Dori Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस हैं नए और स्टाइलिश, देखें तस्वीरें

साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में काफी तरह के ब्लाउज को पहना जा सकता है। इसमें आजकल डोरी वाले ब्लाउज काफी चलन में है।

dori blouse designs

स्टाइलिश दिखना हम सभी को काफी पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करना पसंद करते हैं। वहीं बदलते दौर में आजकल ट्रेडिशनल लुक के साथ डोरी वाले ब्लाउज को पहनना बहुत पसंद किया जा रहा है।

देखने में यह काफी बोल्ड और स्टाइलिश लुक देने में सहायता करते हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी वाले ब्लाउज के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स ताकि आपका ट्रेडिशनल लुक आए नजर स्टाइलिश और एलिगेंट-

सिंगल डोरी ब्लाउज डिजाइन

वैसे तो सिंगल डोरी में आपको ब्लाउज के कई डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो ऊपर की तरफ हुक लगवाकर बैन नेक डिजाइन बनवा लें और बैक ब्लाउज में नीचे की तरफ में सिंगल डोरी लगवाएं। इसके लिए आप कोशिश करें कि डोरी की लेंथ को ज्यादा रखें और लटकन के लिए हैवी डिजाइन को चुनें।

इसे भी पढ़ें: Blouse Sewing Tips: बैकलेस ब्लाउज में परफेक्ट फिटिंग पाने के लिए इन बातों का रखें खास ख्याल

हॉल्टर नेक डोरी ब्लाउज डिजाइन

हॉल्टर नेक लाइन में आपको कई तरीके के ब्लाउज डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, लेकिन आजकल प्लेन और डोरी में इसके काफी डिजाइन पसंद किए जा रहे हैं। नेक के आलावा बैक में भी आप इस तरह के ब्लाउज में डोरी लगवा सकते हैं। ध्यान रहे कि एक से ज्यादा डोरी लगवा रहे हैं तो लटकन केवल एक ही डोरी में लगवाएं और दूसरी वाली डोरी को ऐसे ही छोड़ दें।इसे भी पढ़ें: पैडेड ब्लाउज सिलवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल

ट्रिपल डोरी ब्लाउज डिजाइन

dori design blouse ()

स्टाइलिश तरीके के डोरी को ब्लाउज में लगवाना चाहती हैं तो इस तरीके से आप 2 से 3 डोरियों को अलग-अलग तरह से बैक में लगवा सकती हैं। नेकलाइन में जो डोरी लगवा रही हैं, उसमें आप लेयर वाली लंबी लेंथ की लटकन को स्टाइल करवा सकती हैं। बची हुई दोनों डोरियों के लिए आप स्ट्रैप स्टाइल में डोरी बनवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन खासकर हैवी ब्रेस्ट साइज के लिए बेस्ट रहता है।

अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP