समर्स में व्हाइट कलर काफी सूदिंग लगता है और इसलिए हर महिला गर्मी के मौसम में इसे अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती ही है। वैसे तो आप व्हाइट कलर को कई तरह से कैरी कर सकती हैं, लेकिन अगर आप इसे सूट के रूप में पहनें तो आपको एक एलीगेंट लुक मिलता है। साथ ही यंग एज गर्ल्स से लेकर पचास के पार महिलाएं भी बेझिझक व्हाइट सूट को कैरी कर सकती हैं। हालांकि अधिकतर महिलाओं को यह समझ नहीं आता कि वह व्हाइट सूट को किस तरह पहनें। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में हैं जो समर्स में व्हाइट कलर को बतौर इंडियन वियर पहनना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आता कि आप इसे स्टाइल किस तरह करें तो ऐसे में आप टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जो व्हाइट सूट पहनना काफी पसंद करती हैं-
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने केजुअल में अक्सर इंडियन वियर जैसे सूट व साड़ी पहनना अधिक पसंद करती हैं। कंगना के वार्डरोब में आपको अधिकतर लाइट कलर जैसे व्हाइट, क्रीम, लाइट स्काई ब्लू आदि देखने को मिलेंगे। इस तस्वीर में कंगना अपने भांजे प्रिथू के साथ नजर आ रही है। इस लुक में कंगना ने व्हाइट कलर का सूट पहना है, जिस पर थ्रेड वर्क किया गया है। इसके साथ कंगना ने ब्लू कलर की चुनरी टीमअप की है। वहीं बिना मेकअप के भी कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें:अगर पहनना है फुल White Outfit तो ये 7 स्टाइलिंग टिप्स करेंगी मदद
सारा अली खान
सारा अली खान का यह लुक हर लड़की को काफी पसंद आएगा। इस लुक में सारा ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ व्हाइट कलर सूट पहना है। इस चिकनकारी सूट में हैंडक्राफट वर्क इसे और भी खास बना रहा है। शार्ट कुर्ती के साथ शरारा स्टाइल सारा पर काफी काफी अच्छा लग रहा है। इसके साथ सारा ने व्हाइट कलर की चुनरी टीमअप की है, जिस पर येलो व पिंक कलर का बार्डर है। इस लुक में सारा ने मेकअप को बेहद लाइट रखा है और बैंगल्स भी कैरी किए हैं।
विद्या बालन
विद्या बालन किसी भी स्टाइल को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी करती हैं और इंडियन वियर आउटफिट से तो उनका एक खासा लगाव है। इस लुक में भी विद्या ने व्हाइट सूट को बेहद ही करीने से कैरी किया है। विद्या ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ व्हाइट सूट पहना है। इन लॉन्ग अंगरखा स्टाइल सूट में गोल्डन वर्क किया गया है। विद्या ने इसके साथ मैचिंग दुपट्टा व गोल्डन पोटली बैग टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में विद्या ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप में विद्या ने लिप्स को डीप कलर दिया है और हेयर्स में पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी किया है।
इसे भी पढ़ें:व्हाइट कलर को पहनना है स्टाइलिश तरीके से, हिना खान के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अनुष्का शर्मा
समर्स के लिए अनुष्का का यह लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक में अनुष्का ने व्हाइट कलर के आईवरी शेड को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस लुक में अनुष्का ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ सूट पहना है। इस फ्लोर लेंथ सूट के साथ अनुष्का ने मैचिंग दुपट्टा पहना है। इसके साथ अनुष्का ने ट्रेडिशनल झूमके टीमअप किए है, जो उनके लुक को काफी एलीगेंट बना रहे हैं। इसके साथ अनुष्का ने बेहद लाइट मेकअप और बन लुक कैरी किया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों