कॉलेज से लेकर पार्टी तक कैरी किए जा सकते हैं मौनी रॉय के यह ब्लैक आउटफिट लुक्स

अगर आप ब्लैक कलर को एक नहीं, बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करना चाहती हैं तो मौनी रॉय के इन लुक्स से आईडियाज ले सकती हैं।

mouni roy wesern look main

क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे पापुलर सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली मौनी रॉय का लुक पिछले दस सालों में काफी बदल गया है। अब मौनी सिर्फ स्क्रीन पर ही नहीं, अवार्ड शो व फिल्म प्रमोशन के दौरान भी अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट करती नजर आती है। उनके स्टाइल की खास बात यह है कि वह एक ही स्टाइल या कलर को कई अलग-अलग तरीके से कैरी करती हैं, जिससे उनका हर लुक खास हो जाता है। इतना ही नहीं, वह इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर हर आउटफिट में एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं। वैसे तो मौनी रॉय हर कलर को अपने वार्डरोब में शामिल करती हैं, लेकिन ब्लैक कलर उन्हें काफी पसंद है और यह उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है। तो चलिए आज हम आपको मौनी रॉय के कुछ ब्लैक कलर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आईडिया लेकर आप कॉलेज से लेकर पार्टी तक में उन लुक्स को बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

ब्लैक क्रॉप टॉप विद पैंट लुक

mouni roy wesern look inside

इस लुक में मौनी रॉय ने फुल स्लीव्स बटन स्टाइल क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट विद स्पोर्ट्स शूज को कैरी किया है। ओपन हेयर विद लाइट मेकअप से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

हरजिन्दगी स्टाइलिंग टिप- अगर आप मौनी रॉय के इस लुक को ऑफिस में रिक्रिएट करना चाहती हैं तो ब्लैक ट्यूब स्टाइल टॉप के साथ मैचिंग कोट या ब्लेजर कैरी करें। वहीं आउटिंग के लिए आप हॉल्टर नेक स्लीवलेस क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं अगर आप अपने नेक एरिया को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो थिन स्ट्राइप्स क्रॉप टॉप के साथ नेकपीस की लेयरिंग भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: व्हाइट कलर को करना चाहती हैं अपने वॉरड्रोब में शामिल, तो रशमी देसाई से लें आइडिया

ब्लैक लेस टॉप विद स्कर्ट लुक

mouni roy wesern look inside

इस लुक में मौनी रॉय ने प्लंजिंग नेकलाइन स्लीवलेस टॉप को कैरी किया है, जिसे उन्होंने शाइनी गोल्ड टोन्ड स्कर्ट के साथ टीमअप किया है। मौनी का यह लुक नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। मेकअप में भी उन्होंने स्मोकी आईज विद मैट लिप्स लुक रखा है।

हरजिन्दगी स्टाइलिंग टिप- मौनी रॉय के इस लुक को कई अलग-अलग तरीकों से रिक्रिएट किया जा सकता है। मसलन, अगर आप प्लंजिंग नेकलाइन टॉप के साथ कंफर्टेबल नहीं है तो लेस टॉप में हाईनेक फुल स्लीव्स लुक भी काफी अच्छा लगता है। आप केजुअल में इसे स्कर्ट की जगह जींस के साथ भी पेयर करके पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: हल्दी फंक्शन से लेकर शादी तक के लिए अदिति राव से लें सकती हैं इंस्पिरेशन

ब्लैक मोनोक्रोमेटिक लुक

mouni roy wesern look inside

इस लुक में मौनी रॉय ने ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल किया है। वहीं अपने मोनोक्रोमेटिक लुक को और भी खास बनाने के लिए मौनी ने ब्लैक केप के साथ लेयरिंग की है। एक रिलैक्सिंग मूड में आप मौनी के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

हरजिन्दगी स्टाइलिंग टिप- अगर आप मौनी रॉय के इस लुक में स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो ऑल ब्लैक लुक की जगह ब्लैक एंड व्हाइट लुक को चुनें। इसके लिए आप ब्लैक लॉन्ग स्कर्ट के साथ व्हाइट शर्ट को स्टाइल करें। इसके साथ अपने नेक एरिया को फ्लॉन्ट करने के लिए खूबसूरत नेकपीस कैरी करना ना भूलें। इसके साथ रेड लिप्स और ओपन कर्ली हेयर रखें। बस आप पार्टी के लिए रेडी है।

ब्लैक एंड सिल्वर शॉर्ट ड्रेस लुक

mouni roy wesern look inside

अगर आप पार्टी में ब्लैक कलर को स्टाइल करना चाहती हैं तो आपको मौनी रॉय का यह लुक जरूर पसंद आएगा। इस लुक में मौनी रॉय ने ब्लैक एंड सिल्वर शॉर्ट ड्रेस को कैरी किया है, जिसे पफ हाफ स्लीव्स लुक दिया गया है। मेकअप को मौनी रॉय ने काफी सटल रखा है।

हरजिन्दगी स्टाइलिंग टिप- मौनी रॉय का यह आउटफिट नाइट पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं। हालांकि आप अपने स्टाइल में एक स्टेटमेंट लुक क्रिएट करने के लिए मेकअप और एसेसरीज के साथ प्ले करें। मसलन, आप अपनी स्किन टोन के अनुसार मैट रेड से लेकर मैट पिंक लिप शेड रखें। वहीं एसेसरीज में लॉन्ग स्टाइलिंग ईयररिंग्स जरूर कैरी करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP