गर्मियों के मौसम में लडकियां वेस्टर्न वियर पहनना काफी पसंद करती हैं। वेस्टर्न वियर को आप ना सिर्फ कई तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, बल्कि यह आपके लिए काफी कंफर्टेबल भी होता है। मैक्सी ड्रेस से लेकर गाउन स्टाइल जैसे वेस्टर्न वियर किसी भी पार्टी की जान बन सकते हैं। लेकिन अगर आप केजुअल में वेस्टर्न वियर पहनने के बारे में सोचती हैं तो अमूमन सिर्फ जींस का ही ख्याल आता है। जबकि आप केजुअल्स में भी वेस्टर्न वियर को कई तरह से स्टाइल करके अपने लुक को यूनिक बना सकती हैं।
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि आप केजुअल्स में वेस्टर्न वियर को स्टाइलिश तरीके से किस तरह पहनें तो आपको टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के लुक्स से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। माहिरा को अभी टीवी इंडस्ट्री में बहुत अधिक समय नहीं हुआ है, लेकिन वह अपनी एक्टिंग और स्टाइल से कई बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हुई नजर आती है। सीरियल यारों का टशन से टीवी जगत में कदम रखने वाली माहिरा कुंडली भाग्य, नागिन 3 व बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी हैं। बिग बॉस से उनकी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई। अगर आप भी माहिरा को पसंद करती हैं तो उनके यह वेस्टर्न केजुअल लुक्स आपको जरूर पसंद आएंगे-
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना या माहिरा शर्मा, इन 7 तस्वीरों से तय कीजिए कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश
पहला लुक
माहिरा का यह वेस्टर्न वियर केजुअल लुक यकीनन काफी क्यूट है। इस लुक में माहिरा ने रेड कलर की टीशर्ट पहन रखी है। इसके साथ माहिरा ने नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर लुक रखा है। हेयर्स पर बिग रेड एंड व्हाइट पिन उनके लुक को काफी स्टाइलिश बना रही है। तस्वीर में माहिरा अपने बेड पर लेटी हैं और उनके पास कई सॉफ्ट टॉयज भी रखे हैं।
दूसरा लुक
अगर आप रात के लिए कहीं जाने का प्लॉन बना रही हैं तो ऐसे में केजुअल्स में माहिरा का यह लुक आपको अच्छा लगेगा। इस लुक में माहिरा ने ब्लैक कलर के सीक्वेंस स्टाइल टॉप को अपने लुक का हिस्सा बनाया है। इसके साथ माहिरा ने नो मेकअप लुक रखा है और हेयर्स को ओपन स्टाइल किया है।
तीसरा लुक
माहिरा के इस केजुअल लुक को आप घर से लेकर कॉलेज तक आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक में माहिरा ने ब्लू कलर की स्ट्राइप्ड टीशर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्हें ब्लू जींस को टीमअप किया है। यह एक बेहद सिंपल लुक है। इस लुक में भी माहिरा ने मेकअप नहीं किया है और हेयर्स को ओपन रखा है।
इसे भी पढ़ें:Bigg Boss 13: माहिरा शर्मा के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें नहीं जानती होंगी आप
चौथा लुक
अगर आप डे टाइम में कहीं बाहर जा रही हैं और केजुअल्स में भी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो माहिरा का यह लुक देखें। इस लुक में माहिरा ने शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें वह बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। माहिरा ने mesa_couture ब्रांड के आउटफिट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। व्हाइट बेस के उपर ब्लैक कलर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं एसेसरीज में माहिरा ने vaidaan.official ब्रांड के ईयररिंग्स पहने हैं। लाइट मेकअप और ओपन कलर्ड हेयर्स में उनका लुक देखते ही बनता है। माहिरा के इस लुक को anshudixit_ ने स्टाइल किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों