गर्मी के दिन आ गए हैं, ऐसे में खूबसूरत और स्टाइलिश लगने के लिए गर्ल्स कई जतन करती हैं। स्किन का ध्यान रखने के साथ-साथ बहुत जरूरी है कि आप अपनी आंखों का भी खास ख्याल रखें।
गर्मियों के दिनों में आप सनग्लासेस की मदद से अपने आप को धूप की किरणों से बचा सकती हैं। सनग्लासेस की मदद से किसी का भी लुक बदल सकता है। अगर आप पहली बार सनग्लासेस का इस्तेमाल करने जा रही हैं तो ऐसे में आप vogue के सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं या फिर अगर आप अपने लिए सनग्लासेस नहीं चुन पा रही हैं तो आप बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस्स को भी फॉलो कर सकती हैं।
इस मामले में बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस्स को फॉलो करने की हमारी सलाह आपके लिए सही रहेगी जो आपकी आंखों को धूप से भी बचाएगी और साथ ही आपको स्टाइलिश लुक भी देगी।
आपने बहुत बार बॉलीवुड की एक्ट्रेस्स के एयरपोर्ट लुक को देखा होगा जिसमें वो सिम्पल कपड़ों में भी इस तरह के सनग्लासेस के साथ काफी स्टाइलिश लगती हैं। अगर आप कुछ अलग हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो आप round shaped के सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं। दीपिका पदुकोण को देखिए वो इन round shaped सनग्लासेस के साथ कितनी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
Read more: जब दीपिका पादुकोण बनेंगी दुल्हन तो दिखेंगी ऐसी
ये सनग्लासेस काफी ट्रेंड में हैं, हालांकि ये किसी भी अवसर पर फिट बैठते हैं। ये दिखने में स्टाइलिश लगते हैं और कई तरह के रंग में भी आते हैं। Aviators सनग्लासेस गर्मियों के लिए आपके लिए बिल्कुल फीट रहेंगे इसमें कहने की बात नहीं है। आप बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस्स मलाइका अरोड़ा को देख समझ सकती हैं कि aviators सनग्लासेस कितने स्टाइलिश लगते हैं।
Read more: आप भी देख सकती हैं मलाइका अरोड़ा का लाइव फैशन शो
अगर आप गर्मियों के दिनों में अपनी आंखों को धूप से बचाने के साथ-साथ ठंडक देना चाहती हैं तो आपको colour सनग्लासेस जरूर पहनने चाहिए। बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस्स भी colour सनग्लासेस पहनती हैं। ये गर्मियों के दौरान बिल्कुल फिट बैठते हैं। ये ताजगी का अहसास कराते हैं जिसकी गर्मियों के दैरान जरूरत रहती हैं। ये आपकी आंखों को चिलचिलाती धूप से राहत पहुंचाता हैं चाहें वो किसी भी आकार का हो।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस wayfarers सनग्लासेस में कितनी स्टाइलिश लग रही हैं, अगर आप चाहें तो इस तरह के सनग्लासेस ट्राई कर सकती हैं।
करीना कपूर खान के स्टाइल को भला कौंन कॉपी नहीं करता है, करीना wayfarers के सनग्लासेस में बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं अगर आप चाहें तो गर्मियों में आप भी इन सनग्लासेस में काफी स्टाइलिश लग सकती हैं।
Read more: इन फोटो को देख समझ नहीं आता, करीना को देखें या तैमूर को
सोनम कपूर को बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कहा जाता है, आप इन गर्मियों में इन frames सनग्लासेस के साथ बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश लग सकती हैं। अगर आप इन गर्मियों में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको ये frames सनग्लासेस जरूर ट्राई करने चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।