Stoles Designs: आउटफिट को न्यू लुक देने का काम करेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्टोल

Stoles Designs: स्टोल विंटर सीजन में स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और स्टोल को स्टाइल करने के बाद आपका लुक भी स्टाइलिश नजर आएगा।
stole designs
विंटर सीजन में ऑफिस या कही जाने के दौरान महिलाएं जींस या सूट वियर करती हैं साथ ही कई सारे खास मौके पर महिलाएं साड़ी भी स्टाइल करती हैं। वहीं अगर आप इन आउटफिट्स में न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्टोल स्टाइल कर सकती हैं। यह स्टोल जहां आपके आउटफिट को न्यू लुक देने के काम करेगा तो वहीं विंटर सीजन में आपका लुक स्टाइलिश भी नजर आएगा।

वोवन डिजाइन स्टॉल

new designs stole for new look in winters

इस तरह का वोवन डिजाइन स्टोलआप न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस स्टॉल में आपका लुक स्टाइलिश नजर आएगा। इस स्टोलको डार्क कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह वोवन डिजाइन स्टोलन्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे आप कई सारे कलर और डिजाइन में 600 से 700 रुपये में खरीद सकती हैं।

new designs stole for new look in winters (2)

वोवन डिजाइन में आप इस तरह के डार्क कलर का स्टोलभी वियर कर सकती हैं जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। इस तरह के स्टोल को आप लाइट कलर के आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं जो कि आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें-मात्र 300 रुपये में मिल जाएंगे वूलन स्टॉल्स के ये डिजाइंस

फ्लोरल डिजाइन स्टॉल

new designs stole for new look in winters (3)

अगर आप ब्लैक कलर का आउटफिट पहन रही हैं तो आप इस तरह के फ्लोरल डिजाइन वाला स्टोलस्टाइल कर सकती हैं। यह फ्लोरल डिजाइनस्टोलन्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसे आप सूट, साड़ी या ब्लैक जींस के साथ वियर कर सकती हैं। यह फ्लोरल डिजाइन स्टोलआपको 700 रुपये में बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीद सकती हैं।

new designs stole for new look in winters (4)

स्टाइलिश लुक पाने के लिए इस तरह के वोवन डिजाइन वालास्टोल भी आपके आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा। यहस्टोल गोल्डन कलर में है और इस वोवन डिजाइनस्टोल को आप डार्क या लाइट कलर केस्टोल के साथ वियर कर सकती हैं जिसे आप 500 से 700 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Fancy Stole Designs: पार्टी वियर लुक के लिए सूट से लेकर साड़ी के साथ स्टाइल करें स्टोल की ये नई डिजाइंस, आप दिखेंगी लाजवाब

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-myntra/Pashmoda/Sangria, signetscarves
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP