Viral Photos: रेखा का स्टाइलिश अवतार, मनीष मल्होत्रा के इस आउटफिट में आईं नजर

फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के स्‍टोर पर पहुंची रेखा का व्‍हाइट आउटफिट देख कर उनकी खूबसूरती के कायल हुए फैंस

  • Abha Yadav
  • Editorial
  • Updated - 2019-09-15, 11:00 IST
rekha white out fits MAIN

खूबसूरती की मिसाल फिल्म स्टार रेखा भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर हमेशा लाइम लाइट में बनी रहती हैं। हर बार की तरह एक बार फिर रेखा ने अपने आउट फिट की वजह से अपने फैंस के दिल में खास जगह बना ली। अक्‍सर कांजीवरम साड़ी, सिंदूर और बिंदी में नजर आनेवाली रेखा इस बार अपने हॉट अंदाज में दिखीं। उनका व्‍हाइट आउटफिट वाला अंदाज उनके फैंस को लुभा रहा है।

इसे भी पढ़ें:HBD: असल जिंदगी में भी एक नायका की तरह जीवन जीती हैं रेखा

रेखा का बदला लुक

white outfits INSIDE

हाल ही में रेखा फैशन डिजायनर मनीष मल्‍होत्रा के स्‍टोर पर पहुंची थीं। इस बार रेखा ने व्‍हाइट कलर का रेशम का काफ्तान पहना था। व्‍हाइट काफ्तान के साथ उनका मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को और हॉट बना रहा था और उस पर सिर पर उन्‍होंने नॉट हैंडबैंड्स के साथ अपने लुक को ऐसे कंप्‍लीट किया था कहना ही क्या। उनके वाइट आउटफिट वाले लुक की तस्वीरें कुछ ही समय में खूब वायरल हो रही है।

रेखा के फ्रेश लुक पर फैंस ने किए ये कमेंट

white outfits INSIDE

यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'बेहद खूबसूरत.' एक और यूजर ने उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा- 'निशब्‍द.' एक यूजर ने लिखा- रेखा मैम आप बेहद खूबसूरत हो, आपके लिए उम्र बस एक नंबर है.' एक और यूजर ने लिखा- 'रेखा खूबसूरती का रहस्‍य.'

एक यूजर ने रेखा की तुलना दीपिका पादुकोण से करते हुए लिखा- 'बिल्कुल दीपिका पादकुोण की तरह दिख रही हैं।' एक अन्य यूजर ने रेखा की खूबसूरती देख लिखा- 'क्या ये रेखा हैं?' वहीं किसी ने उन्हें एवरग्रीन ब्यूटी लिखा तो किसी ने डीवा बताया।

इसे भी पढ़ें:20 साल बाद रेखा के स्टेज पर थिरकेंगे पैर, ये डांस परफॉर्मेंस उड़ा देगी सबके होश

एवरग्रीन ब्यूटी रेखा

white out fits INSIDE

खूबसूरती के मामले में आज की अभिनेत्रियों को मात देती हैं। रेखा किसी भी इवेंट में शामिल हो या फिर किसी पार्टी में उनकी खूबसूरती बरबस ही सबका ध्‍यान खींच लेती है। पिछले दिनों गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवार ने मुंबई स्थित अपने घर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें रेखा पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची थीं। गोल्‍डन और पर्पल कलर की साड़ी के साथ रेखा ने मैचिंग हैवी ज्‍वैलरी कैरी किया था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP