घर पर पुरानी बनारसी साड़ी से इस तरह बनाएं स्टोल, जानिए कैसे

आप अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से स्टोल बना सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं इस लेख में। 

how to make stole from old banarasi saree in hindi

साड़ी महिलाओं का सबसे पसंदीदा परिधान है कोई भी इवेंट हो और उसमें जाने की तैयारी कर रही हों, तो महिलाओं के दिमाग में सबसे पहले साड़ी पहनने का ही विचार आता है। आप अपनी सबसे अच्छी साड़ी को निकाल लेती हैं, लेकिन पुरानी साड़ी वार्डरोब में ऐसी ही रखी रहती हैं। अगर आपके पास भी कई साड़ियां रखी हैं, जिसे आप पहनती नहींं हैं, तो आप इनका दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। आप साड़ी से तरह-तरह की डिजाइनर चीजें बना सकती हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि आप घर पर अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से एक खूबसूरत स्टोल बना सकती हैं। आप इस स्टोल को सर्दियों में ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं। इसके अलावा, आप बनारसी साड़ी से बना स्टोल शादियों में किसी ड्रेस के ऊपर भी कैरी कर सकती हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि स्टेप बाय स्टेप आप घर पर स्टोल कैसे बना सकती हैं।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

raw material

स्टोल बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होगी, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।

  • पुरानी बनारसी साड़ी
  • सिलाई मशीन
  • चौक
  • कैंची
  • धागा

स्टेप- 1

स्टोल बनाने के लिए सबसे पहले आपको बनारसी साड़ी का चुनाव करना होगा, जिससे आप स्टोल बनाना चाहती हैं। (स्कार्फ से बदल जाएगा पूरा लुक, बस पहनें इस अंदाज में) आप साड़ी का चुनाव करते समय इस बात का ध्यान रखें कि साड़ी का कपड़ा थोड़ा मोटा हो क्योंकि पतले कपड़े की स्टोलमें फिनिशिंग नहीं आएगी। साथ ही, वह कुछ दिन बाद ही स्टोल खराब हो जाएगी।

इसे ज़रूर पढ़ें-अपनी पुरानी साड़ी को इस तरह करें Transform, बना सकती हैं ये 4 चीजें

स्टेप-2

Sweing ideas

साड़ी को सिलेक्ट करने के बाद, अब आप उसपर स्टोल बनाने के लिए साड़ी पर निशान लगाएं। निशान लगाने के लिए आप साड़ी का पल्लू का चुनाव कर सकती हैं क्योंकि साड़ी बहुत बड़ी होती है और पूरी साड़ी का आप स्टोल नहीं बना सकती हैं। इसके लिए, आप साड़ी के पल्लू को फोल्ड कर लें और उसपर स्टोल की लंबाई के हिसाब से निशान लगा लें। अगर आपको स्टोल थोड़ा लंबा चाहिए, तो आप निशान उसी हिसाब से लगा सकती हैं। साथ ही, आप बनारसी साड़ीपर बने हुए डिजाइनर बॉर्डर की भी कटिंग कर सकती हैं क्योंकि बनारसी साड़ी के बॉर्डर का स्टोल काफी अच्छा लगेगा।

स्टेप-3

Cutting tips

जब आप अपनी साड़ी के पल्लू को अपने स्टोल की लंबाई के हिसाब से मार्क कर लें, तो अब आप साड़ी की कटिंग करना शुरू कर दें। कटिंग करते समय आप इस बात का ध्यान रखें कि जहां आपने निशान लगाए हैं, आप उससे थोड़ी जगह छोड़ कर ही साड़ी की कटिंग करें । क्योंकि कई बार निशान साइज के हिसाब से ठीक नहीं लग पाते हैं और कपड़ा कम पड़ सकता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुरानी लहरिया साड़ी को 5 तरह से करें इस्तेमाल

स्टेप-4

Clothes Stiching tips

इस सभी स्टेप्स के बाद, अब आपको अपने स्टोल की सिलाई करनी होगी। स्टोल की सिलाई करने के लिए, आप साड़ी के कटे हुए बॉर्डर के किनारों पर सिलाई मशीन की मदद से सिलाई कर लें। (सिलाई करते समय होती है परेशानी, अपनाएं ये टिप्स) बस हो गया आपका बनारसी स्टोल तैयार, इसे और खूबसूरत लुक देने के लिए आप बेल भी लगा सकती हैं।

उम्मीद है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि कैसे बनारसी साड़ी से स्टोल बनाया जा सकता है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP