देश में 6 सितंबर, 2024 को ओणम के त्योहार की शुरुआत हो गई है जो कि 15 सितम्बर, 2024 तक चलेगा। वहीं इस खास मौके पर अगर आप न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये सिल्क ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की सिल्क ड्रेस ओणम फेस्टिवल पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस ड्रेस में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।
सिल्क कुर्ता
यह सिल्क कुर्ता ओणम के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आउटफिट सिल्क फैब्रिक में है और इस आउटफिट में आप खूबसूरत भी नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट 1,000 से 2,000 रुपये में मिल सकता है।
इस आउटफिट के कुंदन या पर्ल वर्क वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Ladies Suit Set Designs: सूट सेट की इन डिजाइंस में आप लगेंगी अपनी उम्र से 5 वर्ष कम
सिल्क अनारकली सूट
इस तरह का सिल्क अनारकली सूट भी आप ओणम के मौके पर पहन सकती हैं। यह सूट सिल्क फैब्रिक में है और इस तरह के सूट में आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस सिल्क अनारकली सूट को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी आप इस सूट को 2,000 रुपये में मिल जाएगा।
इस सूट के साथ झुमके साथ हो फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं।
सिल्क कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट
यह सिल्क कुर्ता पैंट और दुपट्टा सेट भी आप इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में गोटा वर्क किया हुआ है। और इस तरह की ड्रेस जहां ओणम के मौके पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। वहीं इस तरह की ड्रेस में आप स्टाइलिश नजर आएंगी। इस आउटफिट में जहां आप 1,500 से 2,000 रुपये में मिल जाएगा।
इस आउटफिट के साथ आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं साथ ही फुटवियर में आप हील्स या मोजरी पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Suit Fashion: वी नेकलाइन सूट के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-themomstore, nykaafashion
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों