Saree Blouse Designs: मॉडर्न दिखने के लिए बेस्ट रहेंगे साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ये ब्लाउज डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ब्लाउज डिजाइंस काफी खूबसूरत लगते हैं। आजकल ये ट्रेंडिंग भी हैं साड़ी को डिफरेंट लुक देने में भी ये मदद करते हैं।    
off shoulder style blouse design

off shoulder blouses

ब्लाउज के डिजाइन की बात करें तो आजकल ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइंस को कई ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आइए देखते हैं साड़ी के साथ में पहनने के लिए ऑफ शोल्डर डिजाइन के ये ब्लाउज। साथ ही, बताएंगे इन ब्लाउज को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

सिंगल ऑफ शोल्डर स्टाइल ब्लाउज

single shoulder blouse ()

अगर आप ऑफ शोल्डर में थोड़ा स्टाइलिश लुक लाना चाहती हैं तो इस तरह से एक साइड ऑफ और दूसरी तरफ नार्मल यानी सिंगल ऑफ शोल्डर स्टाइल में भी ब्लाउज को बनवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप कॉकटेल नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Backless Blouse Designs: साड़ी में सेलिब्रिटी जैसा ग्‍लैमरस लुक चाहिए, तो बैकलेस ब्‍लाउज के ये डिजाइंस ट्राई करें

स्ट्रैप ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

strap blouse off shoulder

स्ट्रैप डिजाइन ब्लाउज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। वहीं अगर आप ऑफ शोल्डर में कम्फ़र्टेबल नहीं महसूस कर रही हैं या ऑफ शोल्डर की फिटिंग सही नहीं आ रही है, तो इस तरह से स्ट्रैप लगवाकर भी गिरते कंधों को फिक्स कर सकती हैं।

लटकन स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

latkan off shoulder blouse

ऑफ शोल्डर ब्लाउज में फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से लटकन लगवाकर ब्लाउज को स्टाइलिश अंदाज दे सकती हैं। इसमें आप शोल्डर से लेकर पूरी फ्रंट नेकलाइन में बारीक बीड्स वाली लटकन का इस्तेमाल करें। देखने में इस तरह का लुक बहुत स्टाइलिश नजर आता है।

Bold Shoulder Blouse

इसे भी पढ़ें:V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

ट्यूब स्टाइल ऑफ शोल्डर ब्लाउज

tube off shoulder blouse

ट्यूब ब्लाउज देखने में काफी बोल्ड लुक देने का काम करते हैं। वहीं फैशन के बदलते दौर में आजकल स्टाइलिश और मॉडर्न दिखने के लिए इस तरह के डिजाइनर ब्लाउज को पहना जा सकता है। इसमें आप चाहें तो केवल एक साइड शोल्डर में बड़े से आकार का फूल लगा सकती हैं।

अगर आपको ऑफ शोल्डर ब्लाउज की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: House Of Misu, mysore saree udyog

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP