45 के बाद ब्लैक कलर को तब्बू की तरह करें अपने वार्डरोब में शामिल

अगर आप ब्लैक कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं तो आप तब्बू के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

bollywood actress tabu black look tips

ब्लैक एक ऐसा कलर है, जिसे आमतौर पर काफी बोरिंग माना जाता है और इसलिए अधिकतर लड़कियां इस कलर को अपने स्टाइल में शामिल करने से बचती हैं। हालांकि वास्तव में यह एक ऐसा कलर है, जो काफी वर्सेटाइल है, क्योंकि ब्लैक को आप एक नहीं, बल्कि कई तरह से पहनकर अपने स्टाइल को एन्हॉन्स कर सकती हैं। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस भी इस कलर को कई तरह से कैरी करती है। बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू के वार्डरोब में तो ब्लैक कलर आउटफिट का एक बड़ा कलेक्शन है। तब्बू एक ऐसी अदाकारा है, जिन्होंने अब तक के अपने फिल्मी करियर में कई शेड्स के रोल परदे पर अदा किए है। लाइट कॉमेडी से लेकर संजीदा रोल हर तरह के किरदार में तब्बू खुद को इस तरह ढाल लेती हैं, जैसे वह किरदार उनके लिए ही बना हो। जिस तरह परदे पर उनके किरदारों में विविधता देखने को मिलती है, ठीक उसी तरह उनके वार्डरोब में भी काफी वैरायटी है। हालांकि ब्लैक कलर से उनका खासा लगाव है और इसलिए वह ब्लैक कलर को इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट में कैरी करती है। अगर आप भी तब्बू की फैन हैं और उनकी तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप तब्बू की तरह ही ब्लैक कलर को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं-

पहला लुक

bollywood actress tabu black look inside

यह तस्वीर तब्बू की एक फिल्म की शूटिंग की है। इसमें तब्बू ने ब्लैक कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है। जिसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर का केप कैरी किया है। ब्लैक एंड व्हाइट का यह कॉम्बिनेशन तब्बू पर काफी अच्छा लग रहा है। अपने इस लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए तब्बू ने गॉगल्स कैरी किए हैं और ओपन हेयर विद हैडबैंड लुक रखा है।

इसे भी पढ़ें:तब्बू के लिए एजिंग नहीं है कोई प्रॉब्लम, कहा ये सब सिर्फ दिमाग में होता है

दूसरा लुक

bollywood actress tabu black look inside

तब्बू का यह ब्लैक कलर लुक यकीनन बेहद ही एलीगेंट और ब्यूटीफुल है। इस लुक में तब्बू ने ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है। इसके साथ तब्बू ने ब्लैक हील्स कैरी की है। लाइट मेकअप और बन लुक में तब्बू का एक डिफरेंट लुक देखने को मिल रहा है।

तीसरा लुक

bollywood actress tabu black look inside

इस लुक में तब्बू ने ब्लैक के साथ गोल्डन कलर को टीमअप किया है। इस लुक में तब्बू ने नी-लेंथ ड्रेस पहनी है। इस नी-लेंथ ड्रेस के एक साइड में गोल्डन कलर को भी शामिल किया गया है। इस आउटफिट में हाफ स्लीव्स लुक दिया गया है। तब्बू का यह स्टाइल यकीनन किसी भी महिला को पसंद आएगा। इस लुक में तब्बू से सटल मेकअप किया है और हेयर्स को बन लुक दिया है

इसे भी पढ़ें:बालों की देखभाल यूं करती हैं तब्बू, हॉट ऑइल समेत ये हैं इनके सिंपल और नेचुरल सीक्रेट


चौथा लुक

bollywood actress tabu black look inside

इस लुक में तब्बू ने ब्लैक कलर को इंडियन लुक में कैरी किया है। इस लुक में तब्बू ने ब्लैक कलर का पटियाला स्टाइल सूट पहना है। इस सूट में रेड कलर को भी शामिल किया है। इस ब्लैक सूट को पोल्का डॉट स्टाइल लुक दिया गया है। तब्बू ने इस लुक में एसेसरीज में नेकपीस व हाथों में बैंगल्स टीमअप किए है। साथ ही ब्लैक हील्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स वेव्स लुक के साथ तब्बू ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@tabutiful)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP