Sleeveless Spaghetti Strap Blouse Designs: साड़ी के साथ मॉडर्न लुक देंगे स्पेगेटी पट्टियों वाले ये सिंपल दिखने वाले स्टाइलिश ब्लाउज, देखें तस्वीरें

 Spaghetti Blouse Designs: साड़ी को स्टाइलिश अवतार देने के लिए इनकी स्टाइलिंग आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से करें। इसके लिए मैचिंग ब्लाउज को स्टाइल करें।

sleeveless spaghetti strap blouse designs

साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके आपको ऑनलाइन वीडियो में देखने को मिल जाएंगे। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए ब्लाउज का रोल अहम होता है। इसमें आपको कई तरह के कलर कॉम्बिनेशन व डिजाइंस भी मार्केट में आजकल रेडीमेड मिल जाएंगे।

spaghetti  blouse

बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें आजकल स्लीवलेस स्पेगेटी पट्टियों वाले ब्लाउज की डिजाइंस को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो आइये देखते हैं साड़ी लुक में जान डालने के लिए स्लीवलेस स्पेगेटी पट्टियों वाले ब्लाउज की डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान तरीके-

ऑफ शोल्डर स्टाइल स्पेगेटी ब्लाउज

off shoulder spaghetti strap blouse

ऑफ शोल्डर स्टाइल में वैसे तो मार्केट में आपको लटकन से लेकर फैंसी डिजाइंस में कई डिजाइन के ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो इसमें स्पेगेटी पट्टियों के साथ में शोल्डर को स्टेटमेंट लुक देने के लिए इस तरह से स्ट्रैप्स को बाजुओं पर भी लगवा सकती हैं। साड़ी से लेकर लहंगा या स्कर्ट के साथ भी इस तरीके के ब्लाउज बेस्ट लुक देने का काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Backless Blouse Designs: आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज, मिलेगा साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक

स्वीटहार्ट नेक स्टाइल स्पेगेटी ब्लाउज

sweetheart style blouse

स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहता है। इसमें आपको डीप नेक स्टाइल में भी काफी तरह के डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप चाहें तो बैक के लिए कोई स्टाइलिश कट आउट डिजाइन भी बनवा सकते हैं। देखने में इस तरह का लुक काफी आकर्षक नजर आएगा। साड़ी को मॉडर्न और परफेक्ट लुक देने के लिए यह डिजाइन बेस्ट साबित हो सकता है।

cut out blouse

स्क्वायर नेक स्पेगेटी ब्लाउज

square spaghetti strap blouse

अगर आप स्पेगेटी स्टाइल में थोड़ा एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से नेकलाइन के लिए स्क्वायर नेकलाइन को चुन सकते हैं। इस तरह की नेकलाइन खासकर ब्रोड शोल्डर और प्लस साइज बॉडी टाइप पर बेस्ट लुक देने का काम करेगा। वहीं आप चाहें तो स्ट्रैप के लिए आप फ्रिल डिजाइन भी टेलर की मदद से बनवा सकते हैं।

नूडल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

spaghetti strap blouse

स्पेगेटी में आपको कई तरीके के स्ट्रैप्स वाले ब्लाउज के डिजाइन आसानी से देखने को मिल जाएंगे। वहीं आप मॉडर्न और बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसमें नूडल वाले स्ट्रैप के ब्लाउज आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। इसमें आप सिंपल टॉप को भी ब्लाउज के साथ में पहन सकती हैं।

noodle strap blouse

इसे भी पढ़ें:Saree Blouse Designs: मॉडर्न दिखने के लिए बेस्ट रहेंगे साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ये ब्लाउज डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

अगर आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:pupiart, monri, tilohri, house of blouse

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP