herzindagi
deepika padukone isha ambani wedding sangeet udaipur main

Isha Ambani Wedding Sangeet: इंडो वेस्टर्न साड़ी में दीपिका पादुकोण ने किया क्रेज़ी डांस, वीडियो हुआ वायरल

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के क्रेज़ी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनें दीपिका ने ईशा अंबानी की शादी में जमकर डांस किया।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-13, 14:50 IST

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के क्रेज़ी डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनें दीपिका ने ईशा अंबानी की शादी में जमकर डांस किया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पिछले महीने इटली के लेक कोमो में शादी की थी और उसके बाद मुम्बई में उसका वेडिंग रिसेप्शन रखा था। दीपिका और रणवीर सिंह के वेडिंग रिसेप्शन पर पूरा अंबानी परिवार आया था। नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ ना सिर्फ उनकी बेटी ईशा अंबानी यहां दिखी बल्कि उनकी होने वाली बहू श्लोका और आकाश भी है। इसके अलावा नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंद अंबानी भी आए थे और उनके साथ राधिका मर्चेंट थी जिसे अंबानी परिवार की छोटी बहू कहा जा रहा है। ऐसे में अंबानी परिवार दीपिका और रणवीर सिंह के कितना क्लोज़ हैं ये भी आप समझ ही गए होंगे।

ईशा अंबानी के संगीत में दीपिका पादुकोण का इंडो वेस्टर्न लुक

 

 

 

View this post on Instagram

#Repost @shaleenanathani with @get_repost ・・・ ❤️ @deepikapadukone wearing @faabiianaofficial makeup @priyatodarwal hair @georgiougabriel assures @anjalichauhan16 @georgiougabriel

A post shared by Faabiiana (@faabiianaofficial) onDec 10, 2018 at 1:00am PST

शादी और वेडिंग रिसेप्शन के बाद दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ ईशा अंबानी के संगीत में ब्राइडल रेड साड़ी पहनकर पहुंची थी। दीपिका पागुकोण ने फैशन डिज़ाइनर कुसुम एंड करिश्मा लुहारुवाला की डिज़ाइनर साड़ी पहनी ये डिज़ाइनर जयपुर बेस्ड हैं और दीपिका पादुकोण को इस इंडो वेस्टर्न साड़ी में शालीना नथानी ने स्टाइल किया।

दीपिका पादुकोण का क्रेज़ी वेडिंग डांस

 

 

 

View this post on Instagram

@deepikapadukone @sidmalhotra dance at #ishaambani wedding😍😍 . . . . . . #shahrukhkhan #salmankhan #aamirkhan #akshaykumar #aamirkhan #hritikroshan #sidharthmalhotra #varundhawan #shahidkapoor #aliaabhatt #katrinakaif #shraddhakapoor #deepikapadukone #jacquelinefernandez #priyankachopra #anushkasharma #janhvikapoor #ishaankhattar #anushkabollyfans

A post shared by bollywood & tellywood😍😍 (@bollywoodplanet) onDec 9, 2018 at 10:08pm PST

दीपिका पादुकोण इस पार्टी को कितना इन्जॉय कर रही हैं ये आप उनके इस क्रेज़ी डांस को देखकर जरुर समझ जाएंगे। दीपिका ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन पर भी जमकर डांस किया था। 

रनवीर सिंह ने किया ईशा अंबानी की शादी में डांस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Telly spoiler bollywood (@tellyspoiler) onDec 9, 2018 at 8:54pm PST

रनवीर सिंह डांस लवर हैं और वो म्यूज़िक बजते ही डांस करना शुरु कर देते हैं और जब माहौल शादी का हो और वो भी अपने फेवरेट्स का तो फिर क्रेज़ी डांस तो बनता ही है। बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के बावजूद रनवीर सिंह इस शादी को फ्रीली इस तरह इन्जॉय कर रहे थे जैसे उन्हें डांस करते कोई देख ही नहीं रहा हो। दिल खोलकर डांस कैसे किया जाता है ये आप रनवीर सिंह के इस डांस वीडियो से सीख सकते हैं। 

 

ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को धूमधाम से एंटीलिया में होने वाली है और उससे पहले ईशा और आनंद की शादी का जश्न उदयपुर में हुआ है जिसमें बॉलीवुड स्टार्स ने जमकर डांस किया। शाहरुख खान पहली बार गौरी के साथ स्टेज पर डांस करते दिखे तो नीता अंबानी ने भी मुकेश अंबानी के साथ रोमांटिक डांस परफोर्म किया। इतन ही नहीं बच्चन की नन्ही परी आराध्या बच्चन राजस्थानी डांस करती दिखीं। शादी से पहले अगर इतना धमाल मच रहा है तो आप इस बात का अंदाज़ा लगा लें कि एंटीलिया में शादी का जश्न कितना शानदार होनेे वाला है। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।