herzindagi
image

Fancy Stole Designs: पार्टी वियर लुक के लिए सूट से लेकर साड़ी के साथ स्टाइल करें स्टोल की ये नई डिजाइंस, आप दिखेंगी लाजवाब

स्टाइलिश दिखने के लिए लेटेस्ट डिजाइंस के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन को सही तरीके से चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स को री-क्रिएट कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-13, 20:23 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन लुक्स को री-क्रिएट करते हैं। वहीं वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर हम फैंसी दिखने वाले सलवार-सूट, साड़ी और लहंगे को स्टाइल करते हैं।

stylish stole

विंटर सीजन में स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। इन सभी चीजों को स्टाइल करने के लिए हम अक्सर स्टोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये देखते हैं स्टोल की फैंसी डिजाइंस जिन्हें आप किसी भी डिजाइन के सलवार-सूट, लहंगे और साड़ी के साथ में स्टाइल किया जा सकते हैं।

सिल्क स्टोल डिजाइन

silk stole

सिल्क डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इस तरह की स्टोल के साथ ज्यादातर साड़ी के साथ में स्टाइल की जा सकती है। इसमें आपको बनारसी डिजाइन में काफी फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इस तरह का स्टोल आप केवल एक कंधे पर ओपन पल्लू की तरह स्टाइल करें। इसमें आप कलर कॉम्बिनेशन के लिए ब्राइट कलर्स का चुनाव करें। इस तरह का लुक देखने में आपको काफी रॉयल लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें: Dupatta With Suit: प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे दुपट्टे के ये नए और फैंसी डिजाइंस

वेलवेट स्टोल डिजाइन

velvet stole

सर्दी के समय वेलवेट फैब्रिक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें ज्यादातर ब्लू, मैरून, हॉट पिंक और ब्लैक कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह के स्टोल को हैवी लुक देने के लिए आप बॉर्डर के लिए गोटा-पट्टी लेस लगवा सकती हैं। इसमें आपको चौड़े डिजाइन की लेस में गोल्डन कलर में सबसे ज्यादा डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

बांधनी स्टोल डिजाइन

stylish stole design

बांधनी डिजाइन जयपुर और गुजरात में सबसे ज्यादा पहन सकते हैं। इसमें ज्यादातर रेड और ग्रीन कलर को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस तरह की खुबसुर बांधनी डिजाइन की स्टोल को लाइट कलर जैसे ऑफ व्हाइट, स्किन और डार्क में येलो, ब्लू, पर्पल के साथ में स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह के स्टोल को फैंसी लुक देने के लिए फैंसी लेस लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Padded Blouse Designs: बॉडी शेप को परफेक्ट लुक देंगे ये स्टाइलिश पैडेड ब्लाउज, साड़ी से लेकर लहंगा लुक में दिखेंगी खूबसूरत

अगर आपको स्टोल की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


Image Credit: WeRIndia, ogaan, azafashions

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।