छोटे परदे की सीता यानी देबिना बनर्जी को आखिर कौन नहीं जानता। देबिना टीवी जगत का एक जाना माना नाम है। वह रामायण, चिड़ियाघर, नच बलिए 6, संतोषी मां, जैसे कई बेहतरीन सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में वह सब टीवी के सीरियल अलादीन-नाम तो सुना होगा में नेगेटिव किरदार में नजर आई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह बहुत अधिक एपिसोड में नहीं कर पाईं। इतना ही नहीं, फिल्म खामोशियां में देबिना गेस्ट अपीयरेंस में थीं। देबिना बनर्जी एक ऐसी अदाकारा हैं, जिन्हें आपने कई डिफरेंट शेड्स के रोल में देखा है। यूं तो परदे पर देबिना हमेशा खुद रोल की जरूरत के अनुसार स्टाइल करती हैं। लेकिन रियल लाइफ में वह अपने स्टाइल को लेकर काफी वर्सेटाइल हैं। वह वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर इंडियन ड्रेसेस पहनना काफी पसंद करती हैं। इसलिए जो भी महिला खुद को सिर्फ एक ही स्टाइल में बांधकर नहीं रखना चाहती, वह देबिना के वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको देबिना बनर्जी के कुछ बेहतरीन स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं-
पहला लुक
देबिना का यह लुक केजुअल है। अगर आप घर पर हैं और कुछ कंफर्टेबल व सूदिंग पहनना चाहती हैं तो देबिना का यह लुक आपको जरूर अच्छा लगेगा। इस लुक में देबिना ने व्हाइट कलर का प्लेन सूट पहना है। इस प्लेन सूट के बॉटम पर ब्लू बार्डर है। साथ ही देबिना ने ब्लू कलर की प्रिंटेड चुनरी को सूट के साथ टीमअप किया है। देबिना का मेकअप नेचुरल है और उन्होंने हेयर्स को पोनीटेल स्टाइल किया है।
इसे भी पढ़ें:ऑफ शोल्डर ड्रेस और शूज़ की शौक़ीन हैं देबिना बैनर्जी, पर्सनालिटी की तरह है स्टाइल स्टेटमेंट भी
दूसरा लुक
इस लुक में देबिना ने पिंक कलर की फुलस्लीव्स टीशर्ट पहनी है, जिसे उन्होंने बॉटम से फोल्ड किया है। वहीं इसके साथ देबिना ने ब्लू कलर के शार्ट्स को टीमअप किया है। नेचुरल लुक और ओपन हेयर्स में देबिना यकीनन काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं।
तीसरा लुक
इस लुक में देबिना ने येलो कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। इस स्लीवलेस आउटफिट के उपर बेहद खूबसूरती से प्रिंट किया गया है। वहीं इसके साथ देबिना ने ब्राउन कलर के पम्पस पहने हैं। नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स से देबिना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
चौथा लुक
देबिना का यह इंडियन लुक यकीनन काफी एलीगेंट और क्लासी है। इस लुक में देबिना ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है, बस बार्डर पर लाइट गोल्डन कलर को खूबसूरती के साथ शामिल किया गया है। इसके साथ देबिना ने मैचिंग व्हाइट कलर का स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। एसेसरीज में देबिना ने स्टड पहने हैं। नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स में देबिना का लुक बेहद एलीगेंट लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:महिलाओं को दुर्गा की तरह स्ट्रॉग और बोल्ड होना चाहिए –देबिना बैनर्जी
पांचवां लुक
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो देबिना का यह स्टाइल आपको अच्छा लगेगा। इस लुक में देबिना ने ट्यूब स्टाइल टॉप पहना है, जिसके उपर पिंक कलर का फ्लोरल पिं्रट इसे और भी स्टाइलिश बना रहा है। इसके साथ देबिना ने व्हाइट पैंट और ट्रांसपेरेंट हील्स को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में देबिना ने व्हाइट एंड पिंक कलर के लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी किए हैं। मेकअप में देबिना ने पिंक लिप्स लुक रखा है।
आपको देबिना का कौन सा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए विजिट करतीं रहें Herzindagi।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों