डंगरी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे यंग गर्ल पहनना काफी पसंद करती हैं, क्योंकि यह उन्हें एक चिक लुक देता है। आमतौर पर लड़कियां डंगरी को सिर्फ एक ही तरह से स्टाइल करती हैं। वैसे तो अगर डंगरी को सिंपल तरीके से स्टाइल किया जाए तो भी यह देखने में काफी स्टाइलिश लगती है। लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि आप डंगरी को हर बार एक ही तरह से स्टाइल करें। जी हां, इसे कई डिफरेंट तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। वैसे डंगरी को सिर्फ आम लड़कियां ही बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पहनना काफीं पसंद करती हैं और हर बॉलीवुड डीवा का डंगरी लुक अलग होता है। ऐसे में अगर आप डंगरी को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के डंगरी लुक्स को देखा जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के डंगरी लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-
नुसरत भरूचा
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का डंगरी लुक यंग गर्ल्स को काफी पसंद आएगा। इस लुक में नुसरत ने डेनिम ब्लू शार्ट डंगरी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट स्लीवलेस टी को टीमअप किया। नो एसेसरीज लुक में भी नुसरत यकीनन काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं। वैसे अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए नुसरत ने व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हैं।
इसे भी पढ़ें:Orange कलर पहनने का है मन तो पहले देखें इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का शार्ट ड्रेस लुक
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ब्लू डेनिम डंगरी के साथ ब्लैक ऑफ शोल्डर टॉप पहना है। इसके साथ सोनाक्षी ने ब्लैक पम्पस टीमअप किए है। नो एसेसरीज लुक और लाइट मेकअप में सोनाक्षी का फेमिनिन लुक काफी इंस्पायरिंग है। अगर आप डे टाइम में दोस्तों के साथ बाहर जा रही हैं तो सोनाक्षी की तरह डंगरी को स्टाइल कर सकती हैं।
प्राची देसाई
प्राची देसाई ने ब्लू डेनिम डंगरी के साथ ब्लैक टैंक टॉप को टीमअप किया है, जो उन पर यकीनन काफी अच्छी लग रही है। इसके साथ प्राची ने शार्ट हेयर लुक्स और सनग्लासेस कैरी किए है, जो उनके लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं।
अनन्या पांडे
कॉलेज गोइंग गर्ल्स को अनन्या का यह डंगरी स्टाइलिंग तरीका काफी पसंद आएगा। इस लुक में अनन्या ने ब्लैक स्लीवलेस टीशर्ट के साथ ब्लू डंगरी पहनी है। इस डंगरी लुक को और भी ज्यादा फंकी बनाने के लिए अनन्या ने केवल वन बेल्ट ही कैरी की है, जिससे दूसरी साइड यूं ही ओपन है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लग रही है। इसके साथ अनन्या ने रेड लिप्स और ओपन हेयर लुक रखा है।
इसे भी पढ़ें:ये हैं B-town के वो चेहरे जिनका फैशन सेंस है स्टार हिरोइन से ज्यादा बेहतर
परिणिति चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा का यह डंगरी लुक केजुअल्स के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस लुक में परिणिति ने ब्लू डेनिम के साथ रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्स टीशर्ट को टीमअप किया है। नेचुरल मेकअप और पोनीटेल लुक में परिणिति काफी अच्छी लग रही हैं। अगर आप डंगरी में एक सिंपल लुक चाहती हैं तो परिणिति के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।
आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का डंगरी लुक अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@iwmbuzz.com,i.pinimg.com,beautifulhameshablog.com,nettv4u.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों