herzindagi
aamna sharif short dress fashion looks style

कहीं तो होगा फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ के यह शार्ट ड्रेस लुक है बेहद ब्यूटीफुल

 शार्ट ड्रेस को किस तरह पहनें कि वह बेहद ब्यूटीफुल व स्टाइलिश नजर आएं। अगर आप भी अक्सर इस उलझन में रहती हैं तो एक्ट्रेस आमना शरीफ के वार्डरोब को देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-07-09, 12:01 IST

समर्स का मौसम हो और लड़कियां अपने वार्डरोब में शार्ट ड्रेस को शामिल ना करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। शार्ट ड्रेस की खासियत यह होती है कि समर्स में यह आपको कूल और स्टाइलिश लुक देते हैं। शार्ट ड्रेस को आप केजुअल से लेकर पार्टी तक आसानी से पहन सकती हैं, बस जरूरत होती है कि आप अपने लिए सही शार्ट ड्रेस का चयन करें। कई बार लड़कियों को यह समझ नहीं आता कि वह शार्ट ड्रेस को किस तरह पहनें कि वह बेहद ब्यूटीफुल व स्टाइलिश नजर आएं। अगर आप भी अक्सर इस उलझन में रहती हैं तो एक्ट्रेस आमना शरीफ के वार्डरोब को देख सकती हैं। सुपरहिट सीरियल कहीं तो होगा में नजर आने वाली आमना शरीफ हाल ही में कसौटी जिन्दगी की 2 में नजर आई थीं। इस सीरियल में वह कोमोलिका के नेगेटिव किरदार में थीं और आमना को इस रोल में भी काफी पसंद किया गया। तो चलिए आज हम आपको एक्ट्रेस आमना शरीफ के कुछ शार्ट ड्रेस लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-

पहला लुक

fashion aamna sharif short dress looks inside

इस लुक में आमना ने लाइट ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बेल्ट को टीमअप किया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आमना ने व्हाइट शूज और हूप्स ईयररिंग्स को स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस लुक में आमना नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं।

इसे भी पढ़ें: गाउन में दिखना है ब्यूटीफुल, आमना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

aamna sharif short dress fashion inside

आमना का यह लुक यकीनन हर लड़की को काफी पसंद आएगा, क्योंकि इस लुक में आमना ने स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट का पूरा ख्याल रखा है। आमना ने फ्लोरल प्रिंटेड शार्ट ड्रेस पहनी है, जो उन पर काफी अच्छी लग रही है। अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आमना ने इसके साथ डेनिम शर्ट को टीमअप किया है। इसके साथ आमना ने नो मेकअप लुक रखा है। वहीं एसेसरीज में आमना ने हूप्स ईयररिंग्स और पोनीटेल हेयरस्टाइल लुक रखा है।

तीसरा लुक

aamna sharif short dress inside

इस लुक में आमना लाइट ब्लू कलर की प्रिंटेड शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। एसेसरीज में आमना ने हूप्स पहने हैं। वहीं उनका मेकअप बेहद नेचुरल है और हेयर्स को उन्होंने हाफ अप एंड डाउन लुक दिया है। इस लुक में आमना बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं।

 

चौथा लुक

actress aamna sharif short dress looks inside

अगर आप डे टाइम डेट पर जा रही हैं या फिर आपने कहीं बाहर जाने का प्लॉन बनाया है तो ऐसे में आप आमना के इस शार्ट ड्रेस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में आमना ने बेहद ब्यूटीफुल ड्रेस पहनी है, जिसके उपर रेड एंड ग्रीन फ्लोरल प्रिंट है, जो ड्रेस को और भी क्लासी बना रहा है। इसके साथ आमना ने नो एसेसरीज नो मेकअप लुक रखा है। वहीं हेयर्स को आमना ने ओपन लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें: कोमोलिका का किरदार निभा रही आमना शरीफ का टीवी की दुनिया में कैसा रहा सफर, जानिए

 


पांचवां लुक

aamna sharif short dress looks inside

इस लुक में आमना ने रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसके बॉटम पर टैसल्स हैं और नेक को भी एक ब्यूटीफुल लुक दिया गया है। इस कोल्ड शोल्डर आउटफिट के साथ आमना ने ग्लैडिएटर पहने हैं। वहीं नेचुरल मेकअप और ओपन हेयर्स से आमना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@aamnasharifofficial)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।