कई बार हमारे साथ ये होता है कि हम अपने लिए सही पैटर्न का बैग या क्लच नहीं चुन पाते हैं। एक ही क्लच साड़ी और सूट के साथ नहीं चलता है और इसलिए कई बार हम बेमेल हैंडबैग लेकर जाते हैं। सिर से लेकर पैर तक स्टाइलिश लुक में अगर हम जा रहे हैं तो फिर हैंडबैग या क्लच क्यों ऐसा हो जो मेल नहीं खा रहा हो। तो चलिए आज बात करते हैं ऐसे ही कुछ क्लच डिजाइन्स की जो सभी तरह की ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ आप कैरी कर सकती हैं और ये काफी स्टाइलिश होने के साथ-साथ आपके बजट में भी आ जाएंगे।
आजकल ट्राइबल प्रिंट लगभग हर सेक्शन में काफी ज्यादा चल रहा है। बेड शीट्स से लेकर स्कर्ट और क्लच तक सभी चीज़ें में ट्राइबल प्रिंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। तो जब इतना सब कुछ चल रहा है फिर आप क्यों न अपने स्टाइलिश बैग कलेक्शन में इस तरह के क्लच को भी शामिल कर लीजिए। ये काफी स्टाइलिश ऑप्शन रहेगा।
अगर आप अपने लिए फोटो में दिया हुआ ट्राइबल प्रिंट का क्लच खरीदना चाहती हैं तो उसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे जरूर पढ़ें- ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ सबसे बेस्ट लगते हैं ये 5 हैंडबैग डिजाइन
हैंड एम्ब्रॉइडरी वाली चीज़ें कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होतीं। ऐसे में अगर आपके कलेक्शन में ज़रदोज़ी की कढ़ाई, चिकनकारी की कढ़ाई या ऐसे ही क्लच आएंगे तो यकीनन ये आपके लुक को काफी ज्यादा स्टाइलिश बना देंगे। अगर आपको ज्यादातर पार्टियों में जाना होता है या किसी खास फंक्शन के लिए आप हैंड एम्ब्रॉइडरी वाले क्लच खरीद रही हैं तो आप फोटो में दिया हुआ क्लच भी खरीद सकती हैं। इसे डिस्काउंडेड दामों में खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
कहते हैं सिंप्लिसिटी सबसे अच्छी होती है। इसी के साथ, थोड़ा सा ब्लिंग यानी चमक भी जरूरी है। तो आपके पार्टी वियर क्लच की लिस्ट में आप इस क्लच को भी शामिल कर सकती हैं। प्लेन गोल्डन क्लच किसी भी मौके पर आप कैरी कर पाएंगी। हां, ये वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ नहीं चलेगा, लेकिन इंडियन सूट, साड़ी, शरारा आदि पर ये बहुत अच्छा लगेगा। अगर आप इसे खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
शायद इसके बारे में आपको बताने की जरूरत न पड़े। किसी भी फंक्शन में देसी ड्रेसेस के साथ स्टाइलिश पोटली बैग्स काफी अच्छे लगते हैं। पोटली बैग्स की खासियत ये है कि ये किसी भी डिजाइन, किसी भी रंग और किसी भी पैटर्न में मिल सकते हैं। आप अपने लिए अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से इन्हें खरीद सकती हैं। हां, ये क्लच की लिस्ट में शामिल नहीं होते, लेकिन फिर भी ये हमारी लिस्ट में जरूर हैं। अगर फोटो में दिख रहा पोटली बैग आपको पसंद है तो आप यहां क्लिक कर उसे खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Shopping Tips: शादी के लिए लहंगा खरीदते वक्त हमेशा याद रखें ये 5 जरूरी बातें
जिस तरह हैंड एम्ब्रॉइडरी का फैशन पुराना नहीं होता उसी तरह वेलवेट का फैशन भी पुराना नहीं होता। आप अपने क्लच कलेक्शन में वेलवेट वाला क्लच भी ले सकती हैं। ये किसी भी ईवनिंग पार्टी क्लच की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। वेलवेट क्लच की खासियत ये है कि इसे आप वेस्टर्न आउटफिट्स और ट्रेडिशनल आउटफिट्स दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आप फोटो में दिख रहा क्लच लेना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
राउंड क्लच आपने कई बॉलीवुड एक्ट्रेस के पास भी देखा होगा। ये भी कई अलग-अलग डिजाइन और स्टाइल में आते हैं। राउंड क्लच आप नॉर्मल एम्ब्रॉइडरी वाला भी ले सकती हैं और साथ ही साथ इसे क्रिस्टल वाली डिजाइन में भी खरीदा जा सकता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसे खरीदें। फोटो में दिए गए क्लच को खरीदने के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं।
हैंडबैग्स स्टाइल क्लच यानी वो क्लच जिसमें पकड़ने के लिए हैंडल दिया गया हो। ऐसे कई क्लच आपको मार्केट में मिल जाएंगे। स्टाइलिश हैंडबैग्स का भी काम करते हैं ये क्लच और साथ ही साथ ये क्लच कई स्टाइल्स में मिल जाते हैं। अगर आप भी फोटो में दिया गया क्लच खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक कर खरीद सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।