बढ़ती उम्र को लेकर महिलाएं अक्सर टेंशन में रहती है। चेहरे पर बढ़ती झुर्रियों को और अपनी उम्र छुपाने के लिए वो बहुत कुछ करती हैं। स्किन ट्रीटमेंट, एजिंग कंट्रोल पिल्स और भी ना जाने अच्छे बुरे कैसी कैसी चीज़ों का सहारा लेती हैं लेकिन, इन सब के बीच वो ये भूल जाती हैं कि आपकी बढ़ती उम्र को कोई प्रोडक्ट नहीं रोक सकता, आप खुद भी नहीं।
इस बारे में हमारी हाल ही में बात हुई बॉलीवुड की मशहूर और बेहतरीन एक्ट्रेसेज़ में से एक तब्बू से। तब्बू का मानना है कि बढ़ती उम्र सिर्फ आपके दिमाग में हैं, आपको अपनी स्किन से प्यार होना चाहिए इसे आर्टिफिशियल तरीके से हेल्दी बनाना और यंग दिखना गलत है और तो और यह सब टेम्पररी है। आइए जानते हैं तब्बू और क्या कहती हैं-
तब्बू ने कहा कि मैं सिर्फ हेल्दी रहने और खाने में विश्वास करती हूं मगर, मेरी आंखों के नीचे झुर्रियां होंगी तो मैं उन्हें भी उतना ही प्यार करुंगी जितना कि मैं अपनी स्माइल से करती हूं। मुझे लगता है कि हम बदलाव को अपनाते नहीं है इसलिए वो हमें तकलीफ देते हैं। अगर आप इस बात को नार्मल तरीके से लें कि आपकी उम्र बढ़ रही है तो आप नॉर्मल और हैप्पी लाइफ जियेंगे। नहीं, तो रोज़ाना अपने चेहरे और बॉडी को देखकर यह कहेंगे कि यह क्या हो रहा है, मेरी स्किन ऐसी ढीली क्यूँ पड़ रही है लेकिन, आप यह नहीं सोचेंगे कि यही टेंशन आपको और ज्यादा परेशान कर रहा है और इसी की वजह से आप और निराश और Dull दिख रहे हैं।
तब्बू ने आगे कहा कि मैं बस अपना ध्यान रखती हूं, अच्छा खाती हूं, अपना रेग्युलर चेकअप कराती हूं, पर बढ़ती उम्र से नहीं डरती। ये तो सच्चाई ही है, यह तो बढ़ेगी ही, इसका मतलब ये तो नहीं कि मैं सब कुछ छोड़ कर बस अपने लुक्स पर ध्यान दूं। बढ़ती उम्र मेरे लिए बहुत ही नॉर्मल है मैं इससे बिलकुल नहीं डरती। हम तो फिर भी ठीक है, मगर आज कल के बच्चे जो 18 या 19 साल के हैं वो भी मेकअप वगेरह करके अपने आपको मैच्योर लुक देते हैं और अपनी उम्र से बड़ा दिखाना चाहते हैं और जब उस उम्र में आते हैं तो परेशान होते हैं। हमें अपनी बॉडी, स्किन टोन, हाईट... इन सब से प्यार होना चाहिए। जो जैसा है वैसा ठीक है... और बहुत सुन्दर है। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।