Backless Blouse Designs: आपकी अलमारी में जरूर होने चाहिए ये 5 तरह के बैकलेस ब्लाउज, मिलेगा साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक

स्टाइलिश लुक पाने के लिए साड़ी के पैटर्न से मैच करता हुआ ब्लाउज ही आपको पहनना चाहिए। इसके कई डिजाइंस आपको रेडीमेड भी मार्केट में मिल जाएंगे।

backless blouse designs with saree

साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। इसमें आपको कई सारे डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। साड़ी को स्टाइलिश बनाने के लिए सही तरीके के ब्लाउज को साथ में स्टाइल किया जाना बेहद जरूरी होता है। आजकल की बात करें तो डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है।

strap back design

बैकलेस में आपको कई तरह के फैंसी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइए देखते हैं साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देने के लिए बैकलेस ब्लाउज के कुछ खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन साड़ी लुक्स में जान डालने के आसान टिप्स-

डोरी डिजाइन ब्लाउज (Dori Design Blouse)

Dori Design Blouse ()

डोरी डिजाइन के ब्लाउज आप आजकल मार्केट में आपको रेडीमेड में भी देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के डोरी वाले ब्लाउज में स्टाइलिश लुक के लिए आप सिंपल गोल गला भी बनवा सकती हैं। नेकलाइन को फैंसी लुक देने के लिए आप पाइपिंग लेस भी लगवा सकती हैं। डोरी में आप हैवी और फैंसी डिजाइन की लटकन को भी ब्लाउज में लगवा सकती हैं। डोरी में आप बो डिजाइन भी बना सकती हैं।

back bow design

इसे भी पढ़ें:Saree Blouse Designs: मॉडर्न दिखने के लिए बेस्ट रहेंगे साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर वाले ये ब्लाउज डिजाइंस, देखें खूबसूरत तस्वीरें

लटकन बैकलेस ब्लाउज डिजाइन (Latkan Backless Blouse Design)

Latkan Backless Blouse Design

किसी शादी या पार्टी में जा रही हैं तो अक्सर हम हैवी वर्क वाली फैंसी साड़ियों को पहनना पसंद करते हैं। इसमें आपको मिरर वर्क से लेकर सीक्वेन डिजाइन में रेडीमेड ब्लाउज देखने को मिल जाएंगे। इसके लिए आप चाहें तो हैवी लटकन वाले ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसके लिए आपको डोरी लगवाने की जरूरत नहीं है। आप इसके लिए कोई पुरानी ज्वेलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं।

fancy back blouses

डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन (Deep V Neck Blouse )

Deep V Neck Blouse

बैकलेस में अगर आप कोई शेप में गले के डिजाइन को बनवाना चाहती हैं तो इस तरह से वी-शेप में नेक लाइन बनवा सकती हैं। देखने में इस तरह की नेक डिजाइन बेहद फैंसी लुक देने का काम करती हैं। चाहें तो इसमें आप डबल डोरी भी लगवा सकते हैं। डोरी को स्टाइलिश बनाने के लिए आप 2 अलग-अलग तरह की लटकन भी लगवा सकती हैं।

deep v neck back

ज्वेलरी ब्लाउज डिजाइन (Jewellery Back Blouse Design)

back fancy blouse

रीसायकल फैशन में विश्वास रखती हैं और अपनी पुस्तैनी ज्वेलरी को किसी तरह से मॉडर्न स्टाइल में कैरी करना चाहती हैं तो इसे आप ब्लाउज में लगवा सकती हैं। बैक डिजाइन का ब्लाउज अगर ज्यादा डीप हो गया है और इसे आप थोड़ा स्टाइलिश अवतार देना चाहती हैं तो इस तरह से बैक में ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें:V Neck Blouse: साड़ी के साथ खूब जचेंगे वी-नेक डिजाइन के ये ब्लाउज, देखें तस्वीरें

जिग-जैग डिजाइन ब्लाउज (Zig Zag Blouse Back Design)

Zig Zag Blouse Back Design

ब्लाउज के लिए थोड़ा बोल्ड लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के ट्यूब ब्लाउज को पहन सकती हैं। इसमें आपको बैक के लिए बहुत खूबसूरत शू लेसेस जैसा जिग-जैग डिजाइन देखने को मिल जाएगा। आप चाहें तो ब्लाउज को सही फिटिंग देने के लिए ऑफ शोल्डर स्टाइल स्लीव्स भी बनवा सकती हैं।

zig zag blouse back

अगर आपको ब्लाउज की ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: shopify,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP