35 से 40 साल की महिलाएं भी इन आउटफिट्स में दिखेंगी जवां

35 से 40 साल की महिलाएं भी खुद को शानदार ऑउटफिट्स पहन जवां दिखा सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे। 

 
outfits make you younger

इन दिनों चारों तरफ त्योहारों की धूम मची हुई है। ऐसे में हर महिला चाहती है कि वो सबसे अच्छी दिखे। यही कारण है कि हम आज लेकर आए हैं 35 से 40 साल तक की महिलाओं के लिए शानदार आउटफिट्स। इन्हें पहन वो ना सिर्फ खूबसूरत बल्कि बहुत यूनिक भी लगेंगी।

दरअसल बहुत सी महिलाओं को अपने वजन की वजह से आउफिट्स खरीदते वक्त परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं जो अपनी उम्र के मुताबिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हम आपके के लिए टीवी की माधुरी दीक्षित कहलाने वाली निक्की अनेजा वालिया के कुछ खूबसूरत आउटफिट्स लेकर आए हैं।

सिंपल कुर्ती में जवां दिखेंगी आप

kurti to look younger

हर समय हैवी आउटफिट्स पहनने में दिक्कत होती है। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं सिंपल कपड़े पहनना पसंद करती हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि सिंपल कपड़ों में अच्छा नहीं दिखा जासकता है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ब्लैक और रेड कलर की कुर्ती डाली हुई है जो काफी खूबसूरत लग रही है। इस तरह के ऑउटफिट को आप किसी भी तरह के फंक्शन में पहनकर काफी यंग लग सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःदेखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई देते हैं मल्टी-लेयर वाले लहंगे

खूबसूरत ब्लैक ऑउटफिट करे ट्राई

black outfit to look younger

इस तरह के ब्लैक सूट को पहनकर आप बहुत अच्छी लुक ले सकती हैं। सूट को सिंपल रखकर आप उसके साथ हैवी दुप्पटा और ज्वेलरी पहन सकती हैं। खास बात ये है कि इस तरह के आउफिट कोहर उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं। अगर आप भी ऐसा सूट लेती हैं तो जवां भी दिखेंगे और खूबसूरत भी।

शरारा भी है अच्छा विकल्प

shrara for  year females

शरारे वाले सूट आजकल बहुत ट्रेंड में है। ऐसे में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप भी इस तरह का आउटफिट ले सकती हैं। जल्द ही शादियों की सीजन आने वाला है जिसके लिए यह सूटएक अच्छा ऑप्शन है।

साड़ी पहनकर लें यूनिक लुक

saree to look younger

साड़ी महिलाओं के सबसे शानदार पहनावे में से एक हैं। 35 से 40 साल तक की महिलाएं भी साड़ी पहनकर जवां लग सकती हैं। तस्वीर में नजर आ रही कढ़ाई वाली साड़ी आपके लिए भी एक अच्छाऑप्शन हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंः200 रुपये से कम में मिलने वाली ये कुर्ती पहन सबसे खूबसूरत दिखेंगी आप

फ्रॉक वाला सूट

suit designs for ladies

फ्रॉक वाला सूट एक ऐसा शानदार विकल्प है जो कभी भी पुराना नहीं होता है। पूजा, पार्टी या किसी भी तरह के फैमली फंक्शन में आप इस तरह के सूट पहन सकती हैं।

तो ये थे कुछ ऐसे ऑफटफिट्स जिन्हें पहन 35 से 40 साल की महिलाएं भी जवां दिख सकती हैं। अगर आप महिलाओं के फैशन से जुड़ा कुछ और सवाल करना चाहती हैं तो कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: niki_walia/Instagram

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP