Suit Material For Ladies:सूट महिलाओं के लिए सबसे आरामदायक पहनावे में से एक है। फिर चाहे घर पर पहनना हो या किसी पार्टी-फंक्शन में जाना हो, महिलाएं सूट पहनना बहुत पसंद करती हैं।
आजकल मार्केट में सिले-सिलाए कपड़े मिलने लग गए हैं लेकिन बावजूद इसके कपड़ा खरीदकर सूट सिलवाने की बात अलग है। इससे सूट की सिलाई बिल्कुल हमारे नाप के मुताबिक आती है जोदेखने में काफी अच्छी लगती है।
इन दिनों त्योहारों का सीजन है ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर तगड़ी सेल चल रही है। इसी सेल के अंदर आप सिर्फ 300 रुपये के अंदर सूट का शानदार कपड़ा खरीद सकते हैं।
सिर्फ 289 रुपये में मिलेगा सूट का कपड़ा
अमेजन पर चल रही सेल में आपको 300 रुपये के अंदर ढेर सारे सूट के कपड़ों के विकल्प मिल जाएंगे। फोटो में नजर आ रहा खूबसूरत सूट का कपड़ा 289 रुपये में मिल रहा है। वास्तव में इस सूटकी कीमत 1376 रुपये है। इस सूट का कलर ब्लैक है जिसपर रेड कलर के फूल प्रिंटेडहैं। इस कपड़े से आप स्टाइलिश सूट बनवा सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःसलवार सूट में स्टाइलिश लगने के लिए रीक्रिएट करेंगे शहनाज गिल के ये लुक्स
कॉटन का सूट भी है अच्छा विकल्प
कॉटन का सूट पहनने में भी आरामदायक होता है और देखने में भी अच्छा लगता है। अमेजन पर चल रही सेल में आपको ब्राउन और रेड कलर के सूट का कपड़ा सिर्फ 289 रुपये में मिल रहा है।वैसे इस सूट की कीमत 1 हजार रुपये है। मतलब यह है कि आपको एक अच्छा ऑफर दिया जा रहा है।
269 रुपये में खरीदें शानदार सूट
अगर आपको भी ब्लू कलर का प्रिंटेड सूट चाहिए तो आप फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल का फायदा उठा सकती हैं। फोटो में नजर आ रहा खूबसूरत सा सूट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 269 रुपये में मिल रहा है।बता दें कि इस सूट की असल में कीमत 1663 है।
इसे भी पढ़ेंःBhai Dooj 2022 :भाई दूज पर दिखना चाहती हैं यूनिक तो पहनें ये ट्रेंडिंग सूट
299 रुपये में लें शानदार लुक
ब्लैक और व्हाइट कलर का कॉम्बिनेशन पहनना लोग बहुत पसंद करते हैं। अमेजन पर चल रही सेल में आपको ब्लैक और व्हाइट सूट का कपड़ा सिर्फ 299 रुपये में मिल जाएदा। बता दें किवास्तव में इस सूट की कीमत 1670 है।
नोटः इन सूट के अलावा आपको शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर और भी कई सूट विकल्प मिल जाएंगे। इस बारे में और जानकारी लेने के लिए आप वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
तो ये थी 300 रुपये में मिलने वाले सूट के कपड़े की सारी जानकारी। अगर आप किसी और ड्रेस को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करना ना भूलें।
आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Flipkart, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों