फेस्टिवल और आने वाले वेडिंग सीजन के लिए महिलाओं ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में खास अवसर पर आउटफिट क्या पहना जाए, इस बारे में सभी को सोचने में वक्त लगता है। महिलाओं के लिए बाजार में भी विकल्पों की कमी नहीं है।
आप एक से बढ़कर एक डिजाइनर आउटफिट बाजार से खरीद सकती हैं। ऐसे में कंफ्यूजन और भी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप भी इस सोच में बैठी हैं कि इस बार आप बाजार से कौन सा डिजाइनर आउटफिट खरीदें, तो चलिए हम आपकी इसमें मदद करते हैं।
बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के लेटेस्टे एथनिक लुक्स देखकर आप कुछ फैशन आइडिया ले सकती हैं। दरअसल, आजकल हैवी फ्लोर लेंथ अनारकली सूट फिर से ट्रेंड का हिस्सा बन चुके हैं।
बेस्ट बात तो यह है कि 45 प्लस होने के बाद भी ऐश्वर्या ने इन आउटफिट्स को बड़े ही एलिगेंट अंदाज में कैरी किया है। अगर आप भी उम्र के इस पड़ाव पर ऐश्वर्या की तरह ही हसीन लगना चाहती हैं, तो एक बार उनके लुक्स को देखें और फैशन टिप्स लें।
इसे जरूर पढ़ें- Suit Styling Tips: ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने हैवी रेड फ्लोर लेंथ सलवार सूट पहना हुआ है। विवाहित महिलाओं के लिए इस तरह हैवी रेड सूट बहुत ही अच्छा विकल्प है, खासतौर पर तीज-त्योहारों के मौसम में आप यदि ऐसे हैवी सूट कैरी करती हैं, तो लोगों की निगाहें ही आप पर से नहीं हटेंगी। चलिए हम आपको कुछ खास टिप्स बताते हैं-
आपको व्हाइट फ्लोर लेंथ सलवार सूट बाजार में खूब मिल जाएंगे। इनमें आपको एक से बढ़कर एक डिजाइंस भी नजर आ जाएंगी। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन ने नेट फैब्रिक पर तैयार डिजाइनर सलवार सूट कैरी किया है। इस तरह के सलवार सूट लाइट वेट होते हैं, मगर दिखने में हैवी लुक देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे प्रिंटेड कुर्तियों के ये डिजाइन, देखें तस्वीरें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।