तीज 2022: अपनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेस के ग्रीन साड़ी लुक और दिखें सबसे अलग

तीज के दिन हर औरत खूबसूरत दिखना चाहती है। इस तीज पर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा खूबसूरत लुक पाने के लिए आप भी ये डिजाइंस जरूर देखें। 

designing saree for teej

चाहे कोई भी त्योहार हो हर औरत बाकी औरतों से खूबसूरत और अलग दिखना चाहती है। तीज महिलाओं के लिए एक महत्‍वपूर्ण पर्व है। इस त्‍योहार पर सभी औरतें हरे रंग की साड़ी पहनती हैं। हर रंग इसलिए क्‍योंकि सावन में पड़ने वाली इस तीज को हरियाली तीज कहा जाता है और इस दिन हरे रंग का अलग ही महत्‍व होता है। हालांकि, अब तीज का पर्व फैशन इंडस्ट्री के लिए भी महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि तीज के त्‍योहार को महिलाएं लगभग वैसे ही मनाती हैं, जैसे करवा चौथ का पर्व होता है।

इस त्‍योहार पर एथनिक आउटफिट पहनने की परंपरा है। ऐसे में साड़ी से बेहतर विकल्प महिलाओं के लिए और क्‍या हो सकता है। इसलिए आज हम आपको हरे रंग की साड़ी के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे, जो बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस के लुक से इंस्पायर्ड हैं।

अपनाएं आलिया का प्लेन पीकॉक ग्रीन साड़ी वाला लुक

aaliya bhatt sari look

जिस तरह आलिया ने प्लेन पीकॉक ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन रंग की सेल्‍फ डिजाइन है। आप भी इस तीज ऐसी ही साड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं-

  • इस तसवीर में आलिया ने जिस तरह पीकॉक ग्रीन रंग की साड़ी पहनी है आप चाहे तो बॉटम ग्रीन, ग्रीन, पैरेट ग्रीन आदि कई ग्रीन शेड में साड़ी खरीद सकती हैं।
  • इस तरह की साड़ी के साथ ब्‍लाउज डिज़ाइन आप वैसा ही रख सकती हैं, जैसा आलिया का है या फिर आप अपने इस लुक को स्‍टाइलिश दिखाने के लिए डिजाइनर नेकलाइन वाला ब्‍लाउज भी पहन सकती हैं।
  • आलिया ने इस तस्वीर में अपनी साड़ी के साथ ज्वेलरी फैशन में बस सफेद बूंदे वाले गोल्डन झुमके कैरी किए हैं। आप चाहें तो ग्रीन बूंदे वाले झुमके भी पहन सकती हैं। झुमकों के साथ डिजाइनर चेन भी कैरी कर सकती हैं।
  • अगर आप हैवी झुमके डाल रही हैं तो गले में कोई एंटीक ज्वेलरी, चोकर, पैंडेंट भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप हाथों में ब्रॉड रिंग भी पहन सकती हैं।
  • आप हाथों में अपनी साड़ी से मैच करते हुए शेड की चूड़ियां या कड़ा भी पहन सकती हैं।
  • आप आलिया की तरह जुड़ा भी बना सकती हैं। अगर आप जूड़ा नहीं बनाना चाहती तो बालों को स्ट्रैट या कर्ल कर के खुले रख सकती हैं।

गोल्डन गोटा बॉर्डर के साथ प्लेन ग्रीन साड़ी

plane saree

कंगना रनावत ने इस तस्वीर में प्लेन लाइट ग्रीन रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें गोल्डन गोटे का बॉर्डर है। ऐसी ही सेम साड़ी आपको मार्केट की किसी अच्छी शॉप पर मिल जाएगी, जिसे आप इन तरिकों से भी स्टाइल कर सकती हैं-

  • कंगना ने पल्लू को ऑपन स्‍टाइल रखा है पर आप इसे ऊपर शोल्‍डर पर टक भी कर सकती हैं और सीधा पल्लू भी इस तरह की साड़ी में अच्‍छा लगेगा।
  • सिंपल और सोबर लुक के लिए आप गले में एक प्यारा सा पतला नेकलेस भी पहन सकती हैं।
  • गोल्डन और लाइट ग्रीन रंग की चूडियों का सेट बना के भी आप पहन सकती हैं, जिससे आपकी खूबसूरती और निखर कर जाएगी।
  • आप अपनी पसंद का हेयर स्टाइलरख सकती हैं। कंगना के बाल शॉर्ट हैं, इसलिए उन्‍होंने बालों को ओपन रखा है। आप चाहें तो बालों में लो बन बना सकती हैं।

जाह्नवी का फ्लोरल प्रिंट वाला ग्रीन साड़ी लुक

jahnvi kapoor

जिस तरह जाह्नवी कपूर ने फ्लोरल प्रिंटकी लाइट ग्रीन साड़ी पहनी है, आप भी फ्लोरल प्रिंट वाली साड़ी खरीद सकती हैं और उसे इन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं-

Recommended Video

  • सेम प्रिंट वाली साड़ी मिलना मुश्किल है पर आप दूसरे अच्छे फ्लोरल प्रिंट की साड़ी ले सकती हैं और उसे तरह-तरह से ड्रेप कर सकती हैं।
  • जाह्नवी ने साड़ी और ब्लाउज मैचिंग का पहना हुआ है। मगर आप प्लेन ब्लाउज भी पहन सकती हैं और अपनी साड़ी के कलर कंट्रास्‍ट के हिसाब से भी ब्लाउज बनवा सकती हैं।
  • आप अपने बालों को जाह्नवी की तरह खुला छोड़ सकती हैं या फिर आप टाइट जुड़ा बना सकती हैं और साथ ही गजरा भी लगा सकती हैं। इससे आपको अच्‍छा एथनिक लुक मिलेगा
  • अगर आपकी साड़ी एक रंग की है तो आप मैचिंग कड़ा पहन सकती हैं, नहीं तो आप साड़ी के कलर से कुछ कंट्रास्‍ट कलर की चूड़ी सेट पहन सकती हैं।

हम आपके लिए इस तरह की फैशन टिप्स लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP