सन ग्लासेस का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता मगर इनका स्टाइल बदलता रहता हैं। आजकल मार्किट में बहुत से नए स्टाइल के सुन ग्लासेज देखने को मिल रहें हैं। सनग्लासेज अब सिर्फ धूप से आंखों को बचाने के काम नहीं करते, बल्कि ड्रेस की खूबसूरती और आपके लुक को स्टाइलिश दिखाने में भी इनकी अहम भूमिका होती है। ये आपकी पर्सनैलिटी में निखार लाते हैं, ज्यादातर लड़कियां सनग्लासेस को खरीदते समय कंफ्यूज हो जाती हैं, कि उनके चेहरे पर कौन सा सनग्लास अच्छा लगेगा। अगर आप भी ऐसे ही कंफ्यूज हो रही हैं तो आइये आपको बता देते हैं किस तरह के सनग्लास आप अपना सकती है। युवाओं द्वारा तरह-तरह के ट्रेंडी सन ग्लासेस के साथ उनके फ्रेम को अपनी ड्रेसेज के साथ मैचिंग कर चुना जा रहा है, जो कि उनके फैशन के साथ-साथ उनके लाइफ स्टाइल को भी चार चांद लगा रहे हैं। इन सन ग्लासेस को कैजुअल ड्रेस के साथ कैरी किया जा रहा है।
फेस और स्किन कलर के अनुसार हो सनग्लासेस
आप जब भी सन ग्लासेस लें तो अपने फेस के शेप के अनुसार ही खरीदे पतले और स्टेट चेहरे पर छोटे सन ग्लासेस फबते हैं, जबकि बड़े चेहरे पर चौड़े सनग्लासेस भाते हैं। वहीं गोरे रंग के लोगों पर गहरे शेड्स के सनग्लासेस अच्छे लगते हैं, जबकि गहरे रंग पर गहरे शेड्स को छोड़कर किसी भी कलर के सन ग्लासेस खूबसूरत दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: सालभर स्टाइलिश दिखने की चाहत है तो बनाएं कैपसूल वार्ड्रोब
कलरफुल रिम्स सन ग्लासेज
कलरफुल रिम्स वाले सन ग्लासेस की लंबी वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। इन सन ग्लासेस में फ्रेम तो कलरफुल होता है, साथ ही रिम्स भी कलरफुल होते हैं। नीयोन ग्लासेसतो दूर से ही देखने पर बहुत ट्रेंडी लगते हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करते हुए रिम्स वाले सन ग्लासेस पहन कर खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।
यह भी हैं फैशन में
स्टड्स व फ्लोरल एंबलिशमेंट्स से सजे फ्रेम फैशनेबल गर्ल्स के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। राउंड रेट्रो फ्रेम, क्लासिक स्क्वायर, और कैट आई फ्रेम्स ट्रेंड में हैं। इन फ्रेम्स में आजकल पसंद किए जा रहे हैं ब्लू, पिंक, येलो व फ्लोरल जैसे ब्राइट कलर्स। वहीं एविएटर सन ग्लासेस तो हैं सदाबहार। क्लासिक लुक चाहिए तो चुनें व्हाइट फ्रेम वाले सन ग्लासेज। अब आप पर क्या सूट करता है आप अपने लिए परफेक्ट सन ग्लासेस चुनते हैं।
इसे भी पढ़ें: गर्मियों के दिनों में बॉलीवुड एक्ट्रेस्स की तरह पहनें सनग्लासेस
फैशनेबल लुक के लिए
फैशनेबल लुक पाने के लिए आप ब्लू लेंसेस वाले ड्रेसबेरी राउंड शेप सनग्लासेज को ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को फैशनेबल बना सकते हैं।
डिफरेंट लुक के लिए कैट आई सनग्लासेज ट्राई करें। इसको पहनने से आपकी पर्सनालिटी में निखार आएगा और आपको स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।
लड़कियां बटरफ्लाई सनग्लासेज काफी पसंद कर रही हैं. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये सनग्लासेज बहुत अच्छे होते हैं।
फंकी रेट्रो लुक पाने के लिए आप हार्ट शेप सनग्लासेस ट्राइ करें. यह सनग्लासेज आप को सूरज की किरणों से बचाने के साथ-साथ रेट्रो लुक देते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों