14 दिसंबर 2021 के दिन टीवी एवं बॉलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से धूमधाम से शादी कर ली है। अंकिता लोखंडे की शादी के लगभग सभी फंक्शन बहुत ही शानदार थे और सभी फंक्शन में उनका लुक भी शानदार था। मगर बात यदि उनके बेस्ट लुक की हो तो अंकिता अपने ब्राइडल लुक में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थीं। अंकिता ने अपनी शादी में ओवर ऑल गोल्डन लहंगा पहना था। अंकिता के ब्राइडल लहंगे पर सभी की निगाहें टिकी रह गई थीं। वैसे अंकिता का लहंगा था भी बेहद खास।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे की डिटेल्स खुद मनीष ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की हैं। वैसे तो आमतौर पर दुल्हनों को लाल, गुलाबी या नारंगी रंग के ब्राइडल लहंगे में ही देखा गया है। मगर फैशन ट्रेंड बदलने के साथ ही अब ब्राइड्स केवल ट्रेडिशनल रंगों पर ही अटक कर नहीं रहती हैं और कुछ नया ट्राई करती रहती हैं। अंकिता लोखंडे ने भी अपनी शादी में गोल्डन लहंगे का चुनाव करके एक अलग ही मिसाल पेश की है।
आज हम आपको इस आर्टिकल में अंकिता लोखंडे के ब्राइडल लहंगे की खासियत और इस तरह के लहंगे को कैरी करने के कुछ टिप्स बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल लहंगे के लिए लटकन डिजाइंस देखें
अंकिता लोखंडे के गोल्डन ब्राइडल लहंगे की खासियत जानें-
अंकिता लोखंडे ने अपनी वेडिंग में ओवर ऑल गोल्डन लुक कैरी किया था। अंकिता का लहंगा, चोली और दुपट्टा सभी गोल्डन कलर के थे। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इस लहंगे की डिटेल शेयर करते हुए बताते हैं, 'लहंगे को 1600 घंटो में तैयार किया गया था। इस लहंगे में गोल्ड क्रिस्टल बीड्स का काम किया गया था, साथ ही एंटीक जरदोजी से ज्योमैट्रिकल आर्ट वर्क किया गया था जो लहंगे के लुक को शानदार बना रहा था।' लहंगे जैसा ही आर्टवर्क चोली और दुपट्टे के बॉर्डर पर भी किया गया था। वहीं अंकिता ने लहंगे के साथ एक लॉन्ग ट्रेलिंग वेल भी कैरी की थी, जो उनके ब्राइडल लुक को और भी रॉयल बना रही थी।
इसे जरूर पढ़ें: सब्यासाची मुखर्जी ने इन 7 सेलिब्रिटी दुल्हनों के लिए डिजाइन किए हैं लहंगे
गोल्डन ब्राइडल लहंगा पहन रही हैं तो इन बातों का रखें ध्यान-
- कोई भी रंग आप पर तब ज्यादा अच्छा दिखता है, जब आप उसका चुनाव अपनी स्किन टोन के हिसाब से करते हैं। यह सवाल आपके मन में भी उठ रहा होगा कि क्या ओवर ऑल गोल्डन लुक या ब्राइडल लहंगा आप पर अच्छा लगेगा या नहीं। तो हम आपको बता दें कि वॉर्म स्किन टोन पर पीला, रोज गोल्ड, कॉपर और ब्रास कलर बहुत अच्छा लगता है। नेचुरल स्किन टोन पर भी गोल्ड कलर बहुत अच्छा लगता है।
- अगर आप गोल्डन कलर का लहंगा पहन रही हैं और दूसरा रंग उसके साथ मिक्स मैच करना चाहती हैं, तो आपको डार्क ब्राउन, डार्क ग्रीन, रेड या नारंगी कलर का दुपट्टा उसके साथ कैरी करना चाहिए।
- गोल्डन लहंगे पर पर पर्ल से तैयार की गई ज्वेलरी कैरी करें। अगर आप चाहें तो कुंदन ज्वेलरी भी पहन सकती हैं। मगर गोल्ड के साथ या फिर डायमंड ज्वेलरी न पहने।
- अंकिता लोखंडे ने अपने गोल्डन ब्राइडल लहंगे के साथ गोल्डन चूड़ा पहना था, मगर आप लाल रंग का चूड़ा भी पहन सकती हैं।
- गोल्डन कलर का लहंगा कैरी कर रही हैं, तो आपको अपने मेकअप में कम गिल्टर्स का इस्तेमाल करना चाहिए और मेकअप को जितना हो सके उतना सटल रखना चाहिए।
अगर आप भी अपनी वेडिंग में गोल्डन कलर का लहंगा पहनना चाहती हैं, तो ऊपर बताई गई टिप्स का ध्यान जरूर रखें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों