हरियाली तीज का त्योहार किसी भी विवाहित महिला के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं ना केवल निर्जला व्रत रखती हैं और भगवान शिव व देवी पार्वती की आराधना करती हैं, बल्कि खूब सजती-संवरती भी हैं। इस दिन अमूमन पारंपरिक परिधान जैसे साड़ी ही पहनी जाती है। इसमें भी लाल व हरे रंग को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाती है।
हरियाली तीज पर हरे रंग का विशेष महत्व माना गया है और इसलिए हरे रंग की साड़ी में महिलाएं खुद को स्टाइल करती हैं। अगर आप भी इस खास अवसर ग्रीन कलर की साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह खुद को स्टाइल कर सकती हैं-
चूंकि इस खास दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, इसलिए बहुत अधिक हैवी साड़ी पहनना और उसे मैनेज करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप हरियाली तीज पर प्लेन साड़ी का पहन सकती हैं। लेकिन इसमें भी आपका लुक काफी अच्छा लगे, इसलिए साड़ी के साथ आप हैवी एंब्रायडिड या सीक्वेंस ब्लाउज को कैरी करें। ज्वैलरी भी बहुत हैवी कैरी करने से बचें। आप स्टेटमेंट इयररिंग्स या चोकर से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
अगर आप बिल्कुल प्लेन साड़ी पहनना नहीं चाहती हैं, लेकिन बहुत अधिक हैवी साड़ी स्टाइल करने का मन नहीं है तो ऐसे में आप एंब्रायडिड साड़ी (साड़ी को स्टाइल करने का तरीका) को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप इसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। यह एक कंफर्टेबल लुक है, जो देखने में भी खास लगता है। तीज के मौके को ध्यान रखते हुए आप इसके साथ झूमके या चांदबाली को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें: सावन में पहनें हरी साड़ियों के ये लेटेस्ट डिजाइन
हरियाली तीज पर यूं तो ग्रीन कलर की साड़ी पहनने की परंपरा है, लेकिन अगर आप अपने लुक में एक ट्विस्ट चाहती हैं तो ऐसे में आप कलर ब्लॉकिंग करने पर विचार कर सकती हैं। मसलन, ग्रीन साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा, आप रेड कलर ब्लाउज या फिर येलो ब्लाउज को भी पेयर कर सकती हैं।
अगर आप केवल ग्रीन कलर में ही खुद को स्टाइल करने का मन बना चुकी हैं तो ऐसे में शेड्स के साथ प्ले करना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। मसलन, आप लाइट ग्रीन कलर (बॉलीवुड एक्ट्रेस ग्रीन आउटफिट लुक) की साड़ी के साथ डार्क शेड ग्रीन कलर ब्लाउज को स्टाइल करें। इससे आप एक ही कलर में भी काफी वैरायटी ला सकती हैं। अगर आप अपने लुक को पारंपरिक टच देना चाहती हैं तो सटल मेकअप के साथ लो बन बनाएं, जिसे आप गजरे की मदद से कंप्लीट लुक दे सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पुरानी बांधनी साड़ी को इस तरह से करें रीयूज
अगर आप हरियाली तीज पर साड़ी पहनते समय एक मॉडर्न लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में शीयर ग्रीन कलर साड़ी को भी स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह की साड़ी के साथ आप हॉल्टर नेक स्टाइल ब्लाउज से लेकर स्लीवलेस ब्लाउज को आसानी से पेयर कर सकती हैं। शाम के समय तीज के मौके पर इस तरह की साड़ी काफी अच्छी लगती हैं। शीयर साड़ी के साथ आपको मेकअप बैलेंस तरीके से ही करना चाहिए।
तो अब आप भी इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर हरियाली तीज के मौके पर ग्रीन साड़ी पहनें और अपने लुक को सबसे खास बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।