herzindagi
bollywood diva blue dress

मलाइका से लेकर करिश्मा कपूर ने कुछ इस तरह पहना ब्लू कलर, देखें तस्वीरें

अगर आप ब्लू कलर को एक स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2020-02-27, 09:07 IST

अमूमन लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए महंगे व डिजाइनर आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। लेकिन अगर सिर्फ एक कलर को भी खूबसूरती से पहना जाए तो स्टाइल पूरा ही बदल सकता है। अमूमन माना जाता है कि लड़कियों के लिए पिंक कलर होता है और लड़कों के लिए ब्लू कलर। लेकिन कलर किसी gender से बंधे नहीं होते। अगर लड़कियां चाहें तो ब्लू कलर को भी बेहद खूबसूरती से पहनकर स्टाइलिश दिख सकती हैं।

वैसे सिर्फ आम लड़कियां ही नहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कई बार ब्लू कलर पहनी हुई नजर आती हैं। हर एक्ट्रेस का अंदाज दूसरे से जुदा होता है। अगर आप भी ब्लू कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप इसके किस तरह पहनें तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग रिसेप्शन में दिखना चाहती हैं आकर्षक तो मलाइका अरोड़ा के इन 3 लहंगों से लें इंस्पिरेशन

मलाइका अरोड़ा

 

 

 

View this post on Instagram

Malaika Arora ( @malaikaaroraofficial ) in the classic Amit Aggarwal winged saree from our couture collection. Styled by : @manekaharisinghani #MalaikaArora #AmitAggarwalCouture #AAWingedSaree . . . . . #AmitAggarwalCouture #AACouture #AmitAggarwal #Couture #BridalCouture #Celebrity #Spotted #BridalFashion #Bollywood #Festive #MalaikaArora #IndianCouture

A post shared by Amit Aggarwal (@amitaggarwalofficial) onNov 11, 2019 at 1:38am PST

 

मलाइका अरोड़ा ने ब्लू कलर को साड़ी के लुक में कैरी किया है। इस लुक में मलाइका ने अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई couture collection की विंग्ड साड़ी पहनी है। साड़ी का विंग्ड लुक ही इसे बेहद खास बना रहा है। वहीं इस साड़ी के साथ मलाइका ने ट्यूब ब्लाउज पहना है। इसके साथ मलाइका ने लॉन्ग ईयररिंग टीमअप किए है। लाइट मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ मलाइका ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इसे जरूर पढ़ें: इंडियन वियर में भी पार्टी में लगेंगी कमाल, बस पहनें तमन्ना की तरह

तमन्ना भाटिया

 

 

 

View this post on Instagram

Tamannaah Bhatia ( @tamannaahspeaks ) in the Amit Aggarwal new-age saree with hand-embroidered details from LUMEN 2019. Styled by : @sukritigrover 📷 : @tushar.b.official #TamannahBhatia #AmitAggarwalCouture #AANewAgeSaree . . . . . #AmitAggarwalCouture #AACouture #AmitAggarwal #Lumen #Couture #BridalCouture #NaturalForms #IndianBride #BridalFashion #IndianWeddings #AAWoman #Lumen2019 #Bollywood #Spotted

A post shared by Amit Aggarwal (@amitaggarwalofficial) onNov 9, 2019 at 4:55am PST

 

तमन्ना ने ब्लू कलर की साड़ी को कुछ इस तरह कैरी किया है कि वह एक गाउन का लुक दे रहा है। इस लुक में तमन्ना ने अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई न्यू एज साड़ी पहनी है। इस साड़ी पर की गई hand-embroidered details इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है। इस साड़ी के साथ तमन्ना ने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। साथ ही सटल मेकअप और ओपन हेयर से तमन्न ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। तमन्ना के इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।

करिश्मा कपूर

 

 

 

View this post on Instagram

Karisma Kapoor ( @therealkarismakapoor) in the Amit Agarwal winged saree from our couture collection ‘LUMEN 2019’. Styled by : @eshaamiin1 📷 : @yashasvisharma #KarismaKapoor #AmitAggarwalCouture . . . . #AmitAggarwalCouture #AACouture #AmitAggarwal #Lumen #Couture #BridalCouture #Celebrity #Spotted #IndianBride #BridalFashion #Bollywood #Festive #KarismaKapoor

A post shared by Amit Aggarwal (@amitaggarwalofficial) onNov 3, 2019 at 10:33pm PST

 

करिश्मा ने ब्लू कलर को ब्लैक के साथ टीमअप किया है। इस लुक में करिश्मा ने अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन की गई lumen कलेक्शन की साड़ी पहनी है। करिश्मा ने सा़ड़ी को गाउन स्टाइल में पहना है। वहीं एसेसरीज में करिश्मा ने सिर्फ ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप को करिश्मा ने काफी सटल रखा है और हेयर्स में बन लुक बनाया है। करिश्मा के इस लुक को eshaamiin1 ने स्टाइल किया है। ऑफिस में चाहिए यूनिक लुक, करिश्मा कपूर के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

कृति सेनन

 

 

 

View this post on Instagram

Kriti Sanon @kritisanon in Amit Aggarwal at the #ZeeCineAwards. Stylist: @sukritigrover @style.cell 📸 : @mohitvaru #WomenWeLove #KritiSanon . . . #AmitAggarwalCouture #AmitAggarwal #Spotted #Bollywood #Celebrity #Couture #CoutureFashion #MakeInIndia #Handcrafted #Style #SustainableCouture #Textile #Fashion

A post shared by Amit Aggarwal (@amitaggarwalofficial) onMar 19, 2019 at 10:26pm PDT

 

कृति सेनन का यह ब्लू कलर गाउन लुक किसी भी यंग गर्ल को इंस्पायर करेगा। इस लुक में कृति ने Amit Aggarwal  द्वारा डिजाइन किया गया गाउन पहना है। इस वी नेक गाउन में ब्लू कलर के दो डिफरेंट शेड्स को बेहद खूबसूरती से शामिल किया गया है। गाउन का फिश कट डिजाइन कृति के लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है। व्हाइट कलर को पहनना है स्टाइलिश अंदाज में, कृति के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

 

अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कृति ने लॉन्ग ईयररिंग पहने हैं। लाइट मेकअप के साथ कृति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। कृति ने इस लुक को sukritigrover ने स्टाइल किया है।

रवीना टंडन

 

 

 

View this post on Instagram

True love , my True-blues.. 💙 #traditionalhues

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) onNov 30, 2019 at 11:00am PST

 

अगर आप एथनिक वियर में ब्लू कलर को बेहद खूबसूरती के साथ कैरी करना चाहती हैं तो आपको रवीना टंडन का यह लुक इंस्पायर करेगा। इस लुक में रवीना ने ब्लू कलर का फुल स्लीव्स हाईनेक सूट पहना है, जिस पर व्हाइट कलर से एंब्रायडरी की गई है। 40 के बाद भी दिखना है स्टाइलिश, रवीना के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

 

अपने इस लुक में रवीना ने लाइफ मेकअप और ओपन हेयर लुक रखा है।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।