूनिक टच दिया है। आप भी समर्स में उर्वशी की तरह व्हाइट मैक्सी ड्रेस के साथ डिफरेंट स्टाइल एसेसरीज से अपने लुक को खास बना सकती हैं। वहीं हेयर्स में आप कर्ल पोनीटेल लुक कैरी कर सकती हैं। हालांकि, मेकअप को आप लाइट ही रखें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बॉलीवुड एक्ट्रेस इंस्पायर्ड एसेसरीज की मदद से ऑनलाइन मीटिंग में खुद को बनाएं खास

पिंक मैक्सी ड्रेस

inside  pink dreess

अगर आप किसी पार्टी या खास अवसर के लिए मैक्सी ड्रेस पहनने का मन बना रही हैं तो उर्वशी का यह लुक आपको इंस्पायर करेगा। इस लुक में उर्वशी ढोलकिया ने पिंक कलर मैक्सी ड्रेस को कैरी किया है। इस मैक्सी ड्रेस का फ्लोरल प्रिंट बेहद खूबसूरत लग रहा है। इसके साथ स्टेटमेंट नेकपीस और पिंक लिप्स लुक उर्वशी के लुक को बेहद खास बना रहा है। आप इस लुक को रिक्रिएट करते समय खूबसूरत बेल्ट को कैरी कर सकती हैं। वहीं हेयर्स में साइड फ्रेंच ब्रेड लुक काफी अच्छा लगेगा।

तो आपको एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का कौन सा मैक्सी ड्रेस लुक सबसे अच्छा लगा? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।