लेटेस्ट फैशन और ट्रेंडी डिजाइन की सभी चीजें महिलाएं खरीदना पसंद करती हैं और इसके लिए वे आए दिन मार्केट से शॉपिंग भी करती हैं। वहीं कई महिलाएं रेडीमेड की जगह पर कस्टमाइज करवाई हुई ऑउटफिट को पहनना पसंद करती हैं। महिलाएं ज्यादातर सूट के गले के डिजाइन को काफी अलग-अलग तरह से कस्टमाइज करवाती हैं और इसके नए डिजाइन के लिए वे इंटरनेट की मदद लेती हैं।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं और कुछ नया और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के बैक नेक के लिए कुछ डिजाइंस, जिन्हें आप हर तरह के सूट के साथ टेलर की मदद से कस्टमाइज करवा सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।
चौड़ी डोरी के साथ
इस तरह का डिजाइन प्रिंटेड सूट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। आप इस डिजाइन को सिंपल से लेकर प्लेन अनारकली तक के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप डोरी पर लटकन का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें अन्यथा आपके नेक डिजाइन का लुक ओवर नजर आने लगेगा। (लेटेस्ट दुपट्टा डिजाइंस)
इसे भी पढ़ें :इस फेस्टिव सीजन अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन को करें ट्राई , दिखेंगी लाजवाब
बटन के साथ
अगर आप थोड़ा बोल्ड नेक डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं तो इस तरह से आप अपने लिए परफेक्ट डिजाइन चुन सकती हैं। ऐसे डिजाइन के साथ आप तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट कर पैटर्न वर्क भी करवा सकती हैं। इस तरह का डिजाइन फैंसी सूट के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है। (लेटेस्ट कुर्ती-प्लाजो डिजाइंस)
कोल्ड शोल्डर के साथ बैन नेक
इस तरह का डिजाइन देखने में काफी मॉडर्न और ट्रेंडी नजर आ रहा है। अगर आप सिंपल सूट को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। इस तरह का लुक आप किसी भी छोटे फंक्शन के लिए भी कैरी कर सकती हैं। इस तरह के बैन नेक में आपको और भी कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :Suit Styling Tips: ऐसे करें पटियाला सूट को स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब
मल्टी- डोरी डिजाइन
अगर आप बोल्ड और बैकलेस डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं तो आप इस तरह से अपना लुक चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि आप इस तरह के नेक डिजाइन के साथ लटकन को अवॉयड करें। इसकी जगह आप फ्रिल या बेल डिजाइन से डोरी को कवर कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये सूट के बैक गले लिए लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों