Anarkali Suit Designs DIY:सेलिब्रिटी जैसा लुक पाने के लिए शादी में पहनें अनारकली सूट के ये डिजाइंस

शादी में अनारकली कुर्ता सेट पहनने के लिए सेलिब्रिटी लुक को फॉलो करना चाहती हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अनारकली सूट की डिजाइंस दिखाएंगे जिन्हें आप रीक्रिएट कर सकती हैं। 

latest designs of anarkali suits pic

अनारकली सूट्स का फैशन एवरग्रीन है, मगर इसमें रोज ही कोई नया ट्रेंड देखने को मिलता है। बाजार में आपको अनारकली सूट में इतनी सारी वेराइटी देखने को मिल जाएगी कि आपके लिए किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाएगा। अनारकली में आपको ट्रेडिशनल से लेकर इंडो-वेस्टर्न लुक तक मिल जाएगा। आप सेलिब्रिटीज के अनारकली लुक्स को भी रीक्रिएट करा सकती हैं।

आज हम आपको अनारकली सूट्स की कुछ ऐसी ही डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्हें आप वेडिंग के अवसर पर पहनने के लिए अपने लिए भी रीक्रिएट करा सकती हैं। अगर आपके पास पहले से कोई अनारकाली सूट रखा है और आप उसे ही फिर से डिजाइन करना चाहती हैं, तो आप ऐसा भी कर सकती हैं। हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ बहुत ही शानदार अनारकली सूट्स के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं।

heavy anarkali suit designs for wedding pic

नेट फैब्रिक अनारकली सूट

नेट फैब्रिक का ट्रेंड पुराना है और पहले इसकी साड़ी और अनारकली सूट काफी लोकप्रिय थे। आज भी कुछ महिलाओं के पास वॉर्डरोब में नेट के अनारकली सूट होंगे। आपको बता दें कि 90 के दशक में जब इस तरह के सूट पहनने का प्रचलन था तब इन पर गोटा और एंब्रॉयडरी के साथ ही जरी का काम देखा जाता था। अगर आपके पास ऐसे अनारकली सेटी हैं, तो आप इन्‍हें अपनी वॉर्डरोब से बाहर निकाले और दोबारा से रीक्रिएट करवाएं। आप इन पर खूबसूरत सी रेशम की एंब्रॉयडरी करवा सकती हैं या आप इन पर गोल्‍डन जरी और स्टोन वर्क करा सकती हैं। इसके अलावा आजकल चौड़े गोटा का फैशन है, तो आप वो भी इस तरह के अनारकली सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।

Wedding anarkali suits pic

गोटेदार अनारकली

चौड़े गोटे वाले अनारकली कुर्ते आजकल फिर से काफी ट्रेंड कर रहे हैं। फाइन कॉटन फैब्रिक के प्रिंटेड और नॉन प्रिंटेड गोटेदार अनारकली कुर्ते आपको बाजार में मिल जाएंगे। इसमें आपको एक नहीं बल्कि कई तरह की वेराइट देखने को मिल जाएगी। आप थोड़े और ज्‍यादा चौड़े, जैसा भी पसंद करती हों वैसा अपने कुर्ते की हेम लाइन पर लगवा सकती हैं। इसमें आपको सिंपल गोल्‍डन, सिल्वर और कॉपर कलर के गोटों के अलावा किरन वाले गोटे और एम्‍ब्रॉयडरी वाली गोटे भी मिल जाएंगे। आप सिंपल से बिना डिजाइन वाले अनारकली कुर्ते में भी अगर गोटा लगवा लेंगी, तो वेडिंग फंक्शन के लिए एक सेट तैयार हो जाएगा। इसके साथ आप डिजाइनर दुपट्टे कैरी कर सकती हैं, जो आपके सूट को कॉम्प्लीमेंट करते हुए होंगे।

fashion diy pics

चटापट्टी वर्क वाले अनारकली कुर्ते

चटापट्टी आर्ट लखनऊ की बहुत ही पुरानी और प्रसिद्ध आर्ट है, जिसे फैशन इंडस्ट्री ने खुले हाथों से अपनाया है। चटापट्टी का मतलब हुआ कई प्रकार के अलग-अलग फैब्रिक और वर्क का संगम। आपको बाजार में चटापट्टी वर्क वाले अनारकली सूट भी खूब मिल जाएंगे। संजय लीला भंसाली की चर्चित वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में इस तरह के सूट्स में सेलिब्रिटीज नजर आए हैं। यह सूट्स दिखने में हैवी होते हैं, मगर कैरी करने में यह बहुत ही ज्यादा लाइटवेट होते हैं। आप इन्‍हें रीक्रिएट करा सकती हैं और इसमें हैवी फैब्रिक्‍स भी एड ऑन करा सकती हैं। इसे आप लॉन्‍ग या शॉर्ट जैसा आप चाहें वैसा रख सकती हैं और इसके साथ अफगानी सल्‍वार या चूड़ीदार सलवार सबसे ज्‍यादा अच्‍छी लगती है।

fashion diy picture

शॉर्ट अनारकली सूट

शॉर्ट अनारकली का फैशन भी नया नहीं है। यह बहुत कम समय के लिए पहले भी ट्रेंड में रह चुका है और अब बहुत ही खूबसूरती से इसने कम बैक किया है। आप हैवी शॉर्ट अनारकली कुर्ती अपने लिए स्टिच करा सकती हैं और इस पर आप आरी जरदोजी वर्क या रेशम का वर्क करवा सकती हैं। ज्यादा हैवी लुक चाहिए है तो आप इसमें गोटा वर्क भी करा सकती हैं। इस तरह के अनारकली सूट के साथ आप यल्‍वार, शरारा, चूड़ीदार पैजामा आदि कुछ भी कैरी कर सकती हैं। एक हैवी दुपट्टे के साथ आप इस सेट को किसी की भी वेडिंग पार्टी में पहन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP