Stoles Designs: आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे ये स्टोल, देखें डिजाइंस

 सर्दी में स्टोल को आप अलग-अलग तरह से स्टाइल करना चाहती हैं, तो ऐसे में जरूरी है कि आप कलर और प्रिंट का ध्यान रखें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।
image

सर्दी में सबसे ज्यादा लुक क्रिएट करने को लेकर हम कंफ्यूजन रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आउटफिट को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के लिए हमें काफी सोचना पड़ता है। इसकी वजह होती है बढ़ती ठंड। हर कोई इस ठंड से बचने के लिए अलग-अलग चीजों को स्टाइल करता है। लेकिन लुक स्टाइलिश नजर नहीं आता है। अगर आपके साथ भी यही दिक्कत है, तो ऐसे में आप अपने आउटफिट के साथ स्टोल को वियर करें। काफी अच्छे डिजाइन में आपको स्टोल के ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे वियर करके लुक अच्छा लगेगा।

कुर्ती के साथ करें स्टोल वियर

stole style

आप कुर्ती के साथ भी स्टोल को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। अगर आपका कुर्ता सिंपल या प्लेन डिजाइन में है, तो ऐसे में आप प्रिंटेड डिजाइन वाले स्टोल को खरीदकर स्टाइल कर सकते हैं। इस आप श्रग की तरह वियर कर सकती हैं या आप इसे सिंपल तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इससे आका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के स्टोल 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

फ्लोरल प्रिंट स्टोल करें वियर

trendy stole designs

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट वाले स्टोल को वियर कर सकती हैं। इस रह के स्टोल जींस और टॉप के साथ काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही, इससे लुक भी सबसे अलग नजर आता है। इस तरह के स्टोल को वियर करके आप अलग नजर आ सकती हैं। इसमें आपको कलर लाइट और डार्क दोनों तरह के मिल जाएंगे। इससे आप इसे जींस के साथ वियर कर पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Fancy Stole Designs: पार्टी वियर लुक के लिए सूट से लेकर साड़ी के साथ स्टाइल करें स्टोल की ये नई डिजाइंस, आप दिखेंगी लाजवाब

ड्रेस के साथ स्टाइल करें वूलन स्टोल

stole look

आप अपनी ड्रेस में कम्फर्टेबल और ठंड से बचने के लिए ड्रेस के साथ स्टोल वियर कर सकती हैं। स्टोल में आपको काफी अच्छे डिजाइन वाले स्टोल मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आपका लुक और भी ज्यादा सुंदर लगेगा। इसे आप गले पर क्रॉस डिजाइन में वियर करें। इससे आप अच्छी नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह से स्टोल आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: घर पर पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरह बनाएं स्टोल, जानिए कैसे

इस बार अपने आउटफिट लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इन स्टोल को वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में आपको ये स्टोल आसानी से मिल जाएगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, Sangria,WEAVERS VILLA, SASSAFRAS

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP