herzindagi
shehnaz gill suit look recreate

सलवार सूट में स्टाइलिश लगने के लिए रीक्रिएट करेंगे शहनाज गिल के ये लुक्स

अगर आप शहनाज गिल की फैन हैं, तो आपको उनके यह सलवार सूट लुक्स जरूर ट्राई करने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-10-02, 13:00 IST

शहनाज गिल को कौन नही जानता है। बच्चों से लेकर यंग जेनरेशन तक हर कोई शहनाज को पसंद करते है। लोग उन्हें उनकी क्यूटनेस और स्टाइल की वजह से जानते हैं। शहनाज ने बहुत कम समय में लोगों के दिल एक अलग जगह बनाई है। उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है। वह वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर में हर लुक के लिए एक गोल सेट कर रही हैं। जिसके कारण वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो शहनाज साड़ी से लेकर हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं, लेकिन सलवार सूट में उनका कलेक्‍शन एक दम बेहतरीन हैं। ऐसे में अगर भी सलवार सूट में स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो आप शहनाज के इन लुक को आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।

लेमन कलर हैवी वर्क सलवार सूट

lemon colour salwar suit

अगर आप सिंपल में कुछ हैवी वर्क आउटफिट पहनना चाहती हैं, तो आप शहनाज के इस लुक को जरूर ट्राई करें। उन्होंने इस लुक में बालों को ओपन कर्ल किया है। साथ ही ज्वेलरी में उन्होंने मांग टीका के साथ हैवी ईयररिंग कैरी किए हैं। आप इस वर्क में किसी भी कलर का सूट पहन सकती हैं, बस कोशिश करें कि सूट के कलर के हिसाब से आप ज्वेलरी और मेकअप करें। इससे आपका लुक खिल कर आएगा। बाजार में आपको इस तरह के सूट आसानी से मिल जाएगें। आप इसे किसी भी फैमिली फंक्शन या फेस्टिव सीजन में पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: तस्‍वीर देखें और चुनें अपने लिए सलवार सूट के डिजाइन

ब्लू कलर फ्लोरल प्रिंट सूट

blue colour floral print suit

ब्लू कलर के आउटफिट देखने में बहुत क्लासी लुक देते है। साथ ही इसमें फ्लोरल प्रिंट लुक में चार चांद लगाने का काम करता है। ऐसे में अगर आप सलवार सूट में एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो आप शहनाज के इस लुक को आसानी से ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने लाइट ब्लू कलर का फ्लोरल प्रिंट सलवार सूट पहना है। जिसके साथ बालों को ओपन रखा है। मेकअप को शहनाज ने लाइट रखा है। साथ ही ज्वेलरी में वाइट पर्ल इयररिंग्स पहने है।

इसे भी पढ़ें: सलवार कमीज के बारे में जानें रोचक बातें

पिंक कलर कुर्ता विद हैवी दुप्‍पटा सलवार सूट

pink kurta with heavy dupatta

शहनाज का यह पिंक कलर कुर्ता विद हैवी दुप्‍पटा सलवार सूट लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है। इसे किसी भी फेस्टिवल या शादी में आसानी से पहना जा सकता है। आप भी शहनाज के इस लुक को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। उन्होंने इस लुक के साथ हैवी इयररिंग्स कैरी किए हैं। साथ ही स्‍मोकि आई मेकअप किया है। जिससे उनका लुक और खिल कर आ रहा है। आपको इस तरह के सूट बाजार में 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।