पचास के बाद अर्चना पूरन सिंह की तरह अपने स्टाइल के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अगर आपकी उम्र पचास के पार है, लेकिन फिर भी आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अर्चना पूरन सिंह के इन सूट लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

archana puran singh suit looks tips

कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी शोज में नजर आ चुकी अर्चना पूरन सिंह पिछले कुछ समय से कॉमेडी शोज में जज की भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है। कामेडी सर्कस के बाद अर्चना टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो ’द कपिल शर्मा शो’ में भी जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। उनके जोरदार ठहाके दूसरों को भी मुस्कराने पर मजबूर कर देते हैं। इन कॉमेडी शो ने अर्चना को एक नई पहचान दी है। वैसे अर्चना शो में सिर्फ अपनी हंसी ही नहीं, बल्कि स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। शो में उनका हर आउटफिट बेहद खास होता है। अर्चना की खास बात यह है कि वह उम्र को अपने स्टाइल के आगे नहीं आने देतीं। यही कारण है कि 57 की उम्र में भी अर्चना पूरन सिंह इंडियन से लेकर वेस्टर्न वियर सबकुछ कैरी करती हैं और उनके स्टाइल में एक एलीगेंस होता है, जो किसी भी महिला को यकीनन बेहद प्रभावित करेगा। अगर आप भी उम्र को एक सीमा के रूप में देखती हैं तो आपको अर्चना पूरन सिंह के वार्डरोब से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको अर्चना पूरन सिंह के कुछ बेहतरीन सूट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं-

पहला लुक

archana puran singh suit looks inside

अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी खास फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अर्चना ने maayera_jaipur @khushghulati ब्रांड का रेड कलर सूट पहना है। रेड कलर की शार्ट कुर्ती के साथ अर्चना ने गरारा टीमअप किया है। वही एसेसरीज में अर्चना ने azotiique ब्रांड के झूमके कैरी किए हैं। सटल मेकअप और ओपन हेयर विद लाइट कर्ल्स में अर्चना यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं।

इसे भी पढ़ें:क्‍या थी कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह की पहली कमाई? जानकर होगी हैरानी

दूसरा लुक

archana puran singh suit looks inside

अर्चना पूरन सिंह का यह लुक किसी भी महिला को बेहद पसंद आएगा। इस लुक में अर्चना पूरन सिंह ने gopivaiddesigns ब्रांड का लाइट कलर सूट पहना है। लॉन्ग कुर्ती के साथ गरारा स्टाइल अर्चना पूरन सिंह पर काफी अच्छा लग रहा है। वहीं इसके साथ अर्चना ने azotiique ब्रांड के बिग झूमके पहने हैं। मेकअप को अर्चना ने सटल रखा है और हेयर्स को ओपन लुक दिया है।

तीसरा लुक

archana puran singh suit looks inside

अर्चना का यह सूट लुक एकदम समर परफेक्ट है। अगर आप सूट को एक एलीगेंट लेकिन स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप अर्चना के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में अर्चना ने Pooja_shroff_official ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ ग्रीन कलर सूट पहना है। इस प्रिंटेड सूट को केप लुक दिया गया है। इसके साथ अर्चना ने azotiique ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने लुक का हिस्सा बनाया है।

इसे भी पढ़ें:अर्चना पूरण सिंह और परमीत सेठी की यह लव स्टोरी आपके दिल को भी धड़का देगी


चौथा लुक

archana puran singh suit looks inside

अर्चना पूरन सिंह का यह सूट लुक काफी एलीगेंट है और आप बिना किसी झिझक के इसे अपने लुक्स का हिस्सा बना सकते हैं। इस लुक में अर्चना ने houseofmasaba ब्रांड का पिंक कलर सूट पहना है। इस बंद गले सूट के साथ अर्चना ने व्हाइट कलर की चुनरी को टीमअप किया है। वहीं azotiique ब्रांड की एसेसरीज को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। सटल मेकअप और ओपन हेयर में अर्चना पूरन सिंह बेहद ब्यूटीफुल लग रही है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@archanapuransingh,Insta)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP