नवरात्रि में खूबसूरत दिखने के लिए पहनें ये स्टाइलिश सूट

Latest Suit Designs: नवरात्रि पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप इन 5 सूट को ट्राई कर सकती हैं। 

latest suit designs for navratri

Latest Suit Designs: नवरात्रि के आगमन के बाद से महिलाएं तैयारियां शुरू कर देती हैं। फिर चाहे घर की तैयारी हो या उनके खुद के आउटफिट्स का सेलेक्शन। नवरात्रि के दौरान ज्यादातर महिलाओं का व्रत होता है। इस वजह से महिलाएं बहुत ज्यादा हैवी कपड़े पहनना पसंद नहीं करती हैं।

ऐसे में हर महिला चाहती है कि वो आरामदायक कपड़ों में ही सुंदर दिखे। तो चलिए देखते हैं एक से बढ़कर एक सूट के डिजाइन जिन्हें पहन आप सबसे अलग और सुंदर लुक ले सकती हैं।

पेंट प्लाजों वाले सूट में दिखेंगी बेहद खूबसूरत

pant plazo suit

पेंट प्लाजो वाले सूट पिछले कुछ समय से ट्रेंड में है। साथ ही इस तरह के सूट को हर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। ऐसे में नवरात्रि के दौरान मंदिर जानें, किर्तन या फिर घर पर पहनने के लिए भीइस तरह के सूट एक अच्छा ऑप्शन है। प्लाजो वाले सूट आपको सिले हुए भी मिल जाएंगे या फिर आप कपड़ा लेकर खुद भी सिलवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःप्लेन सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें पटियाला सलवार-सूट के ये डिजाइंस

फंक्शन पर पहनें ऐसा सूट

suit for navratri function

नवरात्रि के दौरान होने वाले कुछ फंक्शन पर हैवी ड्रेस भी पहननी पड़ती है। शरारा स्टाइल सूट को आप जागरण, माता की चौकी या अन्य किसी बड़े फंक्शन पर पहन सकते हैं। वहीं अगर आप पूरासूट हैवी पहनना पसंद नहीं करती हैं तो सिर्फ हैवी दुपट्टा पहनकर भी स्टाइलिश लुक ले सकती हैं।

यह सूट भी है अच्छा विकल्प

legging suit

लेगिंग के साथ लंबा कुर्ता पहना हुआ काफी अच्छा लगता है। फोटो में नजर आ रहे शानदार सूट को आप भी नवरात्रि के दौरान पहन सकते हैं। इस तरह के सूट के साथ बॉर्डर वाला दुपट्टा ज्यादाअच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ेंः35 से 40 साल की महिलाएं भी इन आउटफिट्स में दिखेंगी जवां

कॉटन का सूट लगता है काफी स्टाइलिश

cotton suit for navratri

कॉटन का सूट पहनने में आरामदायक होता है। इस तरह के सूट को आप नवरात्रि के दौरान कभी भी पहन सकते हैं। वहीं अगर आप इस सूट में बाहर जाना चाहती हैं तो थोड़ा मेकअप करके शानदारलुक ले सकती हैं। अष्टमी के दिन घर पर बहुत काम होता है। तब भी आप ऐसे सूट पहन सकती हैं।

लाल रंग का सूट करें ट्राई

red colour latest suits

लाल रंग माता रानी के मनपसंद रंगों से एक है। ऐसे में प्लेन लॉग अनारकली सूट पहन आप नवरात्रि के दौरान सबसे अच्छी लग सकती हैं।

तो ये थे कुछ शानदार, सुंदर और स्टाइलिश सूट के विकल्प। नवरात्रि के दौरान अच्छा लुक लेने के लिए आप इस तरह के सूट पहन सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Myntra, Flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP