खूबसूरती की मिसाल फिल्म स्टार रेखा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। हर बार की तरह एक बार फिर रेखा ने अपने आउट फिट की वजह से अपने फैंस के दिल में खास जगह बना ली। अक्सर कांजीवरम साड़ी, सिंदूर और बिंदी में नजर आनेवाली रेखा इस बार अपने हॉट अंदाज में दिखीं। उनका व्हाइट आउटफिट वाला अंदाज उनके फैंस को लुभा रहा है।
इसे भी पढ़ें: HBD: असल जिंदगी में भी एक नायका की तरह जीवन जीती हैं रेखा
हाल ही में रेखा फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर पहुंची थीं। इस बार रेखा ने व्हाइट कलर का रेशम का काफ्तान पहना था। व्हाइट काफ्तान के साथ उनका मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को और हॉट बना रहा था और उस पर सिर पर उन्होंने नॉट हैंडबैंड्स के साथ अपने लुक को ऐसे कंप्लीट किया था कहना ही क्या। उनके वाइट आउटफिट वाले लुक की तस्वीरें कुछ ही समय में खूब वायरल हो रही है।
यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'बेहद खूबसूरत.' एक और यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा- 'निशब्द.' एक यूजर ने लिखा- रेखा मैम आप बेहद खूबसूरत हो, आपके लिए उम्र बस एक नंबर है.' एक और यूजर ने लिखा- 'रेखा खूबसूरती का रहस्य.'
एक यूजर ने रेखा की तुलना दीपिका पादुकोण से करते हुए लिखा- 'बिल्कुल दीपिका पादकुोण की तरह दिख रही हैं।' एक अन्य यूजर ने रेखा की खूबसूरती देख लिखा- 'क्या ये रेखा हैं?' वहीं किसी ने उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी लिखा तो किसी ने डीवा बताया।
इसे भी पढ़ें: 20 साल बाद रेखा के स्टेज पर थिरकेंगे पैर, ये डांस परफॉर्मेंस उड़ा देगी सबके होश
खूबसूरती के मामले में आज की अभिनेत्रियों को मात देती हैं। रेखा किसी भी इवेंट में शामिल हो या फिर किसी पार्टी में उनकी खूबसूरती बरबस ही सबका ध्यान खींच लेती है। पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार ने मुंबई स्थित अपने घर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें रेखा पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची थीं। गोल्डन और पर्पल कलर की साड़ी के साथ रेखा ने मैचिंग हैवी ज्वैलरी कैरी किया था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।